BTC Course in Hindi: योग्यता, अवधि, फीस और स्कोप

BTC Course In Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BTC Course In Hindi: आजकल भारत में प्राथमिक शिक्षा की मांग बढ़ती जा रही है, जिससे प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों की भी मांग बढ़ रही है। इसलिए बहुत से छात्र अलग-अलग कोर्स कर रहे हैं। लेकिन जिन छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाना है, उनके लिए BTC Course In Hindi एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

आज के ब्लॉग में हम आपको BTC Course Detail In Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। आप बीटीसी कोर्स क्या है, बीटीसी कोर्स फुल फॉर्म, योग्यता, अवधि, फीस, सिलेबस, एडमिशन प्रोसेस, करियर विकल्प, जैसी चीजों को जानेंगे।

BTC Course Full Form। BTC Course Detail In Hindi

BTC का फुल फॉर्म ‘Basic Training Certificate’ है। बीटीसी एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें आवेदक को प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए तैयार किया जाता है। बीटीसी कोर्स में आवेदक को बच्चों को पटना, क्लास मैनेज करना, चाइल्ड साइकोलॉजी, जैसे कई शैक्षणिक स्किल सिखाए जाते हैं। 

BTC Course Eligibility In Hindi | BTC Course के लिए योग्यता

  • बीटीसी करने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th या स्नातक पास होना चाहिए।
  • बीटीसी करने के लिए आवेदक का 12th में कम से कम 50% होना चाहिए।
  • बीटीसी करने के लिए आवेदक को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

BTC Course Duration In Hindi | BTC Course की अवधि

BTC कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है, जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। इसके दौरान आवेदक को प्राइमरी टीचर बनने के लिए जरूरी सभी स्किल को सिखाया जाता है।

BTC Course Fees In Hindi | BTC कोर्स का फीस

BTC कोर्स की फीस ₹10000 से ₹140000 तक होती है। सरकारी स्कूल में बीटीसी कोर्स की फीस कम होती है, इसके साथ ही छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाता है। 

BTC Course Syllabus In Hindi | BTC कोर्स का सिलेबस

पहला वर्ष

  1. शिक्षा का इतिहास और महत्व
  2. बाल विकास और मनोविज्ञान
  3. शिक्षण तकनीक और पद्धतियां
  4. समाजशास्त्र और शिक्षा
  5. शिक्षा में ICT (सूचना और संचार तकनीक)
  6. व्यावहारिक कार्य (प्रैक्टिकल)

दूसरा वर्ष

  1. शिक्षण योजना और मूल्यांकन
  2. स्कूल प्रबंधन और नेतृत्व
  3. समावेशी शिक्षा (Inclusive Education)
  4. आधुनिक शिक्षण तकनीकें
  5. शिक्षा नीति और कानून
  6. शिक्षा का प्रायोगिक प्रशिक्षण

BTC Course Entrance Exam

BTC Course In Hindi के कॉलेज एडमिशन लेने के लिए आवेदक को कॉलेज द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ता है। आगे हमने कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया है। 

  • UP BTC JEE
  • GUJARAT BTC
  • IGNOU ENTRANCE EXAM
  • BHU UET
  • NCTE BTC
  • IPU CET

BTC Course Admission Process In Hindi

  • सबसे पहले आवेदक को जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है, उस कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद बीटीसी कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा।
  • एंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।
  • दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद और फीस भरने के बाद एडमिशन हो जाता है।

BTC Course Kyu Kare | BTC कोर्स क्यों करे

  • बीटीसी कोर्स करने के बाद आवेदक सरकारी टीचर बन सकता है।
  • बीटीसी कोर्स करने के बाद आवेदक को शिक्षक के पद का सम्मान प्राप्त होता है। 
  • बीटीसी कोर्स बहुत ही आसानी से पास किया जा सकता है।
  • बीटीसी कोर्स के बाद करियर विकल्प बहुत होते हैं।

BTC और अन्य शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में अंतर

पैरामीटरBTCD.El.EdB.Ed
अवधि2 वर्ष2 वर्ष2 वर्ष
योग्यता12वीं/स्नातकस्नातकस्नातक
फोकसप्राथमिक शिक्षाप्राथमिक शिक्षामाध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा
कैरियर विकल्पप्राथमिक शिक्षकप्राथमिक शिक्षकमाध्यमिक शिक्षक

BTC कोर्स करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

BTC Course Karne Ke Bad Kya Karen | BTC कोर्स करने के बाद क्या करें

बीटीसी कोर्स करने के बाद आवेदक, आगे पढ़ाई कर सकता है या नौकरी कर सकता है। बीटीसी कोर्स करने के बाद आवेदक B.Ed और M.Ed जैसे कोर्स कर सकता है, इसके साथ ही, ADCA, या PGDCA जैसे कंप्यूटर कोर्स भी कर सकता है। यदि आवेदक को नौकरी करनी है तो आगे हमने कुछ नौकरियां के बारे में बताया है। 

Job Post After BTC Course

  • प्राथमिक विद्यालय शिक्षक
  • काउंसलर
  • कोचिंग क्लासेस ट्यूटर
  • शिक्षण सामग्री विकासक
  • शिक्षा प्रबंधक
  • स्कूल प्रशासनिक अधिकारी
  • शिक्षा सलाहकार

BTC Course After Salary | BTC कोर्स के बाद सैलरी

बीटीसी कोर्स करने के बाद ₹15000 से ₹50000 तक की शुरुआती सैलरी मिलती है। यह सैलरी आवेदक के अनुभव के आधार पर बढ़ती रहेगी। सरकारी स्कूल में निजी स्कूलों के मुकाबले अध्यापकों की सैलरी अधिक रहती है।

Conclusion

Vidyasanchaar के इस ब्लॉग में आपने BTC Course In Hindi के बारे में विस्तार से जाना है।आप नहीं जाना की बीटीसी कोर्स करने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए और 12th में कम से कम 50% होना चाहिए। इसके साथ ही कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदक को एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना होता है। बीटीसी कोर्स प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए बहुत ही बढ़िया कोर्स है। यदि आपको शिक्षण क्षेत्र में अपने करियर को बनाना है तो यह कोर्स आपके लिए सही शुरुआत हो सकता है। 

FAQs

बीटीसी में कितना खर्चा आता है?

बीटीसी करने में ₹5000 से ₹150000 तक खर्चा आता है।

बीटीसी कितने साल का कोर्स होता है?

बीटीसी 2 साल का कोर्स होता है।

BTC में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

बीटीसी में शिक्षा का इतिहास और महत्व, बाल मनोविज्ञान, शिक्षण तकनीक, समाजशास्त्र और शिक्षा, शिक्षण योजना और मूल्यांकन, स्कूल प्रबंधन, समावेशी शिक्षा, आधुनिक शिक्षण तकनीक, जैसे सब्जेक्ट होते हैं।

बीटीसी करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

बीटीसी करने के बाद काउंसलर, कोचिंग क्लासेस ट्यूटर, शिक्षा प्रबंधक, स्कूल प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा सलाहकार, जैसी जॉब मिलती है।

बीटीसी गवर्नमेंट कॉलेज की फीस क्या है?

बीटीसी गवर्नमेंट कॉलेज की फीस ₹5,000 – ₹20,000 प्रति वर्ष के बीच होती है। 

बीटीसी में सैलरी कितनी होती है?

बीटीसी में सैलरी ₹15000 से ₹50000 तक होती है।

बीटीसी की स्कॉलरशिप कितनी आती है?

बीटीसी की स्कॉलरशिप राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है, सामान्यत यह ₹5,000 – ₹25,000 प्रति वर्ष तक आती है।

बीटीसी का दूसरा नाम क्या है?

बीटीसी (BTC) का दूसरा नाम अब डी.एल.एड (D.El.Ed – Diploma in Elementary Education) है।

बीटीसी के लिए क्या योग्यताएं चाहिए?

बीटीसी के लिए आवेदक 12th पास होना चाहिए और एंट्रेंस एग्जाम पास होना चाहिए।

बीटीसी की उम्र कितनी है?

बीटीसी करने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

BTC करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

बीटीसी करने के लिए कम से कम 50% चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles