BCA Ke Baad Konsa Course Kare: BCA करने के बाद छात्र अलग-अलग करियर चुनते हैं। ज्यादातर छात्र BCA करने के बाद नौकरी ढूंढना शुरू कर देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जिन्हे BCA के बाद भी दूसरा कोर्स करना होता है। छात्र दूसरा कोर्स करने का इसलिए सोचते हैं, ताकि उन्हें और भी ज्ञान मिले और इसके साथ ही, अच्छी नौकरी भी मिले।
आज के इस ब्लॉग में हम BCA Ke Baad Konsa Course Kare इसके बारे में बात करने वाले हैं। हम आपको बताएँगे की आप बीसीए के बाद कौन सी मास्टर डिग्री कर सकते हैं, कौन सी शार्ट टर्म डिग्री कर सकते हैं, और इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की आपको किस कोर्स को चुनना चाहिए। लेकिन यह सब जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा।
Table of Contents
BCA KYA HAI | BCA क्या है
BCA तीन साल का एक कंप्यूटर डिग्री कोर्स है, जिसका फुलफॉर्म (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) होता है। BCA में छात्रों को कंप्यूटर ऑफ फंडामेंटल, कंप्यूटर साइंस, मशीन लर्निंग, वेब डेवलपमेंट, एनिमेशन्स, डाटा साइंस, शॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे विषयो के बारे में पढ़ाया जाता है।
BCA के फायदे भी बहुत हैं, जैसे BCA के बाद उम्मीदवार तुरंत नौकरी करना शुरू कर सकता है, और इसके साथ ही, BCA में अलग-अलग स्किल्स सिखाये जाते हैं। BCA ऑनलाइन, ऑफलाइन या डिस्टेंस तरीके से भी किया जा सकता है।
BCA करने के बाद छात्रों के पास बहुत से करियर विकल्प जैसे आगे की पढाई, सरकारी या प्राइवेट छेत्र में IT जॉब आदि हो जाते है। BCA में कंप्यूटर के फाउंडेशन लेवल के विषय पढ़ाये जाते हैं। इस कोर्स को छात्र 12th पास करने के बाद कर सकते है।
BCA KE BAAD KONSA COURSE KARE | BCA के बाद कोनसा कोर्स करे
कोर्स का नाम | अवधी | फीस |
मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) | 2 वर्ष | 50000 से 150000 |
मास्टर्स इन डाटा साइंस (MSDS ) | 2 वर्ष | 5 से 2000000 |
मास्टर्स इन डाटा इनफार्मेशन मैनेजमेंट (MIM) | 2 वर्ष | 20000 से 400000 |
मास्टर्स इन कंप्यूटर मैनेजमेंट (MCM) | 2 वर्ष | 16000 से 150000 |
मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) | 2 वर्ष | 1 से 2000000 |
पोस्ट ग्रेजुएट इन डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन (PGDCA) | 2 वर्ष | 25000 से 150000 |
डिजिटल मार्केटिंग | 3 से 6 महीने | 500 से 100000 |
डाटा एनालिस्ट | 6 महीने से 2 साल | 200000 से 800000 |
वेब डेवलपर | 6 से 12 महीने | 14000 से 150000 |
नेटवर्क सिक्योरिटी | 6 से 12 महीने | 15000 से 100000 |
साइबर सिक्योरिटी | 6 से 12 महीने | 15000 से150000 |
ब्लैक चैन | 6 महीने से 4 साल | 15000 से 200000 |
एथिकल हैकिंग | 3 से 2 साल | 15000 से 100000 |
ग्राफिक डिजाइनिंग | 3 से 6 महीने | 60000 से 200000 |
मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)
MCA को मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स भी कहा जाता है, जो एक मास्टर्स डिग्री कोर्स होता है। इसमें छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, DBMS, Compiler, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, जैसी टॉपिक पढाई जाती है।
MCA करने के लिए आवेदक 10 +2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए और आवेदक के पास कोई स्नातक डिग्री होना चाहिए। MCA कोर्स 2 साल का कोर्स होता है।
MCA करने के लिए 60000 रुपये से 7.5 लाख रुपये तक फीस लगती है। प्राइवेट कॉलेज में ये फीस 2 से 6 लाख तक हो सकती है। ऑनलाइन या डिस्टेंस MCA करने में 50000 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक सालाना फीस लग सकती है।
मास्टर्स इन डाटा साइंस (MSDS)
MSDS जिसे मास्टर्स ऑफ़ साइंस इन डाटा साइंस भी कहा जाता है, एक मास्टर डिग्री कोर्स है। MSDS में छात्रों को एनिलिटिक टेक्निक, मशीन लर्निंग, स्टैटिक्स और प्रोबेबिलिटी, डाटा माइनिंग, डाटा मैनेजमेंट, डाटा मनुपुलेशन, जैसे टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है।
MSDS कोर्स करने के लिए आवेदक 10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए और मान्यता प्राप्त बोर्ड से बैचलर डिग्री किया होना चाहिए। MSDS 2 साल का कोर्स होता है। MSDS करने के लिए 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक फीस लगती है।
मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट (MIM)
MIM जिसे मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट हैं, एक ब्रॉड डिग्री कोर्स है। MIM कोर्स में डाटा साइंस, इनफार्मेशन मैनेजमेंट, डाटा मैनेजमेंट, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, इनफार्मेशन सिस्टम, इनफार्मेशन आर्किटेक्चर, जैसे ब्रॉड टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को अलग-अलग क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार किया जाता है।
MIM करने के लिए आवेदक 10+2 मान्यता प्राप्त कॉलेज से पास हुआ होना चाहिए और कोई भी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। MIM 2 साल का कोर्स होता है। MIM करने के लिए 40000 रुपये से 400000 रुपये तक फीस लगता है।
मास्टर्स इन कंप्यूटर मैनेजमेंट (MCM)
MCM जिसे मास्टर्स इन कंप्यूटर मैनेजमेंट भी कहा जाता है, एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। MCM में कम्प्यूटर शॉफ्टवेयर विकास, कंप्यूटर सिस्टम और उसे कैसे मैनेज करे बताया जाता है। इस कोर्स में छात्रों के तकनीक और कौशल को विकशित किया जाता है।
MCM करने के लिए आवेदक 10 +2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए और मानयता प्राप्त कॉलेज से बैचलर डिग्री किया होना चाहिए। MCM 2 साल का कोर्स होता है। MCM की फीस 48000 रुपये से 4.5 लाख रुपये तक होती है।
मास्टर्स इन बिज़नेस एड्मिनिस्ट्रेटशन(MBA)
MBA जिसे मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कहा जाता है, एक पोस्ट ग्रेजुएट बिज़नेस कोर्स है। MBA में छात्रों को बिज़नेस, फाइनेंस मैनेजमेंट, बिज़नेस लॉ, रणनीति, मार्केटिंग मैनेजमेंट, एकाउंटिंग मैनेजमेंट जैसे टॉपिक पढ़ाये जाते है।
MBA करने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री किया होना चाहिए। MBA 2 साल का कोर्स होता है। MBA के फीस 1 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक होती है।
पोस्ट ग्रेडुएट इन डिप्लोमा इन कंप्यूटर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (PGDCA)
PGDCA जिसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन भी कहा जाता है, एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है। PGDCA कोर्स में छात्रों को वेब प्रोग्रामिंग, डाटा मैनेजमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम, एकाउंटिंग, टैली, जैसे टॉपिक्स को पढ़ाया जाता है।
PGDCA करने के लिए आवेदक 10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। PGDCA कोर्स 1 वर्ष का होता और PGDCA कोर्स की फीस 25000 रुपये से 150000 रुपये तक होती है।
BCA के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स | BCA KE BAAD KONSA COURSE KARE
- डिजिटल मार्केटिंग
- डाटा एनालिस्ट
- वेब डेवलपर
- नेटवर्क सिक्युरिटी
- साइबर सिक्युरिटी
- ब्लॉक चैन
- एथिकल हैकिंग
- ग्राफिक डिजाइनिंग
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, एडवरटाइजिंग, गूगल एडवर्ड, फेसबुक ऐड, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट मार्केटिंग, जैसे कौशल सिखाये जाते हैं।
डाटा एनालिसिस
डाटा एनालिसिस कोर्स में Python, SQL, Java, डाटा स्ट्रक्चर और उसके अल्गोरिथम, डाटा विजुलाइजेसन, डाटा कलेक्शन, सप्लाई चैन एनालिस, सोशल नेटवर्क एनालिस, जैसे विषयों को पढ़ाये जाते है।
वेब डेवलपर
वेब डेवलपर कोर्स में HTML, CSS, JAVA, PHP, JAVA Script, रूबी, पाइथन जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाये जाते है।
नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी
नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी कोर्स में बेसिक ऑफ़ नेटवर्किंग, साइबर लॉ, सिक्योरिटी स्ट्रैटजी, डाटा कलेक्शन एंड प्रोसेसिंग, जैसे विषय पढ़ाये जाते हैं।
ब्लॉक चैन
ब्लॉक चैन कोर्स में क्रिप्टोग्राफी, हैकिंग, सहमित अल्गोरिथम, ब्लॉक और चैन की संरचना, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स, माइनिंग, विकेन्द्रीकृत ऍप्लिकेशन्स, क्रिप्टोकरेंसी, विकेन्द्रीकरण, ब्लॉक चैन सुरक्षा और गोपनीयता, ब्लॉक चैन डेवलोपमेन्ट जैसे विषयो को पढ़ाया जाता है।
एथिकल हैकिंग
एथिकल हैकिंग कोर्स में साइबर नैतिकता,हनीपॉट, DNS, IP स्पूफ़िंग, सिस्टम हैकिंग और सिक्योरिटी, SQL इंजेक्शन, सोशल इंजीनियरिंग, SMS फोर्जिंग और उसके काउंटरमेजर, जैसे विषय पढ़ाये जाते हैं।
ग्राफिक डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में रचना, आकर, लेआउट, रंग सिद्धांत, टाइपोग्राफी, फोटो, स्थान, लेख, आदि का इस्तेमाल करके चीजों को बेहतर बना के दिखाना सिखाया जाता है।
BCA KE BAAD NAUKARI | BCA के बाद नौकरी
- एसएससी
- विल सर्विस
- पब्लिक सेक्टर बैंक
- रेलवे
- स्टेट गवर्नमेट
- डिफेंस
- पुलिस
- डाटा एनालिस्ट
- वेब डेवलपर
- नेटवर्क एडमिनिस्टर
- डिजिटल मार्केटिंग
- मोबाइल एप डेवलपर
- आईटी एनालिस्ट
- साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट
- फ्रीलांसर
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
BCA KE BAAD MTECH KAR SAKTE HAI | BCA के बाद MTECH कर सकते है
नहीं, BCA के बाद MTECH नहीं किया जा सकता है। MTECH करने के लिए आवेदक को बीएससी/बीटेक पास करना होगा। उसके बाद आवेदक को GET या सीयूईटी जैसी परीक्षाओ को पास करना होगा। इसके साथ ही, आवेदन के लिए एमएससी, बीटेक, एमसीए में से कोई एक कोर्स होना जरुरी है, तभी आवेदन किया जा सकता है।
FAQs
बीसीए के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?
बीसीए के बाद MCA कोर्स करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
BCA में करियर स्कोप क्या है?
BCA में डाटाबेस मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपर,वेब डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, डाटा एनालिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग और आईटी में करियर स्कोप है।
बीसीए के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
बीसीए के बाद एमबीए, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, एमएससीएस एमईटी, MCM जैसे कोर्स अच्छे होते है।
बीसीए से कौनसी जॉब मिलती है?
बीसीए के बाद शॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा एनालिस्ट, डाटा एडमिनिस्टर, नेटवर्क एडमिनिस्टर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, आईटी स्पेस्लिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, बैंकिंग और सरकारी छेत्रो में जॉब मिलती है।
क्या बीसीए के बाद एमए कर सकते हैं?
हाँ, बीसीए के बाद एमए कर सकते है।
बीसीए के बाद टीचर कैसे बने?
BCA के बाद टीचर बनने के लिए B.ED करने के बाद TET या CTET जैसी परीक्षाओ को पास करना पड़ता है।
क्या बीसीए स्टेम डिग्री है?
हाँ,बीसीए एक स्टेम डिग्री है।
बीसीए की मास्टर डिग्री क्या है?
बीसीए की मास्टर डिग्री MCA है।
क्या बीसीए बीटेक के बराबर है?
नहीं, बीसीए बीटेक के बराबर नहीं है।
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग में हमने BCA Ke Baad Konsa Course Kare इसके बारे में विस्तार से बताया है। BCA के बाद आप मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), मास्टर्स ऑफ़ साइंस इन डाटा साइंस (MSDS), मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट (MIM), मास्टर्स इन कॉम्पटर मैनेजमेंट (MCM), मास्टर्स इन बिजनस अड्मिनिस्ट्रेटशन (MBA), और पोस्ट ग्रेडुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (PGDCA) जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके आलावा यदि आप शार्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालिस्ट, वेब डेवलपर, नेटवर्क सिक्युरिटी, साइबर सिक्युरिटी, ब्लॉक चैन, एथिकल हैकिंग, और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। जरुरी नहीं आप BCA के बाद पढाई ही करें, आप BCA के बाद सरकारी नौकरी और निजी नौकरी भी कर सकते हैं।