BCA ME KYA KYA SUBJECT HOTA HAI: जानिए कितने सब्जेक्ट होते हैं

BCA Me Kya Kya Subject Hota Hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BCA Me Kya Kya Subject Hota Hai: 12th करने के बाद छात्र अलग-अलग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अलग-अलग कोर्स चुनते हैं। जिनमे जो छात्र आईटी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वे टेक्निकल कोर्स को करने की सोचते हैं। टेक्निकल कोर्स में BCA सबसे अच्छे कोर्स में से एक है, लेकिन छात्रों को BCA से सम्बंधित अलग-अलग डाउट होते हैं। 

कुछ लोगों को यह नहीं पता होता की BCA Me Kya Kya Subject Hota Hai। तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको इसका उत्तर देने वाले हैं। लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा। 

BCA KYA HOTA HAI | BCA क्या होता है

BCA एक अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर कोर्स है, जिसमे छात्रों को फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डाटा बेस मैनजेमेंट, वेब डेवलपमेंट, कंप्यूटर प्रोग्रमिंग, कंप्यूटर नेटवर्किंग, एनीमेशन जैसी चीजे पढाई जाती है। यह कोर्स छात्र 12th पास करने के बाद कर सकते है। BCA में छात्रों को कंप्यूटर की फाउंडेशन लेवल की पढाई पढाई कराई जाती है। 

BCA करने के फायदे भी बहुत होते है। इसके साथ ही, BCA कोर्स ऑनलाइन भी किया जा सकता है। BCA में आपको ऐसे स्किल्स सिखाये जाते हैं, जो छात्रों को करियर जल्दी नौकरी पाने में मदत करते हैं। आगे हम जानेंगे की BCA Me Kya Kya Subject Hota Hai। 

BCA ME KYA KYA SUBJECT HOTA HAI | BCA में क्या क्या सब्जेक्ट होता है

BCA के हर सेमेस्टर में अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं, क्योंकि हर सेमेस्टर सब्जेक्ट चेंज होते रहते हैं। जरुरी नहीं की, यह सब्जेक्ट सभी कॉलेज में समान हों, क्योंकि अलग-अलग जगह कुछ अलग-अलग विषय भी शामिल होते हैं। हमने हर सेमेस्टर में कौन से सब्जेक्ट पढ़ाएं जाते हैं, उनकी लिस्ट आगे दी है। 

BCA FIRST-SEMESTER SUBJECTS 

  • Fundamentals of IT & Computers
  • Basic Mathematics 
  • C Language Lab 
  • English Communication
  • Digital Electronics

BCA SECOND SEMESTER SUBJECTS 

  • Operating Systems and Fundamentals
  • C Language Advanced Concepts 
  • Advanced C Programming Lab
  • Organizational Behaviour
  • Advanced Mathematics 

BCA THIRD SEMESTER SUBJECTS 

  • Database Management Systems 
  • Software Engineering 
  • Web-Based Applications 
  • Open Source Technology
  • DBMS and Web Technology Lab 

BCA 4th SEMESTER SUBJECTS 

  • Web Designing 
  • Introduction to Linux 
  • Elective 
  • Object-Oriented Programming 
  • Data Structures 

BCA 5th SEMESTER SUBJECTS 

  • Software Engineering -II
  • Python Language 
  • Elective
  • Java Programming
  • E-commerce and Marketing 
  • Advanced Java and Python Lab

BCA 6th SEMESTER SUBJECTS 

  • Artificial Intelligence
  • Application Development 
  • Project/Dissertation
  • Information Security
  • Elective 

BCA COURSE KARNE KE LIYE YOGYTA | BCA कोर्स करने के लिए योग्यता

  • BCA कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त कॉलेज से 10+2 पास होने जरुरी है। 
  • BCA कोर्स करने के लिए उम्मदीवार का 12th में कम से कम 50% अंक होना चाहिए। 
  • BCA करने के लिए कुछ कॉलेज में उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा पास करना पड़ता है। 

BCA ME KAUN SA SKILL SIKHAYA JATA HAI | BCA में कौनसा स्किल सिखाया जाता है

  • वेब डेवलपमेंट
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • सॉफ्टवेयर डेवलपिंग
  • प्रोग्रामिंग भाषाएँ
  • डाटा अल्गोरिथम
  • नेटवर्किंग
  • एप डेवलपमेंट
  • क्लाउड कंप्यूटिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • डाटा एनालिटिक्स
  • डाटा मैनेजमेंट 

BCA किसे करना चाहिए

BCA कोर्स उन छात्रों को करना चाहिए, जिन्हे आईटी क्षेत्र में अपना करियर बनाना होता है। BCA कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर से जुड़े कई टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही, छात्रों को अलग-अलग कंप्यूटर स्किल्स भी सिखाए जाते हैं। ये स्किल्स छात्रों को आईटी नौकरी जल्दी मिलने में मदत करती हैं। इसलिए BCA कोर्स उन्हीं छात्रों को करना चाहिए जिन्हे कंप्यूटर के बारे में अधिक जानने में रूचि हो और वे आईटी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हों। 

BCA के लिए 12 में कौन से विषय आवश्यक हैं?

BCA के लिए 12 में गणित और कंप्यूटर साइंस एक आवश्यक विषय हो सकता है, क्योंकि BCA कोर्स करने के लिए गणित और कंप्यूटर का ज्ञान का होना बहुत जरुरी होता है। लेकिन बिना इन विषयों के भी छात्र BCA कोर्स कर सकते हैं। साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी भी फील्ड से छात्र 12th किया हो, वह तब भी BCA कर सकता है। 

BCA KE BAAD KYA KARE | BCA के बाद क्या करे

BCA के बाद छात्र अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग आईटी नौकरियां कर सकते हैं। इसके साथ ही, छात्र BCA के बाद सरकारी नौकरियां भी कर सकते हैं, लेकिन सरकारी क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए उन्हें प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है। यदि छात्र नौकरी नहीं करना चाहते तो, वे आगे मास्टर्स की डिग्री कर सकते हैं। 

प्राइवेट क्षेत्रों में BCA के बाद डाटा एनालिस्ट, वेब डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, डाटा मैनेजर, एप डेवलपर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, नेटवर्किंग एक्सपर्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और प्रोग्रामर जैसी कई नौकरियां कर सकते हैं। यह नौकरी लगभग सभी आईटी कंपनियों में मिल सकती हैं। 

BCA के बाद बैंक, रेलवे, डिफेन्स, SSC, PSU, पुलिस जैसे कई सरकारी क्षेत्रों में सरकारी नौकरी कर सकते हैं। लेकिन सरकारी नौकरी करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षायें पास करनी पड़ती हैं, जिसके बाद ही सरकारी नौकरी मिल सकती है। 

BCA के बाद छात्र MCA, MIT, PGDCA, और MBA जैसे कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स छात्रों को बड़ी कम्पनियो में नौकरी दिलाने में मदत कर सकती हैं। 

FAQs

BCA में क्या पढ़ाया जाता है?

BCA में छात्रों को फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर, कंप्यूटर नेटवर्किंग, डाटा बेस मैनजेमेंट, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग,  कंप्यूटर प्रोग्रमिंग, एनीमेशन पढ़ाया जाता है।

बीसीए में कितने विषय होते हैं?

BCA कोर्स में 6 सेमेस्टर होते है, हर सेमेस्टर में 6 से 7 विषय होते है।

बीसीए फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

BCA के फर्स्ट ईयर में 10-12 विषय होते है।

बीसीए में सबसे कठिन विषय कौन सा है?

बीसीए में सबसे कठिन विषय डाटा अल्गोरिथम और गणित है

क्या बीसीए में मैथ्स है?

हाँ, बीसीए में मैथ्स है।

बीसीए करने का खर्चा कितना आता है?

बीसीए करने का खर्चा 50000 से 400000 तक आता है।

बीसीए कितने प्रकार के होते हैं?

बीसीए तीन प्रकार का होता है, जिसमे ऑनलाइन बीसीए, रेगुलर बीसीए, और डिस्टेंस बीसीए शामिल हैं।

BCA में कितने सेमेस्टर होते हैं?

BCA में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।

बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़े जाते हैं?

बीसीए में प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्किंग, डाटा स्ट्रक्चर एंड अल्गोरिथम, ऑपरेटिंग सिस्टम, शॉफ्टवेयर इंजिनीरिंग, मैथेमेटिक्स, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, वेब टेक्नोलॉजीज, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, एथिकल हैकिंग एंड साइबर सिक्योरिटी, और मोबाइल अप्प डेवलपिंग जैसे सब्जेक्ट पढ़े जाते है।

बीसीए अब 4 साल है?

नहीं, अभी भी बीसीए 3 साल की ही है।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बैंक BCA Me Kya Kya Subject Hota Hai इसके बारे में बताया है। BCA में कंप्यूटर नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, साइबर सिक्युरिटी, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज जैसे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है। इसके साथ ही, BCA कोर्स करने के बाद छात्र सॉफ्टवयेर डेवलपर, डाटा हैंडलिंग, वेब डेवलपर, इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी रेलवे, पुलिस, डिजिटल मार्केटिंग, IT स्पेस्लिस्ट, जैसी नोकरिया कर सकते है। जो BCA कोर्स के छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा करियर विकल्प है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles