Adca Ke Baad Konsa Course Kare: मिलेंगे भरपूर करियर विकल्प

Adca Ke Baad Konsa Course Kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ADCA Ke Baad Konsa Course Kare: आज कल के इस लगातार विक्सित हो रहे डिजिटल युग में कंप्यूटर और तकनिकी का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी हो गया है। इसके लिए आजकल छात्र अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स करते हैं, जिसमे ADCA एक मशहूर कोर्स है। छात्र कंप्यूटर के एडवांस ज्ञान को प्राप्त करने और एक अच्छी नौकरी पाने के लिए ADCA Course करते हैं। लेकिन सिर्फ ADCA Course करने से अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी, उसके लिए आपको ADCA के बाद Professional Course करने होंगे। 

आज के इस ब्लॉग में हम आपको ADCA Ke Baad Konsa Course Kare इसके बारे में विस्तार से बताएँगे। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की आप जो कोर्स करेंगे उसके बाद नौकरी कौन सी मिलेगी। लेकिन इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा। 

ADCA Course Kya Hai (What is ADCA)

ADCA जिसका फुल फॉर्म ‘एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन’ होता है, एक एडवांस कंप्यूटर कोर्स है। एडीसीए कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर का एडवांस ज्ञान दिया जाता है। यह कोर्स खासकर उन लोगों के लिए है, जिन्हे कंप्यूटर की जानकारी नहीं है। लेकिन सिर्फ ADCA Course करने से अच्छी नौकरी नहीं मिल सकती है। इसके लिए प्रोफेशनल स्किल्स सिखने होंगे, जिसके लिए आगे हमने कुछ कोर्स के बारे में बताया है। 

ADCA Ke Baad Konsa Course Kare | ADCA के बाद कोनसा कोर्स करे

एडीसीए के बाद PGDCA, Web Designing Course, Digital Marketing Course, Tally ERP और GST Course, Data Science and Machine Learning Course, Software Development Course, Hardware and Networking Course, Graphic Designing Course, Cloud Computing Course, और Mobile App Development Course कर सकते हैं। आगे हमने इन कोर्सों के बारे में विस्तार से बताया है।

PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications)

PGDCA एक पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स है। पीजीडीसीए कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशंस और प्रोग्रामिंग का ज्ञान दिया जाता है। इसके साथ इस कोर्स में SQL और डाटा हैंडलिंग जैसे टॉपिक को भी पढ़ाया जाता है। PGDCA कोर्स फीस ₹15000 से ₹50000 तक होती है। PGDCA करने के बाद आवेदक सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी एडमिनिस्ट्रेटर, जैसी नौकरियां कर सकता है।

Web Designing Course

Web Designing Course में HTML, CSS, और JAVA Script जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग कर वेबसाइट को डिजाइन करना और मेंटेन करना सिखाया जाता है। Web Designing Course की फीस ₹10000 से ₹100000 तक होती है। Web Designing Course करने के बाद आवेदक फ्रंट एंड वेब डेवलपर, वेब डिजाइनर और UI/UX डिजाइनर, जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

Digital Marketing Course

Digital Marketing Course में ईमेल मार्केटिंग, गूगल एड्स, फेसबुक एड्स, SEO, जैसे कौशल सिखाए जाते हैं। Digital Marketing Course की फीस ₹10000 से ₹50000 तक होती है। Digital Marketing Course करने के बाद आवेदक SEO एक्सपर्ट, कंटेंट मैनेजर, सोशल मीडिया मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर जैसी नौकरियां कर सकता है।

Tally ERP और GST Course

Tally ERP और GST Course में टैली जैसे टूल्स के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही अकाउंटिंग और फाइनेंसिंग जैसे कार्य को मैनेज करना में सिखाया जाता है। Tally ERP और GST Course की फीस ₹5000 से ₹25000 तक होती है। Tally ERP और GST Course करने के बाद आवेदक अकाउंटेंट, टैक्स कंसलटेंट, बिजनेस एनालिस्ट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

Data Science Course

Data Science Course, डाटा एनालिसिस और मशीन लर्निंग एल्गोरिथम पर फोकस होता है। Data Science Course में डाटा एल्गोरिथम, मशीन एल्गोरिथम, पाइथन प्रोग्रामिंग, जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है। Data Science Course की फीस ₹30000 से ₹200000 तक होती है। Data Science Course करने के बाद आवेदक डाटा साइंस इंजीनियर, मशीन एनालिस्ट, डाटा मैनेजर, जैसी नौकरी कर सकता है।

Software Development Course 

Software Development Course मेंJAVA, Python, c++, जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग कर सॉफ्टवेयर को डेवलप करना सिखाया जाता है। Software Development Course की फीस ₹20000 से ₹100000 तक होती है। Software Development Course करने के बाद आवेदक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फुल स्टैक डेवलपर, मोबाइल एप डेवलपर, जैसी नौकरी कर सकता है।

Hardware and Networking Course

Hardware और Networking Course में कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग, राउटिंग और स्विचिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी, जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है। Hardware और Networking Course की फीस ₹15000 से ₹100000 तक होती है। Hardware और Networking Course करने के बाद आवेदक हार्डवेयर इंजीनियर, नेटवर्किंग इंजीनियर, जैसी नौकरी कर सकते हैं।

Graphic Designing Course

Graphic Designing Course में Adobe Photoshop, Illustrator, CorelDRAW, जैसे टूल का उपयोग करना और यूजर इंटरफ़ेस डिजाइन करना सिखाया जाता है। Graphic Designing Course की फीस ₹150000 से ₹150000 तक होती है। Graphic Designing Course करने के बाद आवेदक ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, फोटो एडिटर, जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

Cloud Computing

Cloud Computing Course में क्लाउड प्लेटफॉर्म्स, वर्चुअलाइजेशन, क्लाउड सिक्योरिटी, क्लाउड स्टोरेज, जैसे टॉपिक के बारे में बताया जाता है। Cloud Computing Cours की फीस ₹5000 से ₹150000 तक होती है। Cloud Computing Course करने के बाद आवेदक क्लाउड आर्किटेक्ट, क्लाउड इंजीनियर, क्लाउड सिक्योरिटी एनालिस्ट, जैसी नौकरी कर सकता है।

Mobile App Development 

Mobile App Development Course में Java और Kotlin (Android), Swift (iOS), UI/UX डिजाइन, API Integration, जैसे टॉपिक के बारे में बताया जाता है। Mobile App Development Course की फीस ₹15000 से ₹2000000 तक होती है। Mobile App Development Course करने के बाद आवेदक मोबाइल ऐप डेवलपर, फ्रंट-एंड और बैक-एंड ऐप डेवलपर, यूआई/यूएक्स डिजाइनर, जैसी नौकरी कर सकता है।

ADCA के बाद कोर्स कैसे चुने

ADCA Course के बाद दूसरा कोर्स चुनने के लिए आवेदक को पहले यह देखना होगा कि उसे कंप्यूटर के किस फील्ड में कैरियर बनाना है, इसके साथ ही उसे यह भी देखना होगा कि उसे किस विषय में रुचि है। इसके बाद उसे अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोर्स को सुनना चाहिए।

DFA Computer Course

Conclusion

Vidyasanchaar के इस ब्लॉग में हमने आपको ADCA Ke Baad Konsa Course Kare में विस्तार से बताया है। हमने आपको कुछ कोर्सों के बारे में बताए जिन्हें आप एडीसीए कोर्स करने के बाद कर सकते हैं। यह सभी ऐसे कोर्स हैं, जो आपको अच्छी नौकरी दिलाने में मदद करेंगे। अपनी रुचि और वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही आपको कोर्स सुनना चाहिए।

FAQs

क्या एडीसीए भविष्य के लिए अच्छा है?

हां, एडीसीए भविष्य के लिए अच्छा है।

एडीसीए के बाद क्या करें?

एडीसीए के बाद वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, एक्सल, टैली, क्लाउड कंप्यूटिंग, हार्डवेयर और नेटवर्किंग, जैसे कोर्स कर सकते हैं।

एडीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

एडीसीए कोर्स करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, डीटीपी ऑपरेटर, हेल्प डेस्क ऑपरेटर, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एकाउंटेंट, जैसी नौकरी मिल सकती है।

एडीसीए में कितने कोर्स होते हैं?

एडीसीए एक एडवांस्ड कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें कुल दो सेमेस्टर होते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

सरकारी नौकरी के लिए डीसीए या एडीसीए जैसे कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

मैं एडीसीए कोर्स कर रहा हूँ तो उसके साथ क्या करें?

एडीसीए कोर्स करने के साथ-साथ वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, एक्सल, क्लाउड कंप्यूटिंग, जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles