ADCA Course Details: योग्यता, अवधि, और फीस

ADCA Course Details in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ADCA Course Details in Hindi: आजकल की दुनिया में एक अच्छी नौकरी करने के लिए कंप्यूटर चलाना आना बहुत ही आवश्यक हो गया है। कंप्यूटर चलाना आना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि आजकल जितनी भी अच्छी सैलरी वाली नौकरियां हैं उन सभी में कंप्यूटर पर काम करना होता है। इसके लिए छात्र अपनी पसंद और जरुरत के अनुसार अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

आज किस ब्लॉग में हम आपको ADCA Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इस ब्लॉक में आप एडीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है, एडीसीए कोर्स क्या होता है, योग्यता, नामांकन प्रक्रिया, सिलेबस, फीस, फायदे, कोर्स के बाद क्या करें, जैसीकई चीजों के बारे में जानेंगे। ADCA कोर्स से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा।

A D C A Full Form | ADCA कोर्स का फुल फॉर्म

ADCA का फुल फॉर्म ‘Advance Diploma In Computer Course’ (एडवांस्ड डिप्लोमाइन कंप्यूटर कोर्स) होता है।

ADCA कोर्स क्या होता है (What is ADCA Course in Hindi) 

ADCA एक डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है, जिसमें छात्रों को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, और ऑपरेटिंग सिस्टम की एडवांस जानकारी दी जाती है।इस कोर्स में एमएस ऑफिस, इंटरनेट, ईमेल, टैली, C, C++, जैसे टॉपिक को पढ़ाया जाता है।

एडीसीए कोर्स करने से छात्र आईटी क्षेत्र की सरकारी नौकरियों के लिए योग्य हो जाता है। क्योंकि यह ऐसी नौकरियां होती हैं, जिसमें कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत आवश्यक होता है। 

ADCA कोर्स की योग्यता (Eligibility of ADCA Course in Hindi)

  • ADCA कोर्स करने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए।
  • ADCA कोर्स करने के लिए आवेदक का 10 + 2 में कम से कम 50% अंक होना चाहिए। 
  • ADCA कोर्स करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

ADCA नामांकन प्रक्रिया (ADCA Course Admission Process)

  • ADCA कोर्स करने के लिए सबसे पहले ऐसे कॉलेज का पता करें जहां एडीसीए कोर्स होता हो।
  • अब कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर दें या कॉलेज जाकर ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर दें।
  • फॉर्म भरने के बाद प्रवेश परीक्षा को पास करें (यदि हो तो)।
  • अब मेरिट लिस्ट का इंतजार करें।
  • मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर कॉलेज जाएं और वेरीफाई करवा ले।
  • डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद और फीस भरने के बाद आपका एडमिशन हो जाएगा।

एडीसीए कोर्स की अवधि (ADCA Course Duration)

ADCA कोर्स 1 से 2 वर्ष का होता है। इस अंतराल में 2 से 4 सेमेस्टर होते हैं, जिसमें हर सेमेस्टर अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही, प्रैक्टिकल भी कराया जाता है।

ADCA Course का सिलेबस (ADCA Syllabus in Hindi)

  • कंप्यूटर का परिचय
  • कंप्यूटर का इतिहास
  • कंप्यूटर के प्रकार
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय
  • विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम
  • लिनक्स का परिचय
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के फ़ंक्शन और प्रकार
  • मल्टीटास्किंग और मल्टीप्रोसेसिंग
  • MS Word: डॉक्युमेंट बनाना, फॉर्मेट करना, और प्रिंटिंग
  • MS Excel: स्प्रेडशीट बनाना, फॉर्मूला और फंक्शन्स, डेटा एनालिसिस
  • MS PowerPoint: प्रेजेंटेशन बनाना, स्लाइड्स डिजाइन करना, एनिमेशन
  • MS Access: डेटाबेस बनाना, डेटा मैनेजमेंट, क्वेरीज
  • इंटरनेट का परिचय
  • वेब ब्राउज़र्स का उपयोग
  • सर्च इंजन का परिचय
  • ईमेल खाता बनाना और उसका उपयोग
  • C भाषा: सिंटेक्स, डेटा टाइप्स, लूप्स, और कंडीशनल्स
  • C++: ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग का परिचय
  • HTML: वेब पेज डिज़ाइन, टैग्स का उपयोग
  • HTML और CSS का परिचय
  • वेबसाइट स्ट्रक्चरिंग
  • बेसिक वेबसाइट बनाने की विधि
  • फॉर्मेटिंग और स्टाइलिंग
  • टैली का परिचय
  • अकाउंट्स बनाना और उनका मैनेजमेंट
  • GST और बिलिंग सिस्टम
  • डेटा बैकअप और रिकवरी
  • साइबर सिक्योरिटी का परिचय
  • वायरस, एंटीवायरस, और फायरवॉल
  • पासवर्ड सुरक्षा और सुरक्षित ब्राउज़िंग
  • किसी एक सॉफ्टवेयर या प्रोग्रामिंग टूल पर प्रोजेक्ट
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना और उसका प्रस्तुतीकरण
  • ई-मेल एटिकेट्स
  • प्रेजेंटेशन स्किल्स
  • ग्राहक सेवा और संचार तकनीक

ADCA कोर्स की फीस (ADCA Course Fee in Hindi)

ADCA कोर्स की फीस ₹3000 से लेकर ₹100000 तक होती है। यह फीस आवेदक द्वारा चुने गए कॉलेज/यूनिवर्सिटी के आधार पर कम-ज्यादा होती है, क्योंकि अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग सुविधा दी जाती हैं। सरकारी कॉलेज में ADCA कोर्स की फीस कम होती है, वही प्राइवेट कॉलेज में ADCA कोर्स की फीस अधिक होती है।

ADCA कोर्स के फ़ायदे | ADCA Karne Ke Fayde

  • एडीसीए कोर्स करने से कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त होती है।
  • एडीसीए कोर्स को सरकार द्वारा मान्यता भी प्राप्त है। 
  • एडीसीए कोर्स एक ऐसा कोर्स है, जो बहुत सी सरकारी नौकरियां को करने के लिए आवेदक को योग्य बनाता है।
  • एडीसीए कोर्स एक ऐसा कोर्स है, जिसमें छात्रों को कम समय में कंप्यूटर फील्ड का अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त करा दिया जाता है।
  • एडीसीए कोर्स में आवेदकों को अलग-अलग कंप्यूटर संबंधित स्किल सिखाए जाते हैं।
  • एडीसीए कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में भी पढ़ाया जाता है ।
  • एडीसीए कोर्स उन शॉर्ट टर्म कोर्स में आता है, जिसे करने के बाद छात्र अच्छी सैलरी वाली नौकरियां कर सकते हैं।

Top Colleges For ADCA Course In India

  • आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज
  • माता सुंदरी महिला कॉलेज
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
  • एस. कुला महिला कॉलेज
  • मीना शाह प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • पंजाब विश्वविद्यालय
  • भारतिदासन विश्वविद्यालय (पावेंदार भारतिदासन कला एवं विज्ञान कॉलेज)
  • तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय (राजेश्वरी कला एवं विज्ञान महिला कॉलेज)
  • बनस्थली विद्यापीठ

एडीसीए और डीसीए में अंतर | ADCA Course Details

ADCA (एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन)DCA (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन)
ADCA कोर्स एडवांस कोर्स है।DCA कोर्स बेसिक कोर्स है।
ADCA कोर्स को करने के लिए 1-2 वर्ष का समय लगता है।DCA कोर्स को करने के लिए 6 महीने से 1 वर्ष का समय लगता है।
ADCA में मुख्य रूप से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब डिज़ाइनिंग, टैली, डेटा मैनेजमेंट, जैसे टॉपिक को पढ़ाया जाता है।DCA में मुख्य रूप से कंप्यूटर की मूल बातें, MS Office, इंटरनेट, जैसे टॉपिक को पढ़ाया जाता है। 
ADCA करने के लिए आवेदक 12वीं पास होना चाहिए या डीसीए किया होना चाहिए।DCA करने के लिए आवेदक 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। 
ADCA कोर्स का मुख्य लक्ष्य आवेदकों को कंप्यूटर का एडवांस ज्ञान देना और प्रोफेशनल स्किल सीखाना होता है। DCA कोर्स का मुख्य लक्ष्य आवेदकों को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान देना होता है।

ADCA करने के बाद क्या करें?

ADCA करने के बाद आवेदक आगे की पढ़ाई कर सकते हैं या अपने प्रोफेशनल स्किल्स को बेहतर बनाकर नौकरी करना शुरू कर सकते हैं। यदि आवेदक एडीसीए कोर्स करने के बाद कोर्स करना चाहता है, तो वह PGDCA, BCA, वेब डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, जैसे कोर्स कर सकता है। आगे हमने एडीसीए कोर्स करने के बाद मिलने वाले कुछ नौकरियों के बारे में बताया है। 

ADCA कोर्स के बाद नौकरी (ADCA Course Jobs in Hindi)

  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • अकाउंटेंट (टैली ज्ञान के साथ)
  • वेब डिजाइनर
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
  • आईटी सपोर्ट एक्जीक्यूटिव
  • फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव
  • बैंकिंग सहायक
  • टेली कॉलर
  • MIS एक्जीक्यूटिव
  • नेटवर्क असिस्टेंट
  • प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  • कैशियर
  • कंप्यूटर शिक्षक

Conclusion 

आज के इस ब्लॉग में हमने ADCA Course Details in Hindi के बारे में जाना। हमने जाना की एडीसीए कोर्स एक एडवांस कंप्यूटर कोर्स है, जो की बहुत ही कम समय में हो जाता है। इसके साथ ही एडीसीए कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी भी कर सकते हैं। यदि आपको एडीसीए कोर्स को लेकर कोई प्रश्न हो, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

FAQs

एडीसीए करने से क्या होता है? 

एडीसीए करने से कंप्यूटर का एडवांस ज्ञान प्राप्त होता है।

एडीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

एडीसीए करने के बाद अकाउंटेंट, वेब डिजाइनर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, नेटवर्क असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर, जैसी नौकरी मिल सकती है।

एडीसीए की फीस कितनी होती है?

एडीसीए की फीस ₹3000 से लेकर ₹100000 तक होती है।

एडीसीए को हिंदी में क्या कहते हैं?

एडीसीए को हिंदी में ‘एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन’ कहते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

सरकारी नौकरी के लिए डीसीए या एडीसीए कंप्यूटर कोर्स कर सकते है।

एडीसीए करने में कितना पैसा लगता है?

एडीसीए करने में ₹5000 से लेकर ₹100000 तक पैसा लगता है।

एडीसीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

एडीसीए में 6 से 10 सब्जेक्ट होते हैं।

एडीसीए में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?

एडीसीए MS Office, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग, जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles