ITI Ke Baad Engineering Kaise Kare: आईटीआई जिसे ‘औद्योगिक शैक्षिणिक संसथान’ भी कहा जाता है, एक ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो अलग-अलग ट्रेड्स के माध्यम से छात्रों को टेक्निकल और नॉन टेक्निकल क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार करता है।
आईटीआई करने के बाद छात्र नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन कुछ छात्र आईटीआई करने के बाद भी आगे की पढाई कर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
आज की इस ब्लॉग में हम आपको ITI Ke Baad Engineering Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताएँगे। इस ब्लॉग में आप जानेंगे की क्या ITI Ke Baad Btech Kar Sakte Hain, बीटेक क्या है, ITI ke Baad B Tech Kaise Kare, आईटीआई के साथ 12th कैसे करें। इसके साथ ही, हम बताएँगे की इंजीनियरिंग के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, और इंजीनियर के कितने प्रकार होते हैं। पूरी जानकारी सही से जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना बहुत जरुरी है।
Table of Contents
BTECH KYA HAI | बीटेक क्या है
B.tech जिसे ‘बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ भी कहा जाता है, एक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की स्नातक की डिग्री है। यह डिग्री सामान्य रूप से 4 वर्षों की होती है, जिसमे छात्रों को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित प्रैक्टिकल और थेओरिटिकल ज्ञान दिया जाता है।
KYA ITI KE BAAD BTECH KAR SAKTE HAI | क्या आईटीआई के बाद बीटेक कर सकते है
जी हाँ, आईटीआई के बाद बी.टेक किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए छात्र को पहले डिप्लोमा करना होगा या JEE प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। JEE की परीक्षा देने के लिए छात्र को आईटीआई के साथ 12th भी पास करना होगा जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं।
ITI KE BAAD ENGINEERING KAISE KARE | आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग कैसे करे
आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग करने के लिए मुख्य रूप से 2 विकल्प होता है, जिसके बारे में हमने आगे बताया है।
- सबसे पहले इंजीनियरिंग के जिस क्षेत्र में आपको इंजीनियरिंग करनी है उसे समझें और देखे की वह आपके आईटीआई ट्रेड से मिल रही है या नहीं।
- इसके बाद डिल्पोमा करने के लिए लैटरला एंट्री के माधयम से अप्लाई कर दें, जिससे छात्र को सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जाता है।
- डिप्लोमा होने के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से बीटेक की डिग्री के लिए एडमिशन लें।
- इसके बाद अगर छात्र आगे की पढाई करना चाहता है, तो वह एम्.टेक कर सकता है।
या
- आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग करने के लिए छात्र को आईटीआई के साथ NIOS (National Institute of Open Schooling) के माध्यम से 12th भी करना होगा।
- 12th और आईटीआई पास करने के बाद छात्र को JEE प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।
- JEE प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद छात्र अपने आईटीआई ट्रैड या रूचि के आधार पर इंजीनियरिंग के किसी भी क्षेत्र में बीटेक कर सकता है।
- बीटेक करने के बाद छात्र इंजीनियर की नौकरी के लिए तैयार हो जाता है।
ऊपर बताये गए इन दो तरीकों से छात्र आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग कर सकता है।
ITI KE BAAD BTECH KAISE KARE | आईटीआई के बाद बीटेक कैसे करे
- पहला विकल्प: आईटीआई के बाद बीटेक करने के लिए छात्र को NIOS के माध्यम से आईटीआई के साथ-साथ 12th करना होगा। 12th और आईटीआई में पास होने के बाद बीटेक करने के लिए छात्र को पहले JEE प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। JEE प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद छात्र मेरिट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन लेकर बीटेक कर सकता है। इस विकल्प में छात्र को आईटीआई के बाद बीटेक करने के लिए 4 वर्ष का समय लगता है।
- दूसरा विकल्प: आईटीआई के बाद बीटेक करने के लिए छात्र को सबसे पहले लेटरल एंट्री के माध्यम से एडमिशन लेकर डिप्लोमा करना होगा। लेटरल एंट्री से छात्र का सीधे डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष में एडमिशन कर दिया जाता है। डिप्लोमा पूरा होने के बाद छात्र बीटेक में लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे द्वितीय वर्ष में एडमिशन ले सकता है। इस विकल्प में आईटीआई के बाद बीटेक करने के लिए छात्र को 5 वर्षों का समय लगता है।
ITI KE BAAD BTECH KITNE SAAL KA HOTA HAI | आईटीआई के बाद बीटेक कितने साल का होता है
आईटीआई के बाद बीटेक 4 से 5 वर्ष का हो सकता है। यदि छात्र JEE प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद बीटेक करता है, तो उसे 4 वर्षों का समय लगता है। इसके आलावा यदि छात्र आईटीआई के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा कर फिर लेटरल एंट्री से बीटेक भी करता है, तो उसे बीटेक डिग्री ख़त्म करने तक कुल 5 वर्षों का समय लग जाता है।
ITI KE SATH 12TH KAISE KARE | आईटीआई के साथ 12TH कैसे करे
आईटीआई के साथ 12th करने के लिए छात्र NIOS के जरिये से 12th की परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें या ऑफलाइन फॉर्म भर दें। ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी पात्रता मानदंडों को ध्यान से पढ़ ले। इसके साथ ही, NIOS से 12th करने पर आईटीआई छात्र अपने ट्रेड से सम्बंधित विषय चुन सकता है। इसके साथ ही, छात्र आईटीआई के साथ-साथ 12th परीक्षा के लिए प्राइवेट फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन इस विकल्प में छात्र को बहुत दिक्कत हो सकती है, क्योंकि छात्र को 12th में होने वाले सभी विषयों को पढ़ना होगा।
ENGINEERING KE LIYE YOGYATA | इंजीनियरिंग के लिए योग्यता
- उमीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th और 12th पास हुआ होना चाहिए।
- उम्मीदवरा का 12th के PCM (Physics+Chemistry+Maths) में 60% या उससे ज्यादा अंक होने चाहिए।
- उम्मीदवार लेटरल एंट्री के लिए डिप्लोमा मान्यता प्राप्त बोर्ड से किया होना चाहिए।
- उम्मीदवार बीटेक में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (JEE Mains और JEE Advance) में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 17 से 23 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
ENGINEER KITNE PRAKAR KE HOTE HAIN | इंजीनियरिंग कितने प्रकार के होते हैं
- रासायनिक इंजीनियर: दवाइयों, खाद्य पदार्थों, और रसायनो के उत्पादनो में आने वाली समस्याओं को हल करना, जैसे कामों के लिए रसायन इंजीनियर जिम्मेदार होता है।
- सिविल इंजीनियर: इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को डिज़ाइन करना, बनाना, एनालाइज करना और मेंटेनन्स करना, जैसे कामों के लिए सिविल इंजीनियर जिम्मेदार होता है।
- मैकेनिकल इंजीनियर: मैकेनिकल सिस्टम को डिज़ाइन करना, बनाना, मेन्टेन करना, एनालाइज करना, जैसे कामों के लिए मैकेनिकल इंजीनियर जिम्मेदार होता है।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम जैसे ट्रांसमिशन, जनरेशन को डिज़ाइन करना, बनाना और मैनेज करना जैसे काम के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जिम्मेदार होता है।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में हमने आपको ITI Ke Baad Engineering Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताया है। छात्रों को हमने 2 विकल्प की जानकारी दी है। पहले विकल्प में छात्रों को पहले डिप्लोमा करना होता है, उसके बाद ही वह बीटेक से इंजीनियरिंग कर सकते हैं। दूसरे विकल्प में छात्र को आईटीआई के साथ 12th करना होता है, जिसके बाद उन्हें JEE प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। जिसके बाद ही छात्र बीटेक से इंजीनियरिंग कर सकते हैं। आशा है, इस ब्लॉग को पढ़कर आपके सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे।
FAQs
क्या मैं आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग कर सकता हूं?
जी हाँ, आप आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
आईटीआई से बीटेक कर सकते हैं क्या?
हाँ, आईटीआई से आप बीटेक कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए पहले आपको डिप्लोमा करना होगा।
कौन सा सबसे अच्छा है, आईटीआई या बीटेक?
बीटेक, क्योंकि बीटेक में छात्रों को गहराई से प्रैक्टिकल और थ्योरी सिखाया व पढ़ाया जाता है।
आईटीआई के बाद डिप्लोमा कैसे करें?
आईटीआई के बाद डिप्लोमा, छात्र लेटरल एंट्री के माध्यम से कर सकते हैं, जिसमे उन्हें सीधे द्वितीय वर्ष में एडमिशन मिलता है।
बी टेक की आयु सीमा क्या है?
बी टेक करने के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष तक है।