IAS की तैयारी शुरू करने वाले हर एक अभ्यार्थी के मन में यह सवाल जरूर आता है की ‘IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI‘. IAS बनने के लिए UPSC CSE की परीक्षा देनी होती है, जो की भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसकी वजह से उम्मीदवार में बहुत से प्रश्न होते हैं।
तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको IAS KYA HOTA HAI, IAS BANNE KE LIYE KYA KARE, IAS BANNE KE LIYE YOGYATA, IAS बनने के लिए किस सब्जेक्ट को चुने जैसे कई प्रश्नो के उत्तर देने वाले हैं। इस ब्लॉग के अंत तक आपको आईएएस की तैयारी को लेकर सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे।
Table of Contents
IAS KA FULL FORM KYA HAI | आईएएस का फुल फॉर्म क्या है
IAS का फुल फॉर्म ‘Indian Administrative Service’ होता है, जिसका हिंदी में अर्थ है, ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’.
IAS KYA HOTA HAI | आईएएस क्या होता है
IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी भारत की विशिष्ट सिविल सेवा का सदस्य होता है, जो राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर देश के प्रशासन के लिए जिम्मेदार होता है। मुख्य तौर पर UPSC की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार को ही IAS अफसर बनाया जाता है। एक IAS अधिकारी संसद में बनाए गए कानूनों को अपने क्षेत्र में लागू करता है और नई नीतियां या कानून बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE: जानिए कैसे बने बैंक मैनेजर
IAS OFFICER KAISE BANE IN HINDI
IAS अफसर बनने के लिए उम्मीदवार को UPSC की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है। UPSC की यह परीक्षा 3 चरण में होती है, जिसमे PRE, MAINS और अंत में एक इंटरव्यू होता है। आगे इस ब्लॉग में हम IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI इस पर और विस्तार से बात करने वाले हैं।
IAS BANNE KE LIYE YOGYATA | IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI
शैक्षिणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से डिग्री होना चाहिए।
- उम्मीदवार डिग्री के आखिरी वर्ष में भी IAS की परीक्षा दे सकता है।
आयु सिमा
सामान्य वर्ग : 21 से 32 वर्ष
OBC वर्ग: 21 से 35 वर्ष (3 वर्ष की छूट)
SC/ST वर्ग: 21 से 37 वर्ष (5 वर्ष की छूट)
PWD: 21 से 42 वर्ष (10 वर्ष की छूट)
राष्ट्रीयता
- भारत का नागरिक
- नेपाल या भूटान का निवासी (भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए योग्य नहीं हैं)
- वह तिब्बती शरणार्थी जो भारत में 1 जनवरी 1962 से पहले आया था
- भारतीय मूल का व्यक्ति जो निर्दिष्ट देशों से प्रवासित हुआ हो
शारीरिक योग्यता
- पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 165cm और OBC/SC उम्मीदवार की 160cm होनी चाहिए।
- महिला उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 150cm और OBC/SC उम्मीदवार की 145cm होनी चाहिए।
- स्वस्थ आँखों का विज़न 6/6 या 6/9 और कमजोर आँखों का विज़न 6/12 या 6/9 होना चाहिए
- पुरुष के सीने की चौड़ाई 84cm और महिला के सीने की चौड़ाई 79cm होनी चाहिए।
प्रयासों की संख्या
सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग: 32 वर्ष की आयु तक 6 प्रयासों की अनुमति
ओबीसी वर्ग: 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयासों की अनुमति
एससी/एसटी वर्ग: 37 वर्ष की आयु तक असीमित प्रयासों की अनुमति
PWD: 42 वर्ष की आयु तक 9 प्रयासों की अनुमति है
भूतपूर्व सैनिक और विकलांग रक्षा सेवा कार्मिक: विशिष्ट स्थितियों और श्रेणी संबद्धता के आधार पर ऊपरी आयु सीमा के साथ 9 प्रयासों की अनुमति है
IAS BANNE KE LIYE KYA KARNA PADTA HAI | आईएएस बनने के लिए क्या करना पड़ता है
पात्रता मानदंड को पूरा करें
एक IAS अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह UPSC CSE की परीक्षा दे पाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो वह IAS की परीक्षा नहीं दे सकता है।
UPSC CSE का फॉर्म भरें
पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद उम्मीदवार UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली CSE (Civil Services Examination) की परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। यह परीक्षा साल में एक बार होती है, इसलिए उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहना चाहिए। ऐसा करने से उम्मीदवार को परीक्षा जारी होने की सुचना पहले मिल सकती है।
PRE परीक्षा को क्लियर करें
IAS बनने के लिए 3 स्टेज में परीक्षा होती है , जिसमे सबसे पहले PRE परीक्षा होता है। उम्मीदवार को PRE परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है, ताकि वह आगे MAINS की परीक्षा दे पाए। इसमें 200-200 अंको के 2 पेपर होते हैं। दोनों ही पेपर सामान्य अध्यन के होते हैं, जिसके लिए आपको 2-2 घंटों का समय दिया जाता है। अंतिम रैंकिंग के लिए इस परीक्षा के अंको को नहीं जोड़ा जाता है।
MAINS परीक्षा के लिए DAF फॉर्म भरें
PRE परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उम्मीदवारों को MAINS परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट कर दिया जाता है। MAINS परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को DAF फॉर्म भर कर संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करना होता है। बिना DAF फॉर्म भरे उम्मीदवार MAINS परीक्षा नहीं दे सकता है।
MAINS परीक्षा को क्लियर करें
DAF फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को MAINS की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। MAINS परीक्षा हर साल सितम्बर से अक्टूबर के बिच में होती है। MAINS परीक्षा में 9 पेपर्स होते हैं, जिसमे अनिवार्य भारतीय भाषा, एक निबंध पेपर, एक अंग्रेजी पेपर, दो वैकल्पिक पेपर और चार सामान्य अध्ययन पेपर शामिल हैं।
इंटरव्यू को क्लियर करें
MAINS परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू देना पड़ता है। यह IAS की परीक्षा का आखिरी चरण है, जो कुल 275 अंकों का होता है। यह इंटरव्यू UPSC द्वारा गठित बोर्ड के द्वारा नई दिल्ली में होता है। यह इंटरव्यू 20-30 मिनट का होता है, जिसका उद्देश्य सिविल सेवाओं में करियर के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता का आकलन करना है।
ट्रेनिंग क्लियर करें
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार को LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी) में 2 साल की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। यह ट्रेनिंग अवधि पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को अलग-अलग राज्य और पोस्ट पर पोस्टिंग के लिए भेजा जाता है।
IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI | आईएएस बनने के लिए क्या जरुरी है
IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI इसका उत्तर जानने के लिए आपको निचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ना होगा। इसमें हमने कुछ जरुरी बातों के बारे में बताया है।
सिलेबस को समझना
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवार का उसके सिलेबस को समझना बहुत जरुरी होता है। एक बार यदि उम्मीदवार IAS परीक्षा के सिलेबस को समझ लेगा तो, उसे पता लग जायेगा की परीक्षा की तैयारी के लिए उसे क्या पढ़ना है। IAS परीक्षा का सिलेबस बड़ा है। एक बार सिलेबस समझने पर अभ्यार्थी इसे प्रबंधनीय वर्गों में विभाजित कर सकता है और अपनी अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित कर सकता है।
एक अध्ययन योजना बनाना
सिलेबस समझने के बाद अभ्यार्थी एक उत्तम और सहज अध्यन योजना बना सकता है। जिससे उसे यह पता होगा की कब उसे क्या करना और पढ़ना है। अभ्यार्थी को अपने बनाये हुए अध्ययन योजना पर कायम रहना चाहिए और विलंब से बचना चाहिए।
स्टडी मटेरियल को चुनना
अध्यन योजना बनने के बाद अभ्यार्थी को IAS परीक्षा की तैयारी के लिए उचित स्टडी मटेरियल इकठ्ठा करना चाहिए। अभ्यर्थी को इस स्टडी मटेरियल में NCERT की किताबें जरूर शामिल करनी चाहिए। इसके साथ ही करंट अफेयर्स के लिए अभ्यार्थी को रोजाना समाचार पत्र पढ़ना या देखना चाहिए।
कोचिंग में जुड़ना
यदि अभ्यार्थी को लगता है की वह स्वयं के बल पर IAS परीक्षा में नहीं उत्तीर्ण हो पायेगा तो वह किसी कोचिंग में जुड़ सकता है। कोचिंग में जुड़ने से अभ्यार्थी अपने प्रश्नो के जवाब वहां के अध्यापकों से पूछ सकता है। इसके साथ कोचिंग वाले समय-समय पर मॉक टेस्ट भी लिया करते हैं, जिससे अभ्यार्थियों की तैयारी का पता लगता है।
उत्तर लिखने का अभ्यास करना
IAS की MAINS की परीक्षा प्रकृति में व्यक्तिपरक होती है, इसलिए अभ्यार्थियों को उत्तर लिखने का अच्छा अभ्यास होना जरुरी है। इसके लिए अभ्यार्थी रोजाना उत्तर लिखने का अभ्यास कर सकते हैं।
व्यक्तित्व का विकास करना
IAS के आखिरी चरण में अभ्यार्थी के व्यक्तित्व का बहुत बड़ा योगदान है। जिसके लिए अभ्यार्थि संचार कौसल सुधार, व्यायाम करना, स्वस्थ जीवन शैली बनाये रखना, और इसके साथ ही उन्हें अपने मन को शांत रखने का अभ्यास करना चाहिए।
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ का ध्यान रखना
IAS परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है, इसलिए बहुत से अभ्यार्थी तैयारी में लीन हो जाते हैं। ऐसा करने से उन्हें तनाव और बर्न आउट की समस्या आती है। इसके लिए अभ्यार्थिओं अपने दिनचर्या में विश्राम और व्यायाम करना शामिल कर लेना चाहिए।
IAS BANNE KE LIYE KONSA SUBJECT LENA CHAHIYE | आईएएस बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए
आपने यह तो जान लिए की IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI . लेकिन कुछ उम्मीदवारों को IAS के लिए विषय चुनने में दिक्कत होती है, तो आपको बता दें, IAS बनने के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय को चुन सकता है। उम्मीदवार 10th के बाद UPSC के लिए 12th कॉमर्स, साइंस या आर्ट्स किसी भी विषय से कर सकता है। लेकिन अगर आपको डिग्री करनी है तो ज्यादातर IAS परीक्षा के टॉपर्स का कहना है, की BA (Bacheoler of Arts) करना चाहिए। BA में आप इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, और सार्वजनिक प्रशासन जैसे विषय चुन सकते हैं। ये विषय आगे आपकी IAS की तैयारी करने में भी काम आते हैं।
IAS OFFICER KA KAAM KYA HOTA HAI | आईएएस अफसर का काम क्या होता है
- सरकारी नीतियों को क्रियान्वित करना
- सार्वजनिक सेवाओं के प्रशासन का पर्यवेक्षण करना
- नीतिगत मामलों पर मंत्रियों को सलाह देना
- सरकारी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रबंधन करना
- विभिन्न सरकारी विभागों के दैनिक कार्यों को संभालना
IAS OFFICER KI SALERY KITINI HOTI HAI | आईएएस अफसर की सैलेरी कितनी होती है
IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI यह जानने के बाद अब हम IAS अफसर के सैलेरी की बात करें तो वह पोस्ट और एक्सपीरियंस के आधार पर दी जाती है। सामान्य रूप से एक IAS अफसर की सैलेरी 50000 से 250000 प्रति माह तक हो सकती है। इसके साथ ही उन्हें बाकि भत्ते भी मिलते हैं।
FAQs
IAS बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?
IAS बनने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करना होता है।
IAS की सैलरी कितनी है?
IAS अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत 56,100 रुपये से 2.5 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी मिलती है।
IAS से बड़ा पद कौन सा होता है?
IAS से बड़ा कोई पद नहीं होता, लेकिन कुछ वरिष्ठ IAS अधिकारी सचिव या मंत्री जैसे उच्च पदों पर भी काम कर सकते हैं।
क्या आईएएस सबसे अधिक वेतन वाली नौकरी है?
नहीं, आईएएस सबसे अधिक वेतन वाली नौकरी नहीं है।
क्या यूपीएससी परीक्षा कठिन है?
हाँ, यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है।