DFA Computer Course: फुल फॉर्म, योग्यता, अवधि, फीस, और स्कोप

DFA Computer Course
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DFA Computer Course: आजकल किस डिजिटल युग में कंप्यूटर कौशल, फाइनेंस और एकाउंटिंग का ज्ञान रहना बहुत जरूरी हो गया है। चाहे नौकरी के अवसर हो, पढ़ाई हो या हमारा दैनिक जीवन कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य हो गया है। इसके चलते छात्र अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स करते हैं। 

DFA Computer Course सबसे बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स में से एक है। आज के ब्लॉग में हम DFA कोर्स क्या है, DFA  का फुल फॉर्म, DFA के लिए योग्यता, कोर्स की अवधि, फीस, और कोर्स के फायदे जानेंगे। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि किस DFA कोर्स करना चाहिए और कोर्स के बाद नौकरी कौन-सी मिलेगी। आपको या ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा तभी आप DFA Computer Course के बारे में जान पाएंगे।

Overview Table

कोर्स का नामDFA Computer Course
अवधि 3 महीना से 6 महीना
फीस₹3000 से ₹20000
सैलरी₹8000 से ₹50000
नौकरियांडाटा एंट्री, टैली ऑपरेटर, अकाउंटेंट, आदि।

DFA Computer Course Full Form | DFA कंप्यूटर कोर्स का फुल फॉर्म

DFA Computer Course का Full FormDiploma in Financial Accounting’ है, जिसे हिंदी में ‘डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग’ कहा जाता है। DFA Computer Course में फाइनेंसियल अकाउंट मैनेज करना सिखाया जाता है। 

DFA Computer Course Details In Hindi | डीएफए कंप्यूटर कोर्स क्या है?

DFA Computer Course जिसका फुल फॉर्म ‘Diploma in Financial Accounting’ है, एक डिप्लोमा स्तर का फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स है। DFA Computer Course में कंप्यूटर के साथ-साथ फाइनेंशियल अकाउंटिंग का भी ज्ञान दिया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को अलग-अलग अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर जैसे Tally, MS Excel, और अन्य कंप्यूटर एप्लिकेशन की जानकारी दी जाती है। DFA Computer Course मुख्य रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें कंप्यूटर और फाइनेंशियल अकाउंटिंग का ज्ञान एक साथ चाहिए होता है।

DFA Computer Course Eligibility | DFA कंप्यूटर कोर्स के लिए योग्यता

  • DFA Computer Course करने के लिए आवेदक 12th पास होना चाहिए।
  • आवेदक को थोड़ा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। 

यह कुछ योग्यताएं DFA Computer Course करने के लिए जरूरी है।

DFA Computer Course Duration | DFA कंप्यूटर कोर्स की अवधि

DFA Computer Course की अवधि 3 महीने से 6 महीने तक होता है। ज्यादातर कॉलेज में यह 3 महीने का ही होता है। लेकिन कुछ कॉलेज में इसे 6 महीने में कराया जाता है, इससे इस कोर्स की फीस भी थोड़ी ज्यादा लगती है। 6 महीने वाले विकल्प में छात्रों को Financial Accounting का थोड़ा अधिक ज्ञान दिया जा सकता है।

DFA Computer Course Fees | DFA कंप्यूटर कोर्स का फीस

DFA Computer Course की फीस ₹3000 से ₹20000 तक होती है। यह फीस आपके द्वारा चुने गए कॉलेज पर निर्भर करती है, जितना अधिक अच्छा कॉलेज होगा उतनी ज्यादा फीस होगी। हालांकि, ज्यादा फीस वाले कॉलेज में सुविधा बहुत अच्छी उपलब्ध कराई होती है।

DFA Computer Course Syllabus in Hindi | DFA कंप्यूटर कोर्स का सिलेबस

DFA Computer Course का Syllabus ऐसी तरह डिजाइन किया गया है, जिससे कम समय में फाइनेंशियल अकाउंटिंग का अच्छा ज्ञान दिया जा सके, जो की कुछ इस प्रकार है:

1. फाइनेंशियल अकाउंटिंग

  • अकाउंटिंग के मूल सिद्धांत
  • जर्नल एंट्री, लेज़र, और बैलेंस शीट तैयार करना
  • जीएसटी (GST) और इनकम टैक्स का परिचय

2. टैली ईआरपी

  • टैली में अकाउंटिंग की बुनियादी जानकारी
  • जीएसटी की एंट्री और रिपोर्ट तैयार करना
  • इन्वेंटरी मैनेजमेंट

3. एमएस ऑफिस

  • एमएस वर्ड में दस्तावेज़ निर्माण और फॉर्मेटिंग
  • एमएस एक्सेल में डाटा एनालिसिस और फॉर्मूला
  • एमएस पावरपॉइंट में प्रेजेंटेशन कौशल

4. डिजिटल स्किल्स

  • बेसिक कंप्यूटर नॉलेज
  • इंटरनेट और ईमेल का उपयोग
  • डेटा सिक्योरिटी और साइबरसेक्योरिटी

5. कम्युनिकेशन स्किल्स

  • ऑफिस में पेशेवर संवाद
  • ईमेल एटिकेट्स
  • रिपोर्ट लिखने की कला

6. प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स और वर्कशॉप्स

  • छात्रों को वास्तविक अकाउंटिंग केस स्टडी पर काम करने का मौका मिलता है।
  • लाइव प्रोजेक्ट्स से प्रैक्टिकल अनुभव।

DFA Computer Course के फायदे

  • DFA Computer Course करने के बाद आवेदक अकाउंटिंग, डाटा एंट्री, और फाइनेंशियल एनालिसिस जैसी नौकरी कर सकता है।
  • DFA कोर्स में सिखाये जाने वाले कौशल की मांग बैंकिंग, बीमा कंपनियां, और एमएनसी में बहुत है। 
  • DFA कंप्यूटर कोर्स मात्र 3 महीने से 6 महीने में किया जा सकता है।
  • DFA कंप्यूटर कोर्स में कम समय में फाइनेंशियल अकाउंटिंग को सीख सकते है। 
  • DFA कंप्यूटर कोर्स में टैली, एमएस ऑफिस, और अन्य सॉफ्टवेयर को चलाना भी सिखाया जाता है।

DFA Computer Course in Hindi किसे करना चाहिए

DFA Computer Course उन छात्रों को करना चाहिए जिन्हें बहुत ही कम समय में Basic Computer के साथ-साथ Financial Accounting सीखना है। क्योंकि यह कोर्स कम समय में ही आपको फाइनेंशियल अकाउंटिंग स्किल को सिखाता है। यह कोर्स ऐसे छात्र भी कर सकते हैं, जिन्हें फाइनेंशियल और अकाउंटिंग क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करनी है। 

Job After DFA Computer Course | DFA कंप्यूटर कोर्स के बाद नौकरी

  • बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में कस्टमर सर्विस
  • अकाउंटेंट
  • टैली ऑपरेटर
  • फाइनेंशियल एनालिस्ट
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • जीएसटी कंसल्टेंट
  • बैंकिंग असिस्टेंट
  • पे रोल मैनेजर
  • ऑडिट असिस्टेंट
  • बुककीपर
  • बैक ऑफिस एक्जीक्यूटिव

यह सभी नौकरियां छात्र DFA कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।

DFA Computer Course Salary In Hindi | DFA कंप्यूटर कोर्स के बाद सैलरी

DFA Computer Course करने के बाद में ₹8000 से ₹50000 तक Salary मिलती है। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ेगी। थोड़ी अच्छी सैलरी पाने के लिए आप इसके बाद प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं, जिन्हें हमने आगे बताया है।

Course After DFA Computer Course | DFA के बाद कोर्स

  • एडवांस टैली कोर्स
  • सीएटी (सर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग टेक्नोलॉजी)
  • डीटीपी (डेस्कटॉप पब्लिशिंग)
  • एमएससीआईटी (MSCIT)
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
  • सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) फाउंडेशन प्रोग्राम
  • सीएफए (सर्टिफाइड फाइनेंशियल एनालिस्ट)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन (PGDCA)
  • एक्सेल में एडवांस डेटा एनालिसिस कोर्स
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स (Python, Java, आदि)
  • ADCA

Conclusion

DFA Computer Course आज के युग में कम समय में बेसिक कंप्यूटर और फाइनेंशियल अकाउंटिंग सीखने के लिए एक बेहतरीन कोर्स है। इस कोर्स में सिखाए जाने वाले स्किल्स आपको फाइनेंश और अकाउंटिंग की नौकरी पाने में मदद करेंगे। यदि आपको ज्यादा अच्छी सैलरी चाहिए, तो आप इस कोर्स के बाद और भी कोर्स कर सकते हैं जिन्हें हमने ब्लॉग में बताया है।

आशा है, Vidyasanchaar कि इस ब्लॉग को पढ़कर आपको DFA कंप्यूटर कोर्स से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे । यदि फिर भी आपको कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

FAQs

डीएफए कंप्यूटर कोर्स कितने समय का होता है?

डीएफए कंप्यूटर कोर्स 3 महीने से 6 महीने का होता है। 

क्या डीएफए एक अच्छा कोर्स है?

हाँ, फाइनेंसियल एकाउंटिंग सिखने के लिए डीएफए एक अच्छा कोर्स है। 

डीएफए कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

डीएफए कोर्स के लिए आवेदक कम से कम 12th पास होना चाहिए। 

डीएफए कोर्स की फीस कितनी होती है?

डीएफए कोर्स की फीस 3000 रुपये से 20000 रुपये होती है।

क्या डीएफए कोर्स ऑनलाइन किया जा सकता है?

हाँ, डीएफए कोर्स Coursera, और Udemy जैसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन किया जा सकता है। 

डीएफए कोर्स के बाद कौन-कौन सी जॉब्स मिल सकती हैं?

डीएफए कोर्स के बाद अकाउंटेंट, टैली ऑपरेटर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जीएसटी कंसल्टेंट, जैसी जॉब्स मिल सकती हैं।

डीएफए कोर्स के बाद कौन से एडवांस कोर्स किए जा सकते हैं?

डीएफए कोर्स के बाद टैली, डिजिटल मार्केटिंग, सीएफए, और डेटा एनालिसिस जैसे एडवांस कोर्स किए जा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles