ITI SCHOLARSHIP FORM KAISE BHARE : जानिए कैसे भरें फॉर्म

ITI Scholarship Form Kaise Bhare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सभी छात्र आईटीआई की फीस नहीं भर सकते हैं, इसलिए उन छात्रों के लिए स्कालरशिप की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन कई छात्रों को यह नहीं पता होता की ITI Scholarship Form Kaise Bhare

बता दें, सभी राज्यों के स्कालरशिप पैटर्न अलग होते है। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको उत्तर प्रदेश की ITI Scholarship Form Kaise Bhare इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

इस ब्लॉग में हम आपको आईटीआई स्कालरशिप से सम्बंधित सभी प्रश्नो के जवाब देने वाली हैं। इस ब्लॉग के अंत तक आपके सभी प्रश्न दूर हो जायेंगे।

ITI SCHOLARSHIP FORM KAISE BHARE

ITI के सभी छात्रों को जिन्हे स्कालरशिप प्राप्त करनी है उन्हें सब से पहले फॉर्म भरना होता है। यह स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 2 – 3 महीनो का वक़्त दिया जाता है। आपको फॉर्म पहले ही भर लेना चाहिए आखरी तारिक तक इंतज़ार नहीं करना चाहिए क्योकि यदि आपसे फॉर्म भरते वक़्त कोई गलती हो गई तो उसे आप चेक करके ठीक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश 2024 ITI छात्रवृत्ति का आवेदन 1 July 2024 को खुला था और 31 दिसंबर 2024 को आवेदन भरने का आखरी दिन है। हर वर्ष फॉर्म इसी समय के आसपास खुलता है। तो जीन छात्रों को स्कॉलरशिप प्राप्त करनी है उन्हें उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहना चाहिए।

ITI SCHOLARSHIP FORM KAISE BHARE | आईटीआई स्कालरशिप फॉर्म भरने के स्टेप्स

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य के शाश्कीय स्कालरशिप पोर्टल पर जाना है – https://scholarship.up.gov.in/
  • पोर्टल के होम पेज के मेन्यू में आपको स्टूडेंट टैब देखने मिलेगा। वहां आपको रजिस्ट्रेशन ,फ्रेश लॉगिन और रिन्यूअल लॉगिन करके तीन विकल्प मिलेंगी।
  • जिन छात्रों ने अभी नया एडमिशन लिया है उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपको अपने कल्याण विभाग के अनुसार फॉर्म को चुनना है।
  • अपने कल्याण विभाग के हिसाब से उन दिए गए विकल्पों में से Postmatric Other Than Intermediate (Fresher) का विकल्प चुनना है।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। अब आपको अपना आईडी पासवर्ड डालना होगा फिर आपको एक OTP आएगा।
  • OTP डालने के बाद आपको आगे बढ़ना है , अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पूर्व संवीक्षा देखने मिल जाएगा।
  • आपको अपना फॉर्म प्रिंट कर लेना है और फिरसे होम पेज पर आना है।
  • अब स्टूडेंट टैब से फ्रेश लॉगिन करना है।
  • फ्रेश लॉगिन से Postmatric Other Than Inter Student Login का विकल्प चुनना है।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लिखकर सबमिट करना है।
  • अब आपका फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म की सभी जरुरी जानकारियों को भरना होता है।
  • आखरी में फॉर्म फिर से जांच करने के बाद सबमिट बटन दबाना होता है।
  • सबमिट करने के बाद प्रिंट करे और वह अपने कॉलेज में ले जाकर जमा करे।

ITI Scholarship Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना जरुरी है।

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • दसवीं और आठवीं का अंकपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • ITI की फीस रशीद
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अधिवास प्रमाण पत्र

ITI SCHOLARSHIP KITNA AATA HAI | आईटीआई स्कालरशिप कितना आता है?

ITI Scholarship Form Kaise Bhare यह जानने के बाद छात्रों के मन में सवाल आता है की आईटीआई स्कालरशिप कितना आता है। तो बता दें, आईटीआई स्कालरशिप छात्र के आय प्रमाणपत्र के आधार पर मिलता है। यदि आपकी वार्षिक आमदनी 2 लाख से ज्यादा है, तो आपको स्कालरशिप नहीं मिलेगा।

CasteGovernment ITI CollegesPrivate ITI Colleges
General2500-30008000-11000
OBC2500-300011000-13000
SC3200-350015000-18000
ST3200-350015000-18000

ITI SCHOLARSHIP STATUS KAISE CHECK KARE | आईटीआई स्कालरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें

जो छात्र अपना स्कालरशिप फॉर्म भर चुके हैं, वह अपने स्कालरशिप की स्तिथि पता कर सकते। अपने स्कालरशिप का स्टेटस पता करना जरुरी होता है क्योंकि अगर आपके फॉर्म में कोई करेक्शन होगा तो उसे ठीक किया जा सके। यदि ऐसा नहीं किया गया तो आपका स्कालरशिप अस्वीकार हो जायेगा। अपना स्कालरशिप स्टेटस पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स के फॉलो कीजिये।

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य के शाश्कीय स्कालरशिप पोर्टल पर जाना है – https://scholarship.up.gov.in/
  • पोर्टल के होम पेज के मेन्यू में आपको स्टेटस टैब देखने मिलेगा।
  • वहां आपको बहुत सारे वर्ष देखने मिलेंगे। अगर आपने सितम्बर – दिसंबर में फॉर्म भरा है तो आपको Application Status 2024 – 2025 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तिथि और कैप्चा कोड डाल कर सर्च करना है।
  • अब आपको आपका Scholarship Status चेक करने मिल जाएगा।

ITI SCHOLARSHIP RENEWAL KAISE KARE | आईटीआई स्कालरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें

ITI स्कालरशिप नवीनीकरण और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगभग एक सामान है। जो छात्र पहले से एक बार स्कालरशिप ले चुके है उन्हें अपना स्कालरशिप फॉर्म नवीनीकरण करना होता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये।

  • नवीनीकरण के लिए आपको उत्तर प्रदेश राज्य के शाश्कीय स्कालरशिप पोर्टल पर जाना होता है – https://scholarship.up.gov.in/
  • पोर्टल के होम पेज के मेन्यू में आपको स्टूडेंट टैब देखने मिलेगा। वहां आपको रजिस्ट्रेशन ,फ्रेश लॉगिन और रिन्यूअल लॉगिन करके तीन विकल्प मिलेंगी।
  • अब यहाँ आपको रिन्यूअल करना है इसलिए रिन्यूअल लॉगिन पर क्लिक करे फिर Postmatric Other Than Inter Student Login का विकल्प चुनिए।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तिथि, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • आपका फॉर्म अब खुल जाएगा। आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही देनी है जैसे आपने फ्रेश लॉगिन के वक़्त दी थी।
  • आखरी में आपको जांच कर प्रिंट करने का स्टेप होगा उसे पूरा करने के बाद फॉर्म लॉक कर दिजिये उसके बाद वह फॉर्म अपने कॉलेज में सबमिट कर दिजिये।

ITI Scholarship 2024 Dates & Deadlines

उत्तरप्रदेश आईटीआई स्कालरशिप 2024 के शुरू होने की बात करें तो वह सितम्बर महीने में होगा, और लगभग दिसंबर महीने तक लास्ट डेट रहेगा। इसलिए जिन छात्रों को यह स्कालरशिप चाहिए उन्हें उत्तरप्रदेश स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहना चाहिए।

FAQs

UP ITI स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन की आखरी तिथि कब है?

UP ITI स्कालरशिप का रजिस्ट्रेशन 31st December 2023 को आखरी दिन था।

UP ITI स्कालरशिप की धनराशि का अन्तरण कब होगा ?

UP ITI स्कालरशिप की धनराशि का अन्तरण 15 March 2024 तक सिदाछात्र द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में हो जाएंगे।

UP ITI स्कालरशिप स्तिथि का कैसे पता करे ?

उत्तर प्रदेश राज्य के शाश्कीय स्कालरशिप पोर्टल के होम पेज के मेन्यू मै आपको स्टेटस टैब देखने मिलेगा। वह आपको बहुत सारे वर्ष देखने मिलेंगे। अगर आपने सितम्बर – दिसंबर मै फॉर्म भरे हो तो आपको Application Status 2023 – 2024 पर क्लिक करना होगा।

UP ITI का स्कालरशिप कितना आता है ?

UP ITI का स्कालरशिप 2500 से लेकर 1800 तक आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles