ITI KYA HOTA HAI IN HINDI: आजकल हर कोई पढाई करके जल्दी से जल्दी कमाना शुरू करना चाहता है। जिसकी वजह से अभ्यार्थी छोटे कोर्स करने की सोचते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में सबसे पहले आईटीआई का नाम आता है।
आईटीआई टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही कोर्स कराता है। इसके साथ ही आईटीआई कोर्स अभ्यार्थी 10TH परीक्षा उत्तीर्ण होने के तुरंत बाद ही कर सकते हैं। लेकिन बिना विस्तृत जानकारी के कोई भी कोर्स नहीं चुन लेना चाहिए।
इस ब्लॉग में हम ITI KYA HOTA HAI IN HINDI, कोर्स का फुल फॉर्म, उद्देश्य, फायदे, प्रकार, पात्रता, अवधि, फीस, एडमिशन के लिए दस्तावेज, अड्मिशन कैसे लें, ट्रेड कैसे चुने, और इस कोर्स के बाद नौकरी कौन सी मिल सकती है, जैसे प्रश्नो का उत्तर देंगे। इस ब्लॉग के अंत तक आईटीआई कोर्स को लेकर आपके सभी प्रश्न दूर हो जायेंगे।
Table of Contents
ITI KA FULL FORM IN HINDI
हिंदी में आईटीआई का फुल फॉर्म ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान‘ है, जिसे अंग्रेजी में Industrial Training Institute भी कहा जाता है।
Overview
कोर्स का नाम | ITI |
कोर्स का प्रकार | Diploma (Certificate) |
अवधि | 6 महीने से 2 वर्ष तक |
फीस | 1000 से 50000 |
सैलेरी | 10000-100000 |
ITI KYA HOTA HAI IN HINDI | आईटीआई क्या होता है ?
आईटीआई एक व्यावसायिक प्रशिक्षण संसथान है, जिसमे छात्रों को अलग-अलग ट्रेड्स (Courses) की मदद से औद्योगिक फील्ड के बारे में शिक्षा दी जाती है। आईटीआई इन कोर्स के जरिये छात्रों को अच्छे कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिससे उन्हें रोजगार ढूंढ़ने में मदत हो।
आईटीआई की शुरआत 1973 में Directorate General of Employment and Training (DGET) ने Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, और संघ सरकार के तहत हुआ था। जिमसे लगभग 130 अलग-अलग प्रशिक्षण कोर्सेज हैं।
आईटीआई कोर्स का प्रशिक्षण ख़त्म होने के बाद छात्रों को All India Trade Test (AITT) देना पड़ता है, जिसमे उत्तीर्ण होने पर National Trade Certificate (NTC) मिल जाता है।
आईटीआई का उद्देश्य क्या है?
आईटीआई का मुख्य उद्देश्य युआओं में कौशल का बढ़ावा देना है, जिससे वह औद्योगिक फील्ड में काम करने के लिए तैयार हो जाएँ। इसके लिए छात्रों को अलग-अलग ट्रेड के जरिये थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र सरकारी और निजी दोनों ही फील्ड में काम कर सकते हैं।
ITI KARNE KE FAYDE | आईटीआई करने के क्या फायदे हैं?
आपने ITI KYA HOTA HAI IN HINDI तो जान, आईये अब जानते हैं ITI KARNE KE FAYDE जो कुछ इस प्रकार हैं:
- आईटीआई कोर्स कम समय में किया जा सकता है।
- आईटीआई कोर्स 8th और 10th पास करने पर भी किया जा सकता है।
- आईटीआई कोर्स से जल्द से जल्द डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है।
- आईटीआई कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में लगभग न के बराबर होती है।
- आईटीआई कोर्स के जरिये कम पैसे में उच्चतम महत्व वाला कौशल सीखा जा सकता है।
- आईटीआई करने के तुरंत बाद ही नौकरी मिल सकती है।
ITI ELIGIBILITY CRITERIA | आईटीआई करने के लिए पात्रता मानदंड
- अभ्यार्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 10th परीक्षा में 35% से ऊपर होना चाहिए।
- 12th के बाद आईटीआई करने के लिए विज्ञानं और गणित विषय से उत्तीर्ण होना जरुरी है।
- एडमिशन के समय अभ्यार्थी की आयु 14 से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
ITI COURSE KITNE SAAL KA HOTA HAI | आईटीआई कोर्स की अवधि
ITI KYA HOTA HAI IN HINDI जानने के बाद अब आईटीआई कोर्स की अवधि की बात करें तो, आईटीआई कोर्स करने के लिए लगने वाला समय ट्रेड के आधार पर भिन्न हो सकता है। आम तौर पर यह 6 महीने से 2 वर्ष तक का होता है।
ITI COURSE KI FEES KITNI HAI | आईटीआई की फीस कितनी है?
ITI KYA HOTA HAI IN HINDI कोर्स की फीस ट्रेड (course) के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। आम तौर पर यह,
सरकारी कॉलेज: 1000 से 10000 प्रति वर्ष
निजी कॉलेज: 5000 से 50000 प्रति वर्ष
ITI ME ADMISSION KE LIYE DOCUMENT | आईटीआई में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मार्कशीट(Class 10th या 12th)
- Passing सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाणपत्र
- जाती प्रमाणपत्र (if applicable)
- निवास प्रमाणपत्र (if applicable)
- प्रवास प्रमाणपत्र (if applicable)
- पहचान प्रमाण
ITI COLLEGE ME ADMISSION KAISE LE | ITI KYA HOTA HAI IN HINDI
हर साल जुलाई या अगस्त के महीने से आईटीआई में एडमिशन शुरू हो जाते हैं। सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए ज्यादातर एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है , वहीँ निजी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है। इसके साथ ही, कुछ आईटीआई सरकारी और निजी कॉलेज में मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। आईटीआई में एडमिशन कराने के लिए आप किसी भी आईटीआई कॉलेज में जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: COPA COURSE क्यों है एक अच्छा आईटीआई ट्रेड
TYPE OF ITI COLLEGES | आईटीआई कॉलेज के प्रकार
आईटीआई कॉलेज दो प्रकार के होते हैं:
NCVT (National Council for Vocational Training): NCVT भारत के व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए न्यूनतम संचालन मानदंड निर्धारित करता है। यह राष्ट्रिय स्तर पर काम करता है। पुरे भारत में कुल 15024 SCVT आईटीआई हैं।
SCVT (State Council for Vocational Training): SCVT राज्य स्तर पर काम करता है। हर एक राज्य में कुछ चुनिंदा SCVT आईटीआई होते हैं।
पहले NCVT आईटीआई की मान्यता ज्यादा होती थी, लेकिन अब SCVT और NCVT दोनों ही आईटीआई की मान्यता सामान है।
TOP 10 ITI COLLEGES OF INDIA | भारत के टॉप 10 आईटीआई कॉलेज
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, त्रिची, तमिलनाडु
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, मांडवी, गुजरात
- अटल बिहारी वाजपेयी गोवत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, शिमला
- भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सोनीपत
- PKG कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सोनीपत
- महिंदीनपुर थिराना इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पानीपत
- रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई
- जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जहांगीराबाद बाराबंकी
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, कानपूर
- महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
आईटीआई ट्रेड के प्रकार | ITI KYA HOTA HAI IN HINDI
आईटीआई ट्रेड दो प्रकार के होते हैं: इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग:
इंजीनियरिंग ट्रेड: आईटीआई के इंजीनियरिंग ट्रेड में ज्यादातर टेक्नीकल्स कोर्स शामिल होते हैं। इन कोर्स में छात्रों को टेक्निकल स्किल्स सिखाये जाते हैं। इसमें खासकर गणित, विज्ञान और अन्य टेक्निकल विषयों को पढ़ाया जाता है।
गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड: आईटीआई के गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड में ज्यादातर नॉन टेक्नीकल्स कोर्स शामिल होते हैं। इन कोर्स में छात्रों को नॉन-टेक्निकल स्किल्स सिखाये जाते हैं, जिनमे सॉफ्ट स्किल्स, भाषा और अन्य नॉन टेक्निकल स्किल्स शामिल हैं।
आईटीआई में ट्रेड कैसे चुने?
आईटीआई में ट्रेड चुनने के लिए आपको पहला यह देखना होगा की आपको किस फील्ड में रूचि है। मान लीजिये, आपको मशीनों के बारे में जानने में रूचि है और आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं। तब आपको ITI MACHINIST COURSE चुनना चाहिए जिसमे आपको मशीन से सम्बंधित कौशल सिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें: 10TH KE BAAD ITI COURSE सबसे अच्छे कोर्स कौन से हैं?
TOP 15 ITI TRADES | टॉप 15 आईटीआई के ट्रेड
ट्रेड का नाम | अवधि |
Fitter | 2 वर्ष |
Turner | 2 वर्ष |
Machinist | 2 वर्ष |
Electrician | 2 वर्ष |
Electronics Mechanic | 2 वर्ष |
Welder | 1 वर्ष |
Plumber | 1 वर्ष |
Carpenter | 1 वर्ष |
Painter | 1 वर्ष |
Draughtsman | 2 वर्ष |
Computer Operator and Programming Assistant (COPA) | 1 वर्ष |
Mechanic Motor Vehicle | 2 वर्ष |
Refrigeration and Air Conditioning Mechanic | 2 वर्ष |
Sheet Metal Worker | 1 वर्ष |
Information Technology and Electronic System Maintenance | 2 वर्ष |
ITI KA SYLLABUS KYA HAI
आईटीआई का सिलेबस ट्रेड और स्टेट के आधार पर अलग हो सकता है। जैसे, आईटीआई बिहार का सिलेबस बाकि आईटीआई से अलग होता है। सामान्यतः आईटीआई के सभी ट्रेड का सिलेबस पैटर्न कुछ इस प्रकार है:
- ट्रेड थ्योरी
- ट्रेड प्रैक्टिकल
ITI SE KYA BANTE HAI IN HINDI | आईटीआई करने से क्या बन सकते हैं?
आईटीआई करने बाद अभ्यार्थी सरकारी और निजी दोनों ही फील्ड में नौकरी कर सकते हैं। जैसे,
सरकारी क्षेत्र: आईटीआई करने के बाद सरकारी क्षेत्र में अभ्यार्थी इंडियन नेवी, इंडिया आर्मी, वायुसेना, बिजली विभाग, भारतीय पेट्रोलियम और परिवहन विभाग जैसे फील्ड की टेक्निकल नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
निजी क्षेत्र: आईटीआई करने के बाद निजी क्षेत्र में अभ्यार्थी कंप्यूटर इंजीनियर, मोटर मैकेनिक, फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर, प्लम्बर, मशीन फिटर और इलेक्ट्रीशियन जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
इसके साथ ही आईटीआई करने के बाद अभ्यार्थी खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। जैसे, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से पढ़ाई करने के बाद अभ्यार्थी खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है। वह अलग-अलग कम्पनियों से लाइटिंग, और वायरिंग कॉन्ट्रैक ले सकता है।
आईटीआई करने के बाद सैलेरी कितनी मिलती है?
आईटीआई करने के बाद अभ्यार्थी की सैलेरी उसकी जॉब पोजीशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। आम तौर पर शुरुआती सैलेरी 15000 से 30000 प्रति माह तक हो सकती है। जो आपके एक्सपीरियंस और स्किल्स के बढ़ने पर बढ़ती रहती है।
आईटीआई के बाद क्या पढ़ें?
आईटीआई करने के बाद छात्र अपने फील्ड के आधार पर डिप्लोमा कर सकते हैं। निचे कुछ कोर्स हैं जो आप आईटीआई के बाद कर सकते हैं।
- Diploma in Mechanical Engineering
- Diploma in Electrical Engineering
- Diploma in Electronics and Communication Engineering
- Diploma in Computer Science and Engineering
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Automobile Engineering
- Diploma in Chemical Engineering
- Diploma in Textile Engineering
- Diploma in Leather Technology
- Diploma in Mining Engineering
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Pharmacy
- Diploma in Fashion Designing
- Diploma in Interior Designing
- Diploma in Library Science
- Diploma in Physical Education
- Diploma in Journalism and Mass Communication
- Diploma in Travel and Tourism Management
- Diploma in Medical Laboratory Technology
- Diploma in Radiology Technology
FAQs
आईटीआई कौन सी पढ़ाई होती है?
आईटीआई में फीटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, प्लम्बर, वेल्डर, टर्नर, कारपेंटर, और पेंटर जैसी पढाई कराई जाती है।
ITI कितने साल का है?
ITI 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकता है।
क्या लड़कियां आईटीआई कर सकती है?
हाँ, लड़कियां भी आईटीआई कर सकती है।
सरकारी और प्राइवेट आईटीआई में क्या अंतर है?
सरकारी आईटीआई में फीस प्राइवेट आईटीआई की मुकाबले कम होती है।
10वीं फेल आईटीआई कर सकते हैं क्या?
हाँ, लेकिन सिर्फ 8th पास वाले ही कोर्सेज किये जा सकतें है।
निष्कर्ष
आसा है, आपको ITI KYA HOTA HAI IN HINDI की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। इसके साथ ही आपके सभी प्रश्न भी दूर हो गए होंगे। अब आपको यह भी पता चल गया होगा की आपको आईटीआई कहा से करनी है, कौन सी आईटीआई ट्रेड लेना है। अगर आपको अभी भी कुछ डाउट हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, जल्द से जल्द उत्तर दिया जायेगा।