Mca Ke Baad Kon Sa Course Kare: ये हैं सबसे बेहतरीन कोर्स

Mca Ke Baad Kon Sa Course Kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mca Ke Baad Kon Sa Course Kare: कंप्यूटर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र  BCA या इसके समान कोई कंप्यूटर करते हैं। इसके बाद छात्र आगे की पढाई के लिए MCA करते हैं। MCA करने के बाद छात्र नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन कुछ छात्र जिन्हे कंप्यूटर के विशिष्ट विभाग में अपना करियर बनाना होता है, वे आगे प्रोफेसनल कोर्स करने का सोचते हैं। 

आज के इस ब्लॉग में हम Mca Ke Baad Kon Sa Course Kare इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इस ब्लॉग में हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन कोर्स के बारे में बताएँगे जो आप MCA के बाद कर सकते हैं। इसके साथ ही हम यह भी बताएँगे की आपको कोर्स कैसे चुनना है, लेकिन इसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा। 

MCA क्या है (What is MCA)

MCA एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसका फुलफॉर्म ‘Master of computer application‘ होता है। यह कोर्स 2 साल का होता है। इस कोर्स में क्षात्रो को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, प्रोग्रॅमिंग लैंग्वेज, वेब डेवलपमेंट, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, डाटा मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाये जाते है। कंप्यूटर के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते है। 

MCA करने के लिए योग्यता (Qualifications for MCA Course)

  • MCA करने के लिए आवेदक 12th किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। 
  • MCA करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BSC, BCA जैसे बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
  • MCA करने के लिए कुछ कॉलेज में एड्मिशन के लिए आवेदक प्रवेश परीक्षा पास होना चाहिए। 
  • MCA करने के लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 50 % होना चाहिए। 

MCA Ke Baad Kon Sa Course Kare | Course After MCA

MCA के बाद सॉफ्टवेयर डेवेलोपमेंट, वेब डेवेलपमेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, हार्डवेयर इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्टर, आईटी इंजीनियर, सॉफ्टवेयर कन्सल्टेशन, बिज़नेस एनालिस्ट, सिस्टम एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट और एप या UI डिज़ाइन जैसे कोर्स कर सकते हैं। आगे हमने इन कोर्स के बारे में विस्तार से बताया है। 

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development Course)

Software Development कोर्स में सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स में CSS, JAVA, HTML, python, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट कंप्यूटर आर्किटेक्टर जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 3 महीने से 3 साल का होता है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर काम करने के लिए तैयार हो जाता है। सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी 5 से 80 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है।  

वेब डेवलोपमेन्ट (Web Development Course)

Web Development कोर्स में वेब डेवलपर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में HTML, CSS, JAVA, PYTHON जैसे प्रोग्रमिंग लैंग्वेजेस का इस्तेमाल करके वेबसाइटों को डिजाइन सिखाया जाता है। इस कोर्स की अवधी 1 से 1.5 साल तक हो सकता है। वेब डेवलपर की सैलरी 4 से 15 लाख प्रतिवर्ष तक या उससे ज्यादा हो सकती है। 

सिस्टम एडमिनिस्टर (System Administrator Course)

System Administrator कोर्स में सिस्टम एडमिनिस्टर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, कंप्यूटर नेटवर्क आदि के संचालन की देख-रेख करने के लिए जरुरी स्किल्स सिखाई जाती है। इस कोर्स की अवधी 3 से 6 महीने की होती है। सिस्टम एडमिनिस्टर की सैलरी 2 से 10 लाख प्रतिवर्ष तक होती है। 

डाटाबेस एडमिनिस्टर (Database Administrator Course)

Database Administrator कोर्स में डेटाबेस एडमिनिस्टर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में डाटा को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी स्किल्स को सिखाया जाता है। इस कोर्स की अवधी 6 महीने या उससे थोड़ा अधिक भी हो सकता है। डाटा एडमिनिस्टर की सैलरी 4 से 24 लाख प्रतिवर्ष तक होती है 

हार्डवेयर इंजीनियर (Hardware Engineer Course)

Hardware Engineer कोर्स में हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट जैसे मदर बोर्ड, प्रोसेसर, मेमोरी, आदि को बनाने और उन्हें रिपेयर करने के बारे में पढ़ाया जाता है और उससे समबन्धित स्किल्स सिखाया जाता है। यह कोर्स 6 महीने से 3 साल तक का हो सकता है। हार्डवेयर इंजीनियर की सैलरी 2 से 20 लाख प्रतिवर्ष तक होती है। 

क्लाउड आर्किटेक्टर (Cloud Architecture Course)

Cloud Architecture कोर्स में क्लाउड आर्किटेक्चर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में सिस्टम को डिजाइन करना और उसमे आप्लिकेशन, नेटवर्क, क्लाउड कंप्यूटिंग की सेवाओं, और उसके लिए नई सुरक्षा नीतिओ को तैयार करना आदि स्किल्स सिखाई जाती है, ताकि सभी डाटा को सुरक्षित रख सके। इस कोर्स की अवधी 1 साल से 4 साल तक होती है। क्लाउड आर्किटेक्टर की सैलरी 10 से 20 लाख प्रतिवर्ष या उससे ज्यादा हो सकती है।

आईटी आर्किटेक्टर (IT Architecture Course)

IT Architecture कोर्स में आईटी इंजीनियर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में आईटी आर्किटेक्टर कंपनी के लिए सिस्टम की संरचना, योजनाओ और डिजाइन को तैयार करना, कंपनी के लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना आदि स्किल्स सिखाई जाती है। आईटी आर्किटेक्टर कोर्स की अवधि 3 महीने से 4 साल तक होती है। आईटी आर्किटेक्टर की सैलरी 2 से 30 लाख प्रतिवर्ष होती है। 

सॉफ्टवेयर कन्सल्टेशन (Software Consultation Course)

Software Consulation कोर्स में सॉफ्टवेयर कंसलटेटर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में सॉफ्टवेयर की जांच करना और उसको अधिक बेहतर बनाने के लिए नई रणनीति तैयार करने के लिए जरुरी स्किल्स सिखाई जाती है। इस कोर्स की अवधी 3 महीने से 4 साल तक हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप इंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग (ERP), साइबर सेक्युरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, ग्राहक सम्बन्ध प्रबंधन(CRM ), आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आदि जगहों पर नौकरी कर सकते है। सॉफ्टवेयर सलाहकार की सैलरी 3 से 18 लाख प्रतिवर्ष तक होती है। 

बिजनेस एनालिस्ट (Business Analyst Course)

Business Analyst कोर्स में बिज़नेस एनालिस्ट बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में बिजनेस को डेवलप करने, भविष्य में बिजनेस में कितने लाभ और हानि हो सकती है उसके बारे में रिसर्च करना, बिजनेस से सम्बंधित सभी जानकारी इक्क्ठा करना और सभी डाटा और डोक्युमेंटो को जुटाकर बिजनेस के लिए जरुरी नए लक्ष्यों को तैयार करना जैसे कई स्किल्स सिखाई जाती है। बिज़नेस एनालिस्ट कोर्स की अवधि 3 महीने से 2 साल तक होता है। बिज़नेस एनालिस्ट की सैलरी 3 से 18 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। 

सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst Course)

System Analyst कोर्स में सिस्टम एनालिस्ट बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, साइबर सिक्योरिटी, SIEM टूल्स का इस्तेमाल करना, सिस्टम में आने वाली कमी को समझना और उसको हल करना जैसे कई प्रकार के स्किल्स सिखाये जाते है। इस कोर्स को करने में 2 महीने से 3 साल तक का समय लगता है। सिस्टम एनालिस्ट की शुरुआती सैलरी 5 से 15 लाख प्रतिवर्ष है। 

ऐप डेवलपमेंट (App Development Course)

App Development कोर्स में उम्मीदवार को ऐप डेवलपर बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। ऐप डेवलपमेंट कोर्स में JAVA प्रोग्रामिंग, Kotlin प्रोग्रामिंग, Swift प्रोग्रामिंग, Python प्रोग्रामिंग और Object Oriented प्रोग्रामिंग कांसेप्ट जैसे टॉपिक्स को पढ़ाया जाता है। ऐप डेवलपमेंट कोर्स की अवधि 3 महीने या उससे ज्यादा भी हो सकता है। ऐप डेवलपर की शुरुआती सैलरी 3 लाख से 18 लाख प्रतिवर्ष है। 

डाटा साइंस (Data Science Course)

Data Science कोर्स में डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए जरुरी शिक्षा दी जाती है और स्किल्स सिखाये जाते हैं। इस कोर्स में डाटा संरचना, डाटा एनालाइज़ करना, डाटा को इकट्ठा करना, डाटा को सुरक्षित करना, डाटा की टेस्टिंग, डाटा को गहराई से परखना जैसे कई प्रकार के स्किल्स सिखाये जाते है। डाटा साइंटिस्ट कोर्स 3 महीने से 3 वर्ष तक होता है। डाटा साइंटिस्ट की सैलरी 6 से 18 लाख प्रतिवर्ष तक होती है। 

MCA के बाद कोर्स कैसे चुने

MCA के बाद कोर्स चुनने के लिए सबसे पहले यह जानना होगा की, उम्मीदवरा को कंप्यूटर के किस विभाग में रूचि है। इसके बाद यह सुनिश्चित करे की आप जिस कोर्स को चुन रहे है, उस कोर्स को करने के बाद भविष्य में आपके लिए करियर स्कोप है या नहीं। उसके बाद उस कोर्स के सिलेबस के बारे में पता लगाए और यह देख लें की उसे करने में कितना टाइम लगेगा। जिस कोर्स में सभी पॉइंट्स आपकी जुरूरत के हिसाब से मिल रहे हैं, आपको MCA के बाद वही कोर्स करना चाहिए। 

MCA के बाद नौकरी (Jobs After MCA)

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर 
  • वेब डेवलपर 
  • सिस्टम एनालिस्ट 
  • हार्डवेयर इंजीनियर 
  • टेक्निकल राइटर 
  • डेटाबेस इंजीनियर
  • एथिकल हैकिंग 
  • अस्सिस्टेंट प्रोफेसर 
  • कॉलेज प्रोफेसर 
  • प्रोजेक्ट मैनेजर 

Conclusion

हमने आपको Mca Ke Baad Kon Sa Course Kare इसके लिए कुछ कोर्स बताएं हैं। हमने आपको बताया की, आपको जरुरत और रूचि के आधार पर कोर्स चुनना चाहिए। इसके साथ ही, हमने आपको सभी कोर्स में यह भी बताया है, की उसके बाद कितनी सैलरी मिलती है। कोर्स चुनते समय, उम्मीदवार को यह ध्यान देना चाहिए, की उसे उस कोर्स को पढ़ने में रूचि है या नहीं और यह भी देखना चाहिए की उस कोर्स के बाद करियर स्कोप अच्छा है या नहीं। 

FAQs

MCA करने के क्या फायदे है ?

MCA करने से आपको विश्व स्तर की डिग्री प्राप्त होती है, आपके करियर ग्रोथ के ऑप्शन बढ़ जाते है, इसके साथ ही MCA करने से आप हाई डिमांड वाली स्किल सिख जाते हैं। 

MCA के बाद क्या करे?

MCA करने के बाद उम्मीदवार नौकरी कर सकता है या कोई प्रोफेशनल स्किल्स सिखने के लिए कोर्स कर सकता है। 

कौन सा कोर्स कठिन है, MCA या MBA?

MCA और MBA दोनों ही कोर्स थोड़े कठिन होते है।

MCA में कौन सी प्रवेश परीक्षा होती है?

MCA की डिग्री करने के लिए NIMCET, NIT जैसी प्रवेश परीक्षा होती है।

MCA करने के लिए कौन सा सरकारी विश्वविद्यालय अच्छा है?

MCA करने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान, MNNIT इलाहाबाद जैसे विश्वविद्यालय अच्छे है। 

क्या MCA के बाद M TECH कर सकते है?

हाँ, MCA के बाद M TECH कर सकते है। 

क्या MCA करने के बाद रेलवे में नौकरी मिल सकती है?

हाँ, MCA करने के बाद रेलवे में नौकरी मिल सकती है। 

MCA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

MCA करने के बाद शुरुआती सैलरी 2.5 से 10 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

MCA के बाद हमें क्या करना चाहिए?

MCA के बाद आप नौकरी कर सकते हैं, या सिस्टम डेवलोपमेन्ट, इंटरनेट, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट, इनफार्मेशन मैनेजमेंट जैसे प्रोफेसनल कोर्स कर सकते है जो आपको अच्छी नौकरी दिलाने में मदत करेंगे। 

MCA के बाद टीचर कैसे बने?

MCA के बाद टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले बीएड की डिग्री प्राप्त करनी होगी उसके बाद UCG शिक्षण परीक्षा पास करना होगा, जिसके बाद ही आप टीचर बन सकते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles