ITI KARNE KE FAYDE : आईटीआई करने के 8 सबसे बड़े फायदे।

ITI KARNE KE FAYDE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI (Industrial Training Institute) कोर्स आजकल लोगों के बिच बहुत चर्चे में रहता है। मात्र 2 वर्ष के इस कोर्स में आपको अलग-अलग फील्ड में कैसे काम करना है सिखाया जाता है। लेकिन छोटा कोर्स होने की वजह से लोगो के मन में बहुत डाउट होते हैं, जैसे ITI KARNE KE FAYDE क्या हैं, ITI करने के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं।

आने वाले समय में ITI की मांग और भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि दिन-प्रतिदिन IT सेक्टर की नौकरिया बढ़ती जा रही हैं। साथ ही IT फील्ड में स्कोप भी बहुत अच्छा होता है।  

इस ब्लॉग में आज हम ITI Karne ke fayde , ITI me kya hota hai और यह भी बताएँगे की आपको IIT करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है। 

ITI KYA HOTA HAI | ITI KYA HAI

ITI जिसका फुल फॉर्म Industrial Training Institute (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) है एक सरकारी संस्थान है, जो हाई स्कूल पास करने वाले छात्रों को टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्सेज की ट्रेनिंग देता है। इसमें आप वेल्डर, प्मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, और फिटर जैसे ट्रेड्स लेकर पढाई कर सकते हैं। ITI में आपको प्रैक्टीकल ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे आपको आगे अपनी पसंद के बेसिस पर काम ढूंढने में आसानी होती है। ITI का कोर्स 6 महीने से लेकर 12 महीने तक का होता है। 

आईटीआई का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नौकरी के लिए तैयार करना है। इसे करने के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में तकनीकी काम कर सकते हैं या अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं। ITI का कोर्स 6 महीने से लेकर 12 महीने तक का होता है।

ITI KARNE KE FAYDE | आईटीआई करने के फायदे

  • ITI करने से आपको पहले ही बेसिक्स पता होते हैं, जिससे आगे चलकर आपको काम सिखने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। 
  • ITI करने से आप ढेरों प्राइवेट नौकरियों के लिए एलिजिबिल होते हैं। जैसे इलेक्ट्रीशियन और फिटर।  
  • ITI करने से आप बहुत से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सरकारी नौकरियों के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। 
  • ITI करने से आप रेलवे , भेल , NTPC , NHPC और DRDO जैसे संस्थानों में भी अपना करियर बना सकते हैं। 
  • ITI करने के बाद आप खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं।  
  • ITI का कोर्स कम समय में ख़त्म होने की वजह से आपके पास अपनी स्किल को और भी बेहतर करने लिए समय मिल जाता है। 
  • ITI के कुछ कोर्स में आपको 12TH के समान ही एक प्रमाणपत्र दिया जाता है, जिसका उपयोग आप कुछ जगहों पर 12TH पास मार्कशीट की जगह कर सकते हैं। 
  • ITI का कोर्स बाकि कोर्सेस के मुकाबले काफी कम पैसों में हो जाता है। 

ITI KARNE SE KYA HOTA HA | आईटीआई करने से क्या होता है

ITI करने से व्यक्ति को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल प्राप्त होते हैं, जो उसे विभिन्न उद्योगों में नौकरी पाने या अपना व्यवसाय शुरू करने में सक्षम बनाते हैं। ITI एक व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है जो छात्रों को उनके चुने हुए ट्रेड में विशेषज्ञता प्रदान करता है।

ITI के माध्यम से छात्र इलेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर, मैकेनिक, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, या अन्य तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित हो सकते हैं। इस प्रशिक्षण में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव पर भी जोर दिया जाता है, जिससे छात्रों को वास्तविक जीवन के कामकाज की समझ विकसित होती है।

ITI ME KYA KYA COURSE HOTA HAI | आईटीआई में क्या कोर्स होता है

ITI आप बहुत से कोर्स कर सकते हैं, लेकिन उनमे से कुछ महत्वपूर्ण कोर्स निचे दिए गए हैं। 

Electrician2 years
Fitter2 years
Turner2 years
Machinist2 years
Welder1 years
Computer Operator and Programming Assistant (COPA)1 year
Instrument Mechanic2 years
Electronics Mechanic2 years
Refrigeration and AC2 years
Draughtsman (Civil/Mechanical)2 years
Hair and Skin Care1 year
Food Production (general)1 year
Front Office Attendant1 year
Tool & Die Maker2 year
Wireman1 year

ITI FITTER COURSE : फीस, सिलेबस, और नौकरिया

ITI SE KYA BAN SAKTE HAI ( ITI KARNE KE FAYDE )

आपने ITI KARNE KE FAYDE तो जान लिया है। इसके साथ ही, ITI करने के बाद आप इंडियन आर्मी और इंडिया रेलवे के नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसमें आप कुछ विशेष नौकरियों के लिए भी एलिजिबल होंगे। आईटीआई करने के बाद आप जूनियर असिस्टेंट या हेल्पर का भी काम कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने फील्ड के हिसाब से अलग-अलग नौकरियां कर सकते है। और इस कोर्स को करने के बाद आप खुदका काम भी शुरू कर सकते हैं।   

कुछ फ़ील्ड्स जिसमे आपको IIT करने के बाद नौकरी मिल सकती है: 

  • इंडिया आर्मी
  • इंडिया नेवी
  • पर्सनल असिस्टेंट 
  • मैकेनिक 
  • CRPF
  • NTPC
  • पेट्रोलियम 
  • इलेक्ट्रीशियन 
  • टेलीकम्यूनिकेशन

आईटीआई के लिए पात्रता

  • आईटीआई करने लिए आपको कम से कम 8th पास होना पड़ता है। कुछ कोर्स लिए आपको 10th पास की भी जरुरत होती है। 
  • कुछ स्पेशल कोर्सेज को आप 12th पास होने के बाद ही कर सकते हैं।  
  • इसके साथ ही, आईटीआई करने के लिए आपकी उम्र 14 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।  

IIT करने के बाद आपको कितनी सैलेरी वाली नौकरी मिल सकती है?

IIT करने के बाद आपकी सैलेरी आपके जॉब पोजीशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। लेकिन, आप मान कर चल सकते हैं की कम से कम आपको 15000 की सैलेरी मिल सकती है। और आगे आप अगर थोड़ी मेहनत करते हैं तो आपकी यही सैलेरी लाखों में हो सकती है। 

ITI में ट्रेड कैसे चुने?

ITI में ट्रेड चुनने के लिए सबसे पहले यह देखना चाहिए की आपको किस फील्ड में रूचि है। अगर आप अपनी रूचि वाले फील्ड को छोड़कर किसी दूसरे फील्ड के ट्रेड को चुनते हैं तो आपको आगे परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की सभी ट्रेड हर इंस्टिट्यूट में उपलब्ध नहीं होते हैं। इसलिए इंस्टिट्यूट चुनने से पहले पता कर लें की आपको जिस ट्रेड में रूचि है वह उपलब्ध है या नहीं।   

आईटीआई करने के बाद आगे क्या करें?

आईटीआई करने के बाद आप आगे नौकरी कर सकते हैं या अगर आपको पढाई करनी है तो आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं। यदि आप पॉलिटेक्निक कर लेते हैं तो आप आईटीआई के बाद BTECH और MTECH से इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास बहुत-सी नौकरियों का ऑप्शन होगा।  

Conclusion

आशा है, Vidyasanchaar के इस ब्लॉग को पढ़कर आपको आईटीआई के फायदों के बारे में पता चल गया होगा। अब आप अपनी रूचि और स्कोप के आधार पर आईटीआई का ट्रेड चुनकर कोर्स कर सकते हैं। यदि आपको फिर भी कोई प्रश्न हो तो आप हमें व्हाट्सप्प पर मैसेज कर या कमेंट कर पूछ सकते हैं। 

FAQs

क्या हम 12th के बाद आईटीआई कर सकते हैं?

हाँ, आप 12th के बाद भी आईटीआई कर सकते हैं।

ITI करने के बाद क्या करें?

ITI करने के बाद आप पॉलिटेक्निक कर सकते हैं।  

आईटीआई का मतलब क्या होता है?

आईटीआई का मतलब Industrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) है। 

आईटीआई करने से क्या बनते हैं?

आईटीआई करने से आप आर्मी अफसर, नेवी अफसर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, फिटर और प्लम्बर बन सकते हैं। 

ITI कितने साल का है?

आईटीआई के कोर्स की 6 महीने से 2 साल तक होती है।

सबसे अच्छा ITI कौन सा है?

इलेक्ट्रिशियन, फिटर और मैकेनिक को आईटीआई के सबसे अच्छे कोर्स माने जाते है।

10वीं फेल आईटीआई कर सकते हैं क्या?

हां, 10वीं फेल छात्र आईटीआई के कुछ ट्रेड्स (जैसे वेल्डर, प्लंबर, आदि) कर सकते हैं। लेकिन कुछ कोर्स के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।

आईटीआई में कितने परसेंट चाहिए?

आईटीआई करने के लिए 40% से 50% होना चाहिए

  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles