BCA KE BAAD BANK ME JOB KAISE KARE: जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता

BCA Ke Baad Bank me Job Kaise Kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BCA Ke Baad Bank me Job Kaise Kare: BCA कोर्स करने के बाद ज्यादातर उम्मीदवार प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करने लगते हैं। लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं, जिन्हे BCA के बाद सरकारी क्षेत्र जैसे बैंक में नौकरी करने में रूचि होती है। क्योंकि बैंक की नौकरी एक उच्च दर्जे की नौकरी मानी जानी है। इसके साथ ही, बैंक में नौकरी करने वालों को अलग-अलग लाभ और भत्ते भी मिलते हैं। 

अगर आप भी BCA के बाद बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढियेगा। इस ब्लॉग में हमने BCA Ke Baad Bank me Job Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताया। 

BCA क्या होता है 

BCA एक कंप्यूटर डिग्री कोर्स है, जिसमे फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर, डाटा बेस मैनजेमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डेवलपमेंट जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते है। BCA में छात्रों को कंप्यूटर के हाइ लेवल की चीजे पढ़ाई जाती है। BCA कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से होता है। जिसे छात्र 12TH पास करने के बाद कर सकते है। BCA कोर्स में सब्जेक्ट अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होते हैं। BCA कंप्यूटर डिग्री करने के बाद छात्र बैंक में बैंक पीओ, बैंक क्लर्क, बैंक कैशियर, बैंक मैनेजर जैसे पदों पर काम कर सकते है। आगे हम BCA Ke Baad Bank me Job Kaise Kare इसके बारे में जानेंगे। 

BCA के बाद बैंक में जॉब कैसे करे

  • सबसे पहले मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से BCA डिग्री पास करना कर लें। 
  • अब उम्मीदवार को बैंक में जिस पद पर काम करना है उससे समबन्धित जानकारी इक्कठा करें। 
  • जानकारी मिलने के बाद प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। 
  • तैयारी पूरी होने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भर दें। 
  • परीक्षा को पास करने के बाद अपने दस्तावेजों की पुस्टि करा लें। 
  • अब जिस पद पर काम करना है, उसके लिए जरुरी ट्रेनिंग को पूरी करें। 
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवार की बैंक में परमानेंट पोसटिंग कर दी जाती है। 

बैंक में नौकरी के लिए योग्यता

  • बैंक में जॉब के लिए आवेदक 12th मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
  • आवेदक की स्नातक की डिग्री में कम से कम 50 % अंक प्राप्त होना चाहिए। 
  • आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। 

बैंक में नौकरी के लिए प्रवेश परीक्षाएं

  • IBPS PO 
  • IBPS CLERK 
  • IBPS RRB 
  • IBPS SO
  • IBPS PO
  • SBI PO 
  • SBI CLERK 
  • SBI SO 
  • RBI OFFICER GRADE B
  • RBI OFFICER GRADE C  

बैंक में नौकरी करने के फायदे  

  • बैंक की नौकरी एक स्थाई नौकरी होती है क्योकि एक बार बैंक में जॉब लगने के बाद आप कई सालो तक काम करते है।
  • बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति को अच्छी सैलरी मिलती है, जिसके कारण लोग बैंक में नौकरी करना अधिक पसंद करते है। 
  • बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति को कई प्रकार के लाभ और भत्ते भी मिलते है। 
  • बैंक में काम करने वाले व्यक्ति को समाज में बहुत सम्मान भी मिलता है। 
  • बैंक में काम करने वाले व्यक्ति को लोन और चिकित्सा में भी छूट मिलता है। 
  • बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद पेन्शन भी मिलता है, जिससे उनको फाइनेंसियल दिक्क्त नहीं होती है। 
  • बैंक में काम करने वाले व्यक्ति का अगले पद पर प्रमोशन भी जल्दी होता है।

BCA के बाद बैंक नौकरियां

बैंक पीओ

बैंक पीओ बैंक में लेनदेन, नए खाते को खोलना, दस्तावेजों की जांच करना, ग्राहकों को नई-नई सुभिधाओ के बारे में बताना, ग्राहकों की समस्याओ को सुनना और उनको हल करने का काम करता है। बैंक पीओ बनने के लिए SBI PO या IBPS PO की परीक्षा पास को करना होता है।

बैंक केशियर

बैंक कैशियर का मुख्य काम ग्राहकों को पैसे निकलकर देना और उनके पैसे को खाते में जमा करना, बैंक के ATM में पैसे को डालना, प्रतिदिन के रिकॉर्ड को बनाकर मैनेजर को देना होता है। बैंक कैशियर बनने के लिए IBPS Clerk और SBI Clerk परीक्षाओ को पास करना होता है।

आईटी अफसर

आईटी अफसर का काम बैंक में ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से बचाना और बैंक की सिक्योरिटी अधिक से अधिक मजबूत बनाना होता है। आईटी अफसर बनने के लिए IBPS SO की परीक्षा को पास करना होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप IT अफसर पद पर काम कर सकते है।

क्रेडिट एनालिस्ट

क्रेडिट एनालिस्ट का काम बैंक में कितने पैसे है, कितना खर्च हुआ, कितना पैसे जमा हुआ, कितना पैसा निकला, जैसे बातों को पता करना होता है। क्रेडिट एनालिस्ट बनने के लिए SBI SCO की परीक्षा को पास करना होता है।

बैंक क्लर्क

बैंक क्लर्क का काम फाइलों को सुरक्षित करना, कंप्यूटर पर काम करना, नए खातों को प्रवेश दिलाना, ग्राहकों को नई स्कीमों के बारे में बताना होता है। बैंक क्लर्क बनने के लिए SBI क्लर्क या IBPS क्लर्क जैसी परीक्षाओ को पास करना होता है। बैंक क्लर्क बनने के लिए इंटरव्यू नहीं देना पड़ता है।

लोन अफसर

लोन अफसर लोन के लिए ग्राहकों के दस्तावेजों को तैयार करवाता है और लोन को पास करवाता। इसके साथ ही वह ग्राहकों को लोन के नए प्रोसेस के बारे में बताता है। लोन अफसर बनने के लिए IBPS की परीक्षा को पास करना होता है।

ब्रांच मैनेजर 

बैंक मैनेजर का काम बैंक के कर्मचारियों की देखभाल करना, बैंक में नए नियमो को लागु करना, प्रतिदिन के रिकॉर्ड को सुनिक्षित करना आदि होता है। ब्रांच मैनेजर बनने के लिए IBPS PO की परीक्षा को पास करना पड़ता है।

बैंक मैनेजर कैसे बने?

  • सबसे पहले बैंक पीओ के पद पर कुछ साल काम करके अनुभव प्राप्त करें। 
  • काम करने के साथ-साथ जूनियर बैंक मैनेजर पद के लिए तैयारी भी करते हैं। 
  • तैयारी पूरी होने के बाद जूनियर बैंक मैनेजर के पद के लिए अप्लाई कर दें। 
  • परीक्षा में पास होने के बाद जूनियर बैंक मैनेजर के पद पर नियुक्त कर दिया जायेगा। 
  • कुछ साल जूनियर मैनेजर पद पर काम करने के बाद बैंक मैनेजर के पद पर प्रमोशन कर दिया जाता है। 

BCA के बाद बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी 

BCA के बाद बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलेरी 25000 से 100000 रुपये तक होती है। यह सैलेरी व्यक्ति के पद और अनुभव पर निर्भर रहता है। इसके साथ ही, बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं। 

क्या बैंक में नौकरी के लिए BCA के बाद दूसरा डिग्री कोर्स करना पड़ता है?

नहीं, BCA के बाद बैंक में नौकरी करने के लिए कोई दूसरी डिग्री करने की जरुरत नहीं होती है। उम्मीदवार BCA के बाद भी बैंक की नौकरी कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग बैंक परीक्षाएं देनी होती हैं। यदि उम्मीदवार को बैंक में ऊपरी पद पर काम करना है, तो उसके लिए उन्हें अनुभव चाहिए होता है। 

बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स 

  • सबसे पहले जिस बैंक परीक्षा की तैयारी करनी है, उससे जुडी जरुरी जानकारियों को इक्कठा कर लें। 
  • इसके बाद उस बैंक परीक्षा के सिलेबस को समझें। 
  • तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल को इकट्ठा करे, जैसे किताबें और पिछले साल के प्रश्न पत्र।  
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करे। 
  • जिस विषय में कमजोर हो उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे। 
  • ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट लगाए और इंटरव्यू देते रहे। 
  • सेल्फ स्टडी करे या कोचिंग से जुड़ जाएँ। 
  • नियमित रूप से रिवीजन करते रहें। 

निष्कर्ष 

हमने आपको इस ब्लॉग में BCA Ke Baad Bank me Job Kaise Kare इसके बारे में बताया है। बैंक में जॉब के लिए उम्मीदवार को पहले सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है, जिसके बाद ही वह परीक्षा दे सकता है। हमने आपको बैंक परीक्षा की तैयारी करने के लिए कई टिप्स को भी बताया है, जिन्हे आप अपना कर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है। बैंक परीक्षाओं के बारे सबसे पहले जानने के लिए आपको IBPS और SBI की ऑफिसियल वेबसाइट को देखते रहना चाहिए। 

FAQs

क्या बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना मुश्किल है?

हाँ, बैंक सेक्टर में नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इसमें कम्पटीशन ज्यादा है।

प्राइवेट बैंक में कितनी सैलरी होती है?

प्राइवेट बैंक में 25000 से 60000 तक शुरुआती सैलेरी होती है।

कौन सी बैंक की परीक्षा आसान है?

बैंक क्लर्क की परीक्षा सबसे आसान होती है।

बैंक के पेपर में क्या क्या आता है?

बैंक के पेपर में गणित, रीजनिंग, तर्कता, अंग्रेजी व्याकरण, करंट अफेयर से सम्बंधित प्रश्न आते है।

बैंक में कितने पेपर होते हैं?

बैंक में दो पेपर होते हैं, जिसमे प्रारंभिक परीक्षा और मुख्या परीक्षा शामिल हैं। इसके साथ ही, कुछ बैंक परीक्षाओं में इंटरव्यू भी होता है।

क्या बैंकिंग लड़कियों के लिए एक अच्छा करियर है?

हाँ, बैंकिंग लड़कियों के लिए एक अच्छा करियर है, क्योंकि बैंक की नौकरी एक स्थाई नौकरी होती है और इसमें अच्छा वेतन और सुविधाएँ भी मिलती है।

लड़कियों के लिए कौन सी बैंक की परीक्षा सबसे अच्छी है?

लड़कियों के लिए बैंक पीओ और बैंक क्लर्क की परीक्षाये अच्छी है।

क्या कोई लड़की बैंक मैनेजर बन सकती है?

हाँ, लड़कियां भी बैंक मैनेजर बन सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles