MCA Course Details in Hindi: योग्यता, अवधि, फीस और स्कोप 

MCA Course Details In Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MCA Course Details In Hindi: कंप्यूटर से सम्बंधित बैचलर डिग्री करने के बाद छात्र आगे की पढाई के लिए अलग-अलग कंप्यूटर सम्बंधित मास्टर डिग्री चुनते हैं। उन्ही मास्टर डिग्री में एक MCA है। यह कोर्स छात्र कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए चुनते हैं, जो की एक बहुत ही बढियाँ निर्णय है। लेकिन कुछ छात्रों को MCA को लेकर बड़े प्रश्न होते हैं। 

आज के इस ब्लॉग में हम MCA Course Details In Hindi के बारे में आपको विस्तार से बताएँगे। आप MCA Kya Hota Hai, MCA का Full Form, MCA के लिए eligibility, entrance exams, MCA के फायदे, duration, फीस, एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया, Syllabus, स्कोप, और MCA के बाद सैलरी कितनी मिलती है यह जानेंगे। 

Overview Table

कोर्स का नाम MCA (Master of Computer Application)
आर्टिकल का नामMCA Course Detailes In Hindi
कोर्स की अवधि2 वर्ष
कोर्स का फीस40,000 से 7,00,000 रुपये
कोर्स के बाद सैलरी (एवरेज)10 लाख
प्रवेश परीक्षाएंNIMCET, TANCET, CUET, PU CET, UPSEE, GRE, और WBJECA

MCA Ka Full Form In Hindi | MCA का फुल फॉर्म इन हिंदी

MCA का फुल फॉर्म ‘Master of Computer Application’ है। 

MCA Kya Hota Hai | MCA क्या होता है 

MCA जिसका फुल फॉर्म ‘Master In Computer Application’ है, एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को कंप्यूटर सम्बंधित बैचलर डिग्री करने के बाद ही कर सकते हैं। MCA Course में छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवेलोपमेंट, नेटवर्किंग, डाटा मैनेजमेंट, से सम्बंधित एडवांस विषयों को पढ़ाया जाता है। कंप्यूटर फील्ड में करियर बनाने के लिए ये सबसे अच्छे कोर्स में से एक है।

MCA Eligibility Criteria (MCA के लिए Qualification)

  • MCA करने के लिए आवेदक 10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। 
  • आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से BCA या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, या डाटा साइंस से बैचलर डिग्री किया होना चाहिए। 
  • आवेदक का बैचलर डिग्री में कम से कम 50-60% अंक होने चाहिए। 
  • आवेदक का कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए Entrance Exam पास होना चाहिए। 

Entrance Exams For MCA In Hindi (MCA के लिए Entrance Exams)

MCA Karne Ke Fayde | MCA करने के फायदे

  • MCA करने के बाद आप कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर हो जाते है। 
  • MCA में आपको कंप्यूटर से सम्बंधित लेटेस्ट स्किल्स को सिखाया जाता है। 
  • MCA करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डाटा एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिस्टम एडमिनिस्टर आदि नौकरिया कर सकते है। 
  • MCA करने के बाद आप प्रोग्रामिंग और डिजाइनिंग सिख जाते हैं।
  • MCA करने के बाद आप एक टीचर के पद पर भी काम कर सकते है। 
  • MCA करने के बाद आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है। 
  • MCA करने के बाद आप विदेशो में भी काम कर सकते है। 
  • MCA करने के बाद आप घर बैठे फ्रीलांसिंग कर पैसा कमा सकते है।  

MCA Course Duration (MCA Course कितने साल का होता है)

MCA कोर्स 2 वर्ष का होता है। 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं और हर सेमेस्टर में अलग-अलग विषयों को पढ़ाया जाता है। MCA के कुछ Specialized Course की अवधि 2 वर्ष से अधिक भी होता है। 

MCA Course Admission Fees (MCA Course की फीस कितनी है)

MCA कोर्स की फीस 40,000 से 7,00,000 रुपये तक होती है। सरकारी कॉलेज में MCA की फीस 40,000 से 1,80,000 रुपये होता है। वहीँ प्राइवेट कॉलेज में MCA की फीस 1,50,000 से 7,00,000 रुपये होता है। 

एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया | MCA Course Details In Hindi

  • सबसे पहले चुने हुए यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस का पता लगाए। 
  • इसके बाद उस कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर दें। 
  • अगर जरुरी हो तो प्रवेश परीक्षा को पास करें। 
  • प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद फीस भर दे और दस्तावेज वेरीफाई करवा लें। 
  • दस्तावेजों के वेरिफिकेशन होने के बाद एडमिशन हो जाता है। 

MCA Syllabus (MCA कोर्स का Syallbus)

  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • डेटाबेस मैनेजमेंट
  • वेब डेवलपिंग
  • नेटवर्किंग
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • सॉफ्टवेयर डेवेलोपमेंट
  • कम्युनिकेशन्स
  • मैथमेटिक्स फाउंडेशन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम्स
  • एप डेवलोपमेन्ट

MCA Syllabus में छात्रों को ऊपर दिए गए टॉपिक्स के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। 

MCA कोर्स में स्पेशलाइजेशन

  • Data Analytics
  • Cyber Security
  • Data Science
  • Artificial Intelligence
  • Cloud Computing
  • Mobile Computing
  • Management Information Systems
  • Systems Management
  • Software Development
  • Networking
  • Hardware Technology
  • Internet Working
  • Troubleshooting
  • Blockchain Technology
  • DevOps

MCA Ke Baad Kya Kare | MCA के बाद क्या करे

MCA के बाद छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिज़ाइनर, एप डेवलपर, हार्डवेयर इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्चर जैसी नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ ही, गवर्नमेंट क्षेत्रों में भी कई करियर विकल्प होते हैं। इसके आलावा आप MCA के बाद प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं।

Career Scope After MCA (MCA के बाद Scope)

  • सॉफ्टर डेवलपर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  • वेब डेवलपर
  • डाटा एनालिस्ट
  • आईटी कंसलटेंट
  • मोबाइल एप डेवलपर
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
  • नेटवर्किंग एक्सपर्ट
  • कॉलेज प्रोफेसर
  • क्लाउड इंजीनियर
  • एथिकल हैकर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • डाटा साइंटिस्ट

MCA Salary In India (MCA के बाद Salary)

MCA कोर्स करने के बाद 3 लाख से 25 लाख तक सैलरी मिलती है। आगे हमने टेबल के माध्यम से सैलरी स्लैब समझाया है। 

Experience LevelAverage Salary
एंट्री लेवल3 लाख से 5 लाख
इंटरमीडिएट लेवल (2-5 वर्ष)6 लाख से 10 लाख
एक्सपर्ट लेवल (5 वर्ष से ज्यादा)12 लाख से 25 लाख

Top Government Colleges For MCA

  • Jawaharlal Nehru University (JNU)
  • National Institute of Technology (NIT) 
  • National Institute of Technology (NIT)
  • University of Hyderabad
  • Motilal Nehru National Institute of Technology (MNNIT)
  • Panjab University
  • Gujarat University
  • University of Lucknow
  • Anna University
  • Bharathiar University

Top Private Colleges Offering MCA

  • Amity University
  • Vellore Institute of Technology (VIT)
  • Birla Institute of Technology (BIT)
  • SRM Institute of Science and Technology
  • Christ University
  • Institute of Business Studies and Research (IBSAR)
  • Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT)
  • Lovely Professional University (LPU)
  • Nirma University
  • Chandigarh University

Conslusion

आज के इस ब्लॉग में हमने MCA Course Details In Hindi के बारे में विस्तार से जाना है। MCA करने के लिए हमने आपको जरुरी योग्यताओं को बताया है। इसके साथ ही, हमने आपको MCA की फीस और उसके बाद कितनी सैलरी मिलेगी यह भी बताया है। आशा है, आपको MCA कोर्स से जुड़े प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे।

FAQs

MCA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

MCA करने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से BCA या इससे सामान्य कोर्स किया होना चाहिए और बैचलर डिग्री में कम से कम 50-60% अंक होना चाहिए।

MCA की सैलरी कितनी होती है?

MCA की शुरुआती सैलरी 3 लाख से 10 लाख तक होती है।

MCA कितने साल का कोर्स होता है?

MCA 2 साल का कोर्स होता है।

एमसीए करने से कौन सी जॉब मिलती है?

एमसीए करने से सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा एनालिस्ट, डाटा मैनेजर, सिस्टम मैनेजर, डाटा साइंटिस्ट, एथिकल हैकर, वेब डेवलपर, एप डेवलपर, हार्डवेयर इंजीनियर, जैसी जॉब मिलती है।

MCA की फीस कितनी है?

MCA  की फीस 40,000 से 7,00,000 रूपये होती है।

क्या हम BA के बाद MCA कर सकते हैं?

हाँ, BA के बाद MCA कर सकते हैं।

MCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

MCA में कुल 30 सब्जेक्ट होते हैं।

एमसीए के बाद कौन सी नौकरी अच्छी है?

एमसीए के बाद डाटा एनालिस्ट एक अच्छी नौकरी है।

कौन ज्यादा कमाता है, एमबीए या एमसीए?

MCA छात्र एक MBA छात्र के मुकाबले ज्यादा कमाता है।

क्या एमसीए की पढ़ाई मुश्किल है?

हाँ, एमसीए की पढाई थोड़ी मुश्किल है।

कौन सा आसान है, एमसीए या एमबीए?

एमसीए, एमबीए के मुकाबले आसान है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles