BCA KE BAAD SOFTWARE ENGINEER KAISE BANE: योग्यता, काम,और सैलेरी

BCA Ke Baad Software Engineer Kaise Bane
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BCA Ke Baad Software Engineer Kaise Bane: आज कल हमारे जीवन में लगभग सभी कामो के लिए अलग-अलग उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। इन उपकरणों को चलाने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है। ऐसे सॉफ्टवेयर को बनाने वा मेंटेन करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरुरत पढ़ती है, जिसके चलते सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग भी बहुत अधिक है। यदि हाल ही में आपने BCA की डिग्री पूरी की है और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको इस ब्लॉग में हम कम्पलीट गाइड करेंगे। 

इस ब्लॉग में आप जानेंगे की BCA Ke Baad Software Engineer Kaise Bane। इसके साथ ही आप, सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है, BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्यों बने, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता, सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कोर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए टॉप कॉलेज, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद नौकरी, और  सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है यह भी जानेंगे।

SOFTWARE ENGINEER KISE KAHATE HAIN | सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसे कहते है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन करने, बनाने, और मेन्टेन करने वाले कंप्यूटर स्पेशलिस्ट को कहा जाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस, इंजीनियरिंग प्रिंसिपल्स, डाटा और अलग-अलग प्रोग्राम का उपयोग कर सॉफ्टवेयर को बनाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर गेम, सॉफ्टवेयर डिजाइन, सॉफ्टवेयर  डेवलोपमेन्ट, नेटवर्क कंट्रोलिंग, जैसे कामो को करते है। 

BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्यों बने?

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बहुत मांग है, जिससे नौकरी मिलने की सम्भावना ज्यादा है। 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर उच्च सैलेरी वाली नौकरी है। 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम ज्यादा भाग दौड़ वाला नहीं होता है, वे घर से भी काम कर सकते है।  
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर में खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकता है। 
  • प्रतिदिन नई-नई समस्याओ को सॉल्व करने से तर्क छमता भी बढ़ती है। 
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर काम कर सकते है। 

SOFTWARE ENGINEER BANNE KE LIYE QUALIFICATION | सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता 

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक किया होना चाहिए। 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आवेदक अपनी स्नातक की डिग्री कंप्यूटर साइंस से किया होना चाहिए। 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आवेदक को प्रग्रामिंग भाषाओ का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आवेदक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का भी ज्ञान होना चाहिए। 
  • एल्गोरिथम और डाटा संरचनाओं की अच्छी समझ होनी चाहिए। 
  • Git और डिबग जैसे सॉफ्टवेयर बनाने वाले टूल्स का इस्तेमाल करने आना चाहिए।  

BCA KE BAAD SOFTWARE ENGINEER KAISE BANE | BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

  • BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले प्रोग्रामिंग भाषाओ में अच्छी पकड़ बनाये। 
  • डाटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिथम को मास्टर कर ले। 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड प्रोग्रामिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम और सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंटें लाइफ साइकिल, जैसे कंप्यूटर साइंस कॉन्सेप्ट्स को मजबूत कर ले। 
  • Maven, Gradle, IDEA, Agile, waterfall, और Visual Studio Course जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स को सिख लें।
  • इसके बाद कुछ रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करे जैसे वेबसाइट बनना और ऐप डेवलप करना। 
  • जरुरत पड़े तो मास्टर्स डिग्री या सर्टीफिकेशन कोर्स कर ले। 
  • यह सब होने के बाद इंटर्नशिप करना शुरू कर दे। 
  • इंटर्नशिप करने के साथ नए नेटवर्क्स भी बनायें। 
  • इंटर्नशिप पूरी होने के बाद रिज्यूमे बनाये और कम्पनीओ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के एंट्री लेवल पद ले लिए अप्लाई करना शुरू कर दे। 

SOFTWARE ENGINEER KA KAAM KYA HOTA HAI | सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम क्या होता है 

  • नए सॉफ्टवेयर को विकसित करना। 
  • सॉफ्टवेयर्स को अपडेट करना। 
  • निजी कंपनी के लिए नए ऐप बनाना। 
  • सॉफ्टवेयर में बग (एरर्स) को ढूंढ़ना और उन्हें सॉल्व करना। 
  • सॉफ्टवेयर को डिजाइन करना। 
  • सॉफ्टवेयर, एप्स, और वेबसाइट का मेन्टेन्स करना। 
  • सॉफ्टवेयर को टेस्ट करना की सॉफ्टवेयर सही से काम कर रहा है या नहीं। 
  • डेटाबेस को डिजाइन करना। 
  • सॉफ्टवेयर की सिक्योरिटी को बढ़ाना। 

SOFTWARE ENGINEER KE LIYE COURSE | सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौनसा कोर्स करे 

  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स 
  • मोबाइल एप डेवलपिंग कोर्स 
  • क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स 
  • वेब डेवलपिंग कोर्स 
  • डाटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिथम कोर्स 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स 
  • सिस्टम डिजाइनिंग कोर्स 
  • डाटा साइंस कोर्स 
  • कम्प्यूटर नेटवर्क्स कोर्स 

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए छात्र इन कोर्स को कर सकते है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा

  • JEE
  • JEE ADVANCED  
  • BITSAT 
  • SRMJEE 
  • NATA  
  • BVP CET 
  • WBJEE 
  • MHT CET 
  • COMEDK UGET 

BCA Ke Baad Software Engineer Kaise Bane, इसके लिए उम्मीदवारों को ये सभी परीक्षाएं कॉलेज लेने के लिए देनी पद सकती है। इन परीक्षाओ को पास करने के बाद ही छात्र किसी कॉलेज में प्रवेश पा सकते है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के प्रकार  

ऑपरेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर: ऑपरेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर की सुरक्षा, स्थिरता, और परफॉरमेंस की देख भाल करना होता है।  

ट्रांजिशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर: ट्रांजिशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के अलग-अलग चरणों में आनेवाली अड़चनों को दूर करना होता है। 

सॉफ्टवेयर मेंटेनन्स इंजीनियर: सॉफ्टवेयर मेंटेनन्स इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर का रखरखाव करना और सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होता है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद स्कोप 

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर 
  • डाटा इंजीनियर 
  • DecOps इंजीनियर 
  • सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट इंजीनियर इन टेस्ट (एसडीईटी)
  • एम्बेडेड सिस्टम इंजीनियर 
  • सिक्योरिटी इंजीनियर 
  • वेब डेवलपर इंजीनियर 
  • मोबाइल ऐप डेवलपर 
  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस 
  • साइबर सिक्योरिटी 
  • प्रोजेक्ट मैनजेर 
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद इन नौकरीओ में करियर स्कोप है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद नौकरी देने वाली कम्पनिया  

  • गूगल 
  • फेसबुक 
  • एप्पल 
  • माक्रोसॉफ़्ट 
  • अमेज़न 
  • विप्रो 
  • टेक महिंद्रा 
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज
  • इनफ़ोसिस 
  • फ्लिपकार्ट 
  • अडोब 
  • मेटा 

SOFTWARE ENGINEER KI SALARY KITNI HOTI HAI | सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद सैलरी 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी 3 लाख से 40 लाख प्रति वर्ष तक होती है। ये सैलरी इस बात पर निर्भर करता है की किस कंपनी में और किस पद पर काम कर रहा है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कौशल और अनुभव के हिसाब से सैलरी अलग-अलग होती है।

पद सैलरी (प्रति वर्ष )
फुल स्टैक डेवलपर 5 लाख से 9 लाख 
डाटा साइंटिस्ट 6 लाख से 10 लाख 
DevOps इंजीनियर 5 लाख से 9 लाख
Android डेवलपर  4 लाख से 8 लाख 

FAQs

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ेगी?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए बीटेक, ऍमएस, बीटेक इन सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बीएससी इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, पॉलिटेक्निक इन कंप्यूटर साइंस, बीएससी इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसी पढाई करनी पड़ती है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 1 महीने की शुरुआती सैलरी 200000 से 120000 तक होती है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कितनी फीस लगती है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए 100000 से 10,00000 तक फीस लगती है।

Amazon में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

Amazon में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 3 लाख से 18 लाख तक प्रति वर्ष होती है।

दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी AED 1,20,000 से AED 4,20,000 होती है। 

गूगल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

गूगल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 5 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष तक होती है।

प्राइवेट सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

प्राइवेट सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 3 लाख से 5 लाख प्रति महीने तक हो सकती है।

बिना जेईई के 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

बिना जेईई के 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से जुड़ा कंप्यूटर कोर्स करना होगा और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए जरुरी कौशलों को सीखना होगा।

निष्कर्ष 

आज के इस ब्लॉग में BCA Ke Baad Software Engineer Kaise Bane इसके बारे में विस्तार से बताया है।BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले प्रोग्रामिंग भाषाओ पर अच्छी पकड़ बनानी पड़ेगी। इसके बाद कंप्यूटर साइंस कॉन्सेप्ट्स को मजबूत करे और साथ में ही Maven, Agile, waterfall, Gradle, IDEA, और Visual Studio Course जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स को सीखे। सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दें या इंटर्नशिप करे। इसके बाद कम्पनीओ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी के लिए अप्लाई करना शुरू कर दें। BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार को एक अच्छे रोडमैप की जरुरत होती है, जिसे हमने आपको इस ब्लॉग के जरिये बता दिया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles