GOVERNMENT TEACHER JOB AFTER BCA: योग्यता, परीक्षाएं, सैलेरी

Government Teacher Job After Bca
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Government Teacher Job After Bca: BCA एक कंप्यूटर कोर्स है, जिसे करने के बाद छात्र अलग-अलग आईटी क्षेत्रों में नौकरी करने के सोचते हैं। उन्हीं में कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो आईटी क्षेत्र को छोड़ किसी दूसरे क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। तो कुछ छात्र BCA के बाद पढाई करते हैं।

BCA के बाद कुछ छात्र बैंक में नौकरी तो कुछ छात्र बीसीए के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। उन्हीने में से कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो BCA के बाद टीचर बनने की सोचते हैं। 

यदि आप भी BCA के बाद टीचर बनना चाहते हैं, तो आज के इस ब्लॉग में हम Government Teacher Job After Bca इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। हम आपको टीचर क्या होता है, टीचर बनने के लिए योग्यता, टीचर के प्रकार, टीचर बनने के लिए कोर्स, टीचर बनने के लिए परीक्षाएं, सरकारी शिक्षक कैसे बने, जैसे कई प्रश्नो के उत्तर देंगे।

TEACHER KYA HOTA HAI | टीचर क्या होता है?

टीचर उस व्यक्ति को कहते है, जो हमें किसी भी विषय के बारे में बताता है और हमारा मार्गदर्शन करता है। टीचर हमें हमारे क्लास में पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्ट के आलावा हमें अच्छी शिक्षा, कौशल, धर्म और हमारे जीवन में काम आने वाले सभी नैतिक मूल्यों को बताता है। टीचर हमें हर परिस्थिति में सही निर्णय लेना सिखाता है। 

TEACHER BANNE KE LIYE YOGYATA | टीचर बनने के लिए योग्यता 

  • BCA के बाद टीचर बनने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से BCA की डिग्री पास होना चाहिए। 
  • टीचर बनने के लिए आवेदक TET/CTET जैसी परीक्षाएं पास होना चाहिए। 
  • टीचर बनने के लिए आवेदक बी.एड भी पास होना चाहिए।

GOVERNMENT TEACHER JOB AFTER BCA | BCA के बाद टीचर कैसे बने

  • सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से BCA की डिग्री पास कर लें। 
  • उसके बाद B.ED की डिग्री प्राप्त करे। 
  • B.ED होने के बाद TET/CTET जैसे प्रवेश परीक्षाओ को पास करे। 
  • अब वेकन्सी का पता लगाए। 
  • उसके बाद सरकारी या प्राइवेट टीचर बनने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर दें। 
  • आवेदन करने के बाद इंटरव्यू के लिए जाएँ। 
  • इंटरव्यू में पास होने के बाद, आपको टीचर बना दिया जायेगा। 

टीचर के प्रकार

  • प्राइमरी स्कूल टीचर 
  • मिडिल स्कूल टीचर
  • सेकेंडरी स्कूल टीचर
  • हाईयर सेकेंडरी स्कूल टीचर 
  • यूनिवर्सिटी लेक्चरर  

प्राइमरी स्कूल टीचर

प्राइमरी स्कूल टीचर वह टीचर होता है, जो 1 से 5 तक की कक्षा के बच्चों को पढ़ता है। प्राइमरी स्कूल टीचर बच्चों को फॉउण्डेशनल स्किल्स सीखने के लिए जिम्मेदार होता है, जिसमे लिखना, पढ़ना, जोड़ना, घटाना, जैसे स्किल्स शामिल हैं। 

मिडिल स्कूल टीचर

मिडिल स्कूल टीचर वह टीचर होता है, जो 6 से 8 तक की कक्षा के बच्चो को पढ़ता है। मिडिल स्कूल टीचर बच्चो को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषाएँ, जैसे विशेष विषयो को पढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। 

सेकेंडरी स्कूल टीचर

सेकेंडरी स्कूल टीचर 9 से 10 तक की कक्षा के बच्चों को पढ़ाते हैं। सेकेंडरी स्कूल टीचर बच्चों को बोर्ड की तैयारी करने में मदत करने वाले एडवांस विषय पढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। 

हाईयर सेकेंडरी स्कूल टीचर 

हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर 11 और 12 की कक्षा के बच्चों को पढ़ाते हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अलजेब्रा, जैसे स्पेशल विषय पढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। 

यूनिवर्सिटी लेक्चरर

यूनिवर्सिटी लेक्चरर वह होता है, जो विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नाकोत्तर के बच्चो को पढ़ता है। यूनिवर्सिटी लैक्चरर बच्चो को पढ़ने के साथ-साथ उन्हें नए स्किल्स को सीखने के लिए भी जिम्मेदार होता है।  

BCA के बाद टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें 

  • B.ED
  • BTC 
  • D.EL.ED 
  • B.EL.ED 
  • BA B.ED 
  • BSC B.ED 
  • मास्टर डिग्री

TEACHER BANNE KE FAYDE | टीचर बनने के फायदे

  • टीचर बनने से समाज में बहुत इज्जत मिलती है।
  • टीचर बच्चो के भविष्य को सुधारने में मदद करता है, जिससे बच्चे किसी भी विषय में सही फैसला ले सके। 
  • बाकी नौकरियों के मुकालबे टीचर की नौकरी में वर्क और लाइफ बैलेंस बना रहता है। 
  • कंप्यूटर से सम्बंधित विषय पढ़ाने वाले टीचर की मांग आजकल बहुत है। 
  • टीचर बनने के बाद अच्छी सैलरी पा सकते है। 
  • टीचर की नौकरी लम्बे समय तक होती है। 
  • टीचर की नौकरी में सुरक्षा और स्थिरता होती है। 
  • टीचर बनने से आत्म निर्भरता बढ़ती है।  

TEACHER BANNE KE LIYE EXAM | टीचर बनने के लिए एग्जाम

टीचर बनने के लिए आवेदक TET, CTET, STET, और UGC जैसे एग्जाम दे सकते हैं। आगे हमने इनके बारे में विस्तार से बताया है। 

  • TET: TET परीक्षा को पास करने के बाद राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो पढ़ा सकते है। 
  • CTET: CTET परीक्षा को पास करने बाद केंद्रीय के नबोदय जैसे स्कूलों में 1 से 8 तक के बच्चो पढ़ा सकते है। 
  • STET: STET परीक्षा को पास करने के बाद बिहार, राजस्थान के स्कूलों में टीचर बन सकते है। 
  • UGC NET: UGC NET परीक्षा को पास करने के बाद देश के किसी भी विश्व विद्यालय या कॉलेज में आईटी, कंप्यूटर साइंस या किसी भी विषय के लेक्चरर के पास पर पढ़ा सकते है। 

बीसीए के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बने

  • BCA के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए BTC/B.ED की डिग्री प्राप्त करे। 
  • उसके बाद TET/CTET जैसी परीक्षाओ को पास करे। 
  • परीक्षा की में पास होने के बाद टीचिंग की प्रैक्टिस करे। 
  • राज्य या केंद्रीय भर्तीओ के लिए DSSSB और अन्य संगठनों द्वारा समय-समय पर भर्ती निकली जाती है, उसके आधकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे।
  • इसके बाद इंटरव्यू पास करें।
  • इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करा ले। 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद आप सरकारी टीचर बन जायेंगे।

TEACHER KI SALARY KITNI HOTI HAI | टीचर की सैलरी कितनी होती है

टीचर की सैलरी 5000 से 200000 तक होती है। प्राइवेट स्कूल के टीचर की सैलरी 5000 से 60000 तक होती है। वहीँ, सरकारी स्कूल के टीचर की सैलरी 40000 से 80000 तक होती है। 

टीचर बनने के लिए तैयारी कैसे करे 

  • टीचर बनने के लिए सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न क समझें। 
  • उसके बाद जरुरी किताबो और अध्ययन सामग्री को इकट्ठा करे। 
  • परीक्षा की तयारी तगड़ी करने के लिए कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें। 
  • जितना हो सकें TET/CTET परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लगाएं । 
  • प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू देते रहें। 
  • अनुभव प्राप्त करने के लिए छोटे बच्चों को टूशन पढ़ाएं।  

FAQs

क्या मैं बीसीए के बाद टीचर बन सकता हूं?

हाँ, आप बीसीए के बाद टीचर बन सकते है।

क्या बीए का छात्र शिक्षक बन सकता है?

हाँ, बीए का छात्र शिक्षक बन सकता है।

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए बी.एड कोर्स करना चाहिए।

क्या बिना B ED के टीचर बन सकते हैं?

हाँ, बिना B ED के टीचर बन सकते है।

टीचर के लिए कौन सी डिग्री बेस्ट है?

टीचर बनने के लिए बीएड की डिग्री बेस्ट है।

क्या हम बीसीए के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं?

हाँ, हम बीसीए के बाद सरकारी नौकरी कर सकते है।

क्या बीसीए का छात्र प्रोफेसर बन सकता है?

हाँ, बीसीए का छात्र प्रोफेसर बन सकता है।

क्या बीसीए के बाद एमकॉम कर सकते हैं?

हाँ, बीसीए के बाद एमकॉम कर सकते है।

क्या बीसीए बीएड के बराबर है?

नहीं, बीसीए और बीएड बराबर नहीं हैं।

क्या बीसीए का स्टूडेंट बैंक का एग्जाम दे सकता है?

हाँ, बीसीए का स्टूडेंट बैंक का एग्जाम दे सकता है।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने आपको Government Teacher Job After Bca इसके बारे में विस्तार से बताया है। BCA के बाद टीचर बनने के लिए पहले B.ed करना होता है, इसके बाद TET, CTET जैसी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। टीचर बनने के लिए आवेदक को डेली पढाई करनी चाहिए। इसके साथ ही, जितना हो सकते मॉक टेस्ट लगाना चाहिए। यदि BCA के बाद आपको टीचर बनना है, तो आपको थोड़ी मेहनती करनी पद सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles