MCA Ke Baad PhD Kaise Kare: MCA एक कंप्यूटर कोर्स है, जिसे करने के बाद छात्र कंप्यूटर सम्बंधित क्षेत्र में नौकरी ढूँढना शुरू कर देते हैं। लेकिन कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जिन्हे टीचर बनना होता है या आगे भी पढाई करनी होती है। तो ऐसे छात्र Phd करने की सोचते हैं।
आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की MCA Ke Baad PhD Kaise Kare। इसके साथ ही, आप इस ब्लॉग में जानने वाले है की PhD क्या है, MCA के बाद PhD करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, MCA के बाद PhD करने के फायदे, MCA के बाद PhD करने के लिए एड्मिशन प्रोसेस क्या है, सैलरी, स्कोप, आदि। यदि आप भी MCA के बाद PhD करना चाहते है तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
PhD KYA HAI (What is PhD)
PhD का फुलफॉर्म ‘Doctor of philosophy’ होता है। पीएचडी एक हाइएस्ट रिसर्च की डिग्री है। पीएचडी करने के बाद हमें डॉक्टर की उपाधि मिलती है मतलब की हमारे नाम के आगे डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है। यह उस व्यक्तिओ को दी जाने वाली हाइएस्ट डिग्री है जिन्होंने अपनी पहले की डिग्रीओं में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया हो।
MCA KE BAAD PHD KAISE KARE | MCA के बाद PhD कैसे करे
- MCA के बाद PhD करने के लिए, MCA उसी सब्जेक्ट से करना चाहिए जिसमे आपको PhD करना हो।
- उसके बाद उस PhD कॉलेज का पता लगाए जहाँ PhD होता है।
- उसके बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए जानकारी इकट्ठा करे।
- कॉलेज के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के बाद ये पता लगाए की उस कॉलेज में आपका कोर्स पढ़ाया जाता है या नहीं।
- उसके बाद PhD करने के लिए NET, GATE, UGC NET जैसी प्रवेश परीक्षाओ को पास करे।
- अपना एक रिज्यूम बनाए और उसके अपनी पूरी जानकारी अच्छे से भरे।
- यदि हो सके तो अपने कॉलेज प्रोफेसर्स से शिफारिश पत्र प्राप्त करे जो आपके एड्मिशन में सहायता करेगी।
- कुछ कॉलेजो में आपका इंटरव्यू लिया जाता है उसके लिए खुद को तैयार करे।
- अपने कोर्स के बारे में एक रिसर्च तैयार करे।
- कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जो क्षात्रो को PhD करने के लिए वित्तीय समर्थन भी करते है उसके लिए आवेदन कर ले।
- यदि आपके पास ये सभी चीजे है तो आपको PhD में एड्मिशन मिल जायेगा।
MCA KE BAAD PHD KARNE KE LIYE QUALIFICATION | MCA के बाद PhD करने के लिए योग्यता
- आवेदक 10+2 साइंस विषय से पास होना चाहिए।
- आवेदक का पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
- आवेदक के पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 55 % अंक प्राप्त होना चाहिए।
- आवेदक का पोस्ट ग्रेजुएशन उसी विषय से किया हो जिससे उसको PhD करना है।
- आवेदक PhD में प्रवेश के लिए NET, UGC, NTA जैसी प्रवेश परीक्षाए पास होना चाहिए।
MCA KE BAAD PHD KARNE KE LIYE TOP COURSE | MCA के बाद PhD करने के लिए टॉप कोर्स
- PhD in Computer engineering
- PhD in Computer science
- PhD in Computer science and information technology
- PhD in engineering, computer and mathematical sciences
- Doctor of philosophy in computer system
- Doctorate of information technology
- PhD in software engineering
- PhD in data science and analytics
- PhD in Intelligence and Machine learning
- PhD in Human Computer Interaction
- PhD in cyber security
Top Colleges for Phd Course
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी पटना
- आईआईटी इंदौर
- आईआईटी खड़कपुर
- आईआईटी गांधीनगर
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी हैदराबाद
- आईआईटी गुवाहाटी
- आईआईटी रुड़की
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्टैटिक्स (आईएसआई ) कोलकाता
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (आईआईएससी ) बेंगलुरु
- टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर )मुंबई
- जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू ) दिल्ली
- बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ( बिट्स ) पिलानी
- अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई
MCA KE BAAD PHD KARNE KE FAYDE | MCA के बाद PhD करने के फायदे
- PhD करने के बाद अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते है।
- PhD करने के बाद आपको नई-नई तकनीकों का ज्ञान मिलता है।
- PhD करने के बाद आप ज्ञान को देश-विदेश में भी पढ़ाने का अवसर मिलता मिलता है।
- PhD करने के बाद अपने सब्जेक्ट से सम्बंधित नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
- PhD करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर काम कर सकते है।
- PhD करने के बाद आप रिसर्च के क्षेत्र में काम कर सकते है।
- PhD करने के बाद अपने छेत्र के विशेषज्ञों से संपर्क बना सकते है।
- PhD करने के बाद आपको हाइ पेइंग सैलरी वाली नौकरी मिलती है।
MCA के बाद PhD करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं (Entrance Exam For Phd)
MCA के बाद PhD करने के लिए एड्मिशन प्रोसेस (Admission Process For Phd)
- MCA के बाद PhD करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी कॉलेज का पता लगाए।
- उसके बाद उस कॉलेज में एड्मिशन से सम्बंधित जानकारी इकट्ठा करे।
- पूरी जानकारी मिलने के बाद उस कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टेशन कर ले।
- रजिस्टेशन करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- उसके बाद अपने कोर्स को चुने।
- उसके बाद कॉलेज में एड्मिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओ को पास करे।
- अब सभी दस्तावेजों की पुस्टि करवा ले, और आवेदन फॉर्म भर दे।
- दस्तावेजों की पुस्टि होने के बाद आपका एड्मिशन को जाता है।
PHD KARNE KE BAAD SCOPE KYA HAI | PhD करने के बाद कॅरियर स्कोप
- रिसर्च पोज़िशन्स
- अकादमिक क्षेत्र
- गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर
- कंसल्टिंग एंड एडवर्टाइजिंग
- इंडस्ट्री जगत
- अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर विकल्प
PhD करने के बाद सैलरी (Salary After Phd)
PhD करने के बाद 6 लाख से 50 लाख प्रतिवर्ष तक की सैलरी मिलती है। ये सैलरी आपके पद और अनुभव के हिसाब से मिलती है, आपके पास जितना अनुभव होगा उतनी ही ज्यादा सैलरी मिलती है। निचे हमने कुछ जॉब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी के बारे में बताया है:
जॉब प्रोफाइल्स | सैलरी (प्रतिवर्ष में ) |
असिस्टेंट प्रोफेसर | 6 से 12 लाख |
आईटी कंसल्टेंट | 8 से 30 लाख |
डाटा साइंटिस्ट/मशीन लर्निंग साइंटिस्ट | 8 से 34 लाख |
रिसर्च साइंटिस्ट | 10 से 20 लाख |
सॉफ्टवेयर डेवलपर मैनेजर | 10 से 45 लाख |
सीईओ | 20 से 50 |
Conclusion
आज के इस ब्लॉग में हमने आपको MCA Ke Baad PhD Kaise Kare से जुडी सभी जानकारी दी है। हमने आपको बताया की आप MCA के बाद PhD कैसे करे, PhD करने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए जिससे आप PhD कर सकते है। हमने आपको PhD करने के बाद मिलने वाले फायदों के बारे में बताया है। PhD करने के बाद आप हाइ पेइंग सैलरी वाली जॉब पाते है, आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में काम कर सकते है। आशा करते है की आपको सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे।
FAQs
MCA के बाद PhD कितने साल का होता है?
MCA के बाद PhD 3 से 5 साल का होता है।
PhD के एक साल की फीस कितनी होती है?
PhD के फीस के लिए 15000 से 30000 प्रतिवर्ष तक को सकती है।
PhD करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
PhD करने के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
PhD में सैलरी कितनी होती है?
PhD में शुरुआती सैलरी 6 से 50 लाख प्रतिवर्ष तक होती है।
भारत की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?
भारत में अभी तक PhD को ही सर्वोत्तम डिग्री मानी जाती है।
PhD में कितने सेमेस्टर होते है?
PhD में 8 सेमेस्टर होते है।
PhD का फुल फॉर्म क्या होता है?
PhD का फुलफॉर्म (Doctor of philosophy) होता है।
बिना एंट्रेंस एग्जाम के PhD कैसे करें?
बिना एंट्रेंस एग्जाम के एनआईटी और आईआईटी जैसे कई तकनिकी संस्थान यूसीजी नेट परीक्षा के एक कट-ऑफ़ से ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को PhD में एड्मिशन का अवसर देती है।
भारत में PhD करने के लिए कौन सा राज्य सबसे अच्छा है?
भारत में PhD करने के लिए राजस्थान सबसे अच्छा राज्य माना जाता है।