HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI: पात्रता, फीस, सिलेबस, अवधि और नौकरियां

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप भी हेल्थ हाइजीन फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं? तो HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI आपके लिए एक अच्छा कोर्स हो सकता है। इस कोर्स में हेल्थ हाइजीन से सम्बंधित बहुत से टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है।

इसके साथ यह कोर्स आप 10th पास करने के तुरंत बाद ही कर सकते हैं। कोर्स पूरा होते ही आप हेल्थ हाइजीन से सम्बंधित बहुत से नौकरियों के लिए एलिजिबिल हो जायेंगे।

इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की health sanitary inspector kya hota hai, इस कोर्स फायदे क्या हैं। इसके साथ ही, health sanitary inspector ka kaam क्या होता है, इसके लिए पात्रता, कोर्स फीस, फ्यूचर जॉब्स और सैलेरी कितनी मिल सकती है यह भी बताएँगे। इस ब्लॉग के अंत तक इस कोर्स को लेकर आपके सभी प्रश्नो का उत्तर मिल जायेगा।

Overview

कोर्स का नामITI ( Industrial Training Institute )
ट्रेड का नामHEALTH SANITARY INSPECTOR
कोर्स का प्रकारडिप्लोमा
अवधि1 वर्ष
फीस500 – 50000

HEALTH SANITARY INSPECTOR KYA HOTA HAI | HSI क्या होता है

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI (HST) ट्रेड आईटीआई का एक नॉन इंजीनियरिंग वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमे छात्रों को हाइजीन और न्यूट्रिशनल वैल्यू, खान-पान का वर्गीकरण, पानी की शुद्धता, संतुलित भोजन, फ़ूड सरंक्षण, और रेफ्रिजरेशन जैसे टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही, इस कोर्स में छात्रों को थेरोटिकल ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है। जिससे छात्रों को थोड़ा बहुत अनुभव भी प्राप्त होता है।

इस कोर्स में छात्रों को सिखाया जाता है की अलग-अलग लोगों को कौन से नुट्रिशन की जरुरत है और इसके साथ ही उन्हें यह भी सिखाया जाता है की फ़ूड का सरंक्षण करने के लिए क्या करना चाहिए।

इस कोर्स के अंत तक छात्रों को खान-पान की बुनयादी बातें और फुड का सरंक्षण कैसे किया जाये यह पता चल जाता है, जिससे वे फ़ूड और हाइजीन से सम्बंधित उद्द्योगों में काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI करने के फायदे

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI करने के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

  • हेल्थ और सैनिटेशन की कम्प्रेहैन्सिव ट्रेनिंग मिलती है।
  • प्रोफेशनल ज्ञान और कौशल सिखने मिलता है।
  • प्राइवेट और सरकारी दोनों ही सेक्टर में काम करने का मौका मिलता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काम किया जा सकता है।
  • सैनिटेशन और हेल्थ में एडवांस पढ़ाई के लिए बढियाँ फाउंडेशन बन सकता है।

HEALTH SANITARY INSPECTOR KA KYA KAAM HOTA HAI | HSI का काम क्या होता है

Health Sanitary Inspector का काम लोगों को रोगों से बचाना, जनता में स्वास्थ को लेके जागरूकता लाना, जनता को अपने स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बनाने में मदद करना, सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल, अस्पताल, बाजार, और अन्य स्थानों की स्वच्छता और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना होता है।

यह भी पढ़ें: ITI ELECTRICIAN COURSE क्या है?

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI के लिए पात्रता

बाकी आईटीआई कोर्स की तरह HSI कोर्स करने के भी लिए छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10TH पास होना चाहिए। इसके साथ ही, एडमिशन के वक़्त छात्र की आयु 15 से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

ITI HEALTH SANITARY INSPECTOR COURSE FEES | आईटीआई HSI की फीस कितनी होती है

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। मान कर चलिए,

सरकारी कॉलेज: 500-5000

प्राइवेट कॉलेज: 1500 से 50000

HEALTH SANITARY INSPECTOR SYLLABUS | आईटीआई HSI का सिलेबस

HEALTH SANITARY INSPECTOR SYLLABUS कॉलेज के आधार पर अलग-अलग भी हो सकता है। जिसमे नीचे दिए गए टॉपिक्स शामिल होते हैं।

  • भोजन विज्ञानं
  • नुट्रिएंट
  • फॅमिली असेसमेंट
  • संतुलित आहार
  • नुट्रिशन एजुकेशन
  • वाटर सप्लाई और सीवेरज
  • पब्लिक हेल्थ और हाइजीन
  • सॉलिड वास्ते मैनेजमेंट
  • कम्युनिटी हेल्थ और डेवलपमेंट
  • इंडस्ट्रियल हेल्थ और सेफ्टी

ITI COPA COURSE DETAILS IN HINDI: पात्रता, फीस, सिलेबस और नौकरियां

ITI HEALTH SANITARY INSPECTOR COURSE कितने साल का होता है?

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI कोर्स 1 वर्ष का होता है, जिसमे कुल 2 सेमेस्टर होते हैं। इसमें आपको 2 बार थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का परीक्षा लिया जाता है।

HEALTH SANITARY INSPECTOR JOB कौन से हैं?

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI कोर्स करने के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में काम कर सकते हैं, जिनमे से कुछ जॉब पोसिशन्स निचे दिए हैं।

  • Health Inspector
  • Sanitary Inspector
  • Health Assistant
  • Disinfecting Inspector
  • Food Inspector
  • Slaughter House Inspector
  • Mosquito Inspector
  • Lead Inspector
  • Consultant
  • Health and Safety Specialist
  • Director of Environmental Health and Safety
  • Safety Engineering
  • Occupational Nursing
  • Industrial Hygiene
  • Public Health Educator

HEALTH SANITARY INSPECTOR SALARY | HSI करने के बाद कितनी सैलेरी मिलती है

HEALTH SANITARY INSPECTOR SALARY जॉब पोजीशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। भारत में HEALTH SANITARY INSPECTOR की एवरेज सैलेरी 2 LPA है। मान कर चलिए,

सरकारी सेक्टर: 2 LPA से 5.5 LPA तक

प्राइवेट सेक्टर: 1.5 LPA से 10 LPA तक

ITI HEALTH SANITARY INSPECTOR COURSE के लिए कैसे अप्लाई करें?

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI कोर्स में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI COURSE के लिए कॉलेज ढूंढे।
  • इसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरें।
  • अब कॉलेज जाकर अपना दस्तावेज वेरिफिकेशन करवाए और फीस भरें।

ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज में छात्रों का डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है, लेकिन सरकारी कॉलेज में मेरिट लिस्ट या एंट्रेंस एग्जाम के जरिये एडमिशन लिया जाता है।

ITI MACHINIST COURSE DETAILS IN HINDI: फायदे, पात्रता, जॉब्स और सैलेरी

SCVT और NCVT में क्या चुनना चाहिए?

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI कोर्स आप NCVT या SCVT दोनों से ही कर सकते हैं। दोनों ही लगभग हर प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में मान्य हैं। लेकिन NCVT की वैल्यू SCVT से थोड़ी ज्यादा है, क्योंकि जहाँ SCVT स्टेट लेवल शिक्षा देता है, वहीं NCVT नेशनल लेवल शिक्षा देता है। इसके साथ ही NCVT के शिक्षा गुणवत्ता SCVT के मुकाबले थोड़ी ज्यादा अच्छी हो सकती है। इसके साथ ही NCVT के लगभग 15000 आईटीआई हैं।

नामNCVTSCVT
फुल फॉर्मNational Council for Vocational TrainingState Council for Vocational Training
आईटीआई की संख्यापुरे भारत में 15,000 के आसपासहर राज्य में कुछ चुनिंदा ITI
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टरएनुअल या सेमेस्टर
शिक्षा का प्रकारभारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षाराज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा
स्कोपनेशनल लेवलस्टेट लेवल
सर्टिफिकेशननेशनल और स्टेट दोनों ही लेवल के प्राइवेट और सरकारी नौकरियों के लिएस्टेट लेवल की कुछ चुनिंदा नौकरियों के लिए
MISNCVT MISSCVT MIS

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI करने के बाद क्या करे?

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI कोर्स करने के बाद आप आगे की पढाई कर सकते हैं या नौकरी कर सकते हैं। अगर आप पढाई करना चाहते हैं तो आप डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं। जैसे,

  • Diploma in Health Sanitary Inspector (DHSI)
  • Diploma in Sanitary Inspector (DSI)
  • Certificate in Sanitary Health Inspector
  • Advanced Diploma in Multipurpose Health Worker

HEALTH SANITARY INSPECTOR ITI IN HINDI करने लिए टॉप कॉलेज

  • OPJS University
  • Al-Azhar College of Paramedical Science
  • Ambedkar Institute of Higher Education
  • Atal Bihari Vajpayee Institute of Paramedical Science
  • Bharat Group of Institutions
  • Sigma University
  • Government Medical College (GMC), Jammu
  • Gandhigram Rural Institute
  • Dr. K. R. Institute of Paramedical Science
  • Radhe Govind Paramedical And Technical Institute

FAQs

हेल्थ इंस्पेक्टर का कोर्स कितने साल का होता है?

हेल्थ इंस्पेक्टर का कोर्स 1 साल का होता है।

सेनेटरी इंस्पेक्टर का क्या काम है?

सेनेटरी इंस्पेक्टर का काम लोगों में स्वास्थ और हाइजीन को लेके जागरूकता फैलाना और उनकी मदद करना है।

मैं 12वीं के बाद हेल्थ इंस्पेक्टर कैसे बन सकता हूं?

12वीं के बाद हेल्थ इंस्पेक्टर बनने के लिए आप आईटीआई का HEALTH SANITARY INSPECTOR ट्रेड कोर्स कर सकते हैं।

क्या हेल्थ इंस्पेक्टर एक अच्छा करियर है?

हाँ, हेल्थ इंस्पेक्टर एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles