BCA Ke Baad Sarkari Naukri: BCA एक ऐसा कोर्स जिसके कई फायदे होते हैं। BCA करने के बाद छात्र अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी करने की सोचते हैं। BCA में अलग-अलग विषयों को पढ़ाया जाता है, जिससे वे कई स्किल्स सीखते हैं। इनमे ज्यादातर छात्र आईटी क्षेत्र में नौकरी करते हैं, लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिन्हे सरकारी नौकरी करनी होती है।
आज के इस ब्लॉग में हमने BCA Ke Baad Sarkari Naukri के बारे में विस्तार से बताया है। हमने कुछ प्रश्न जैसे क्या BCA के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है और सकरी नौकरी की तैयारी कैसे करें, इसका भी उत्तर दिया है। BCA के बाद सही सरकारी नौकरी चुनने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा।
Table of Contents
क्या बीसीए के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?
हाँ, BCA के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है। लेकिन BCA के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं को पास करना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद ही छात्र सरकारी नौकरी कर सकते हैं। आगे हमने BCA Ke Baad Sarkari Naukri कौन-कौन सी हैं उनके बारे में बताया है।
BCA KE BAAD SARKARI NAUKRI | BCA के बाद सरकारी नौकरी
- सिविल सर्विसेस में नौकरी
- डिफेंस क्षेत्र में नौकरी
- पब्लिक सेक्टर बैंक में नौकरी
- शिक्षा में नौकरी
- SSC नौकरियाँ
- स्टेट गवर्नमेंट में नौकरियाँ
- रेलवे में नौकरियाँ
- पुलिस विभाग में नौकरी
सिविल सर्विसेस में नौकरी
BCA करने के बाद छात्र सिविल सर्विसेज में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS), इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (IAAS), रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF), इंडियन कम्युनिकेशन फाइनेंस सर्विस (ICF), इंडियन रेवेनुए सर्विस (IRS), इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विस (ICAS), इंडियन रेलवे एकाउंट्स सर्विस (IRAS), इंडियन फारेस्ट सर्विस (IFoS), इंडियन पोस्टल सर्विस (IPoS), इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS), इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS), इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस (IDAS), इंडियन रेलवे पर्सनेल सर्विस (IRPS), इंडियन ट्रेड सर्विस (ITS), इंडियन इनफार्मेशन सर्विस (IIS), इंडियन फोर्सेज हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस, इंडियन डिफेंस एस्टेट्स सर्विस (IDES), इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS), इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS), DANIPS, और पांडिचेरी सिविल सर्विस जैसी नौकरी कर सकते हैं।
सिविल सर्विस नौकरिये के लिए परीक्षाएं
BCA करने के बाद सिविल सर्विस में नौकरी के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), भारतीय वन सेवा (IFS ), भारतीय इंजीनिरिंग सेवा (IES ), और राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commissions) जैसी परीक्षाएं देनी होती हैं।
सिविल सर्विस नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता
- सिविल सर्विस में नौकरी के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री किया होना चाहिए।
- सिविल सर्विस में नौकरी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।
- सिविल सर्विस में नौकरी के लिए उम्मीदवार भारत का ही नागरिक होना चाहिए। नेपाल, भूटान के वे लोग जो भारत में रहते है कुछ शर्तो को पूरा करके आवेदन कर सकते है।
सैलेरी
BCA के बाद सिविल सर्विस के अंतर्गत काम करने वाले व्यक्ति को 56000 रुपये से 250000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलती है। यह सैलेरी उम्मीदवार के सिविल सर्विस में अनुभव और पद के आधार पर कम-ज्यादा होती है। इसके साथ ही, सिविल सर्विस में बहुत से लाभ और भत्ते भी मिलते है।
डिफेंस क्षेत्र में नौकरी
BCA करने के बाद डिफेंस क्षेत्र में छात्र इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयर फाॅर्स, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF), इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
डिफेंस नौकरियों के लिए परीक्षाएं
BCA करने के बाद डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए छात्र इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET), कंबाइंड डिफेन्स सर्विस (CDS) परीक्षा, नेशनल डिफेन्स अकैडमी (NDA), अग्निवीर, एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT), अग्निपथ, और पैरामिलिटरी फोर्सेज परीक्षा जैसी परीक्षाएं दे सकते हैं।
डिफेंस नौकरियों के लिए आवश्यक योग्यता
- डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए।
- डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी के लिए उम्मीदवार 12th मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
- डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी के लिए उम्मीदवार को कुछ फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी पास करना पड़ता है।
- डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी के लिए उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 157cm (पुरुष) और 152cm (महिला) होनी चाहिए।
सैलेरी
BCA के बाद अगर छात्र डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी करते हैं, तो उन्हें 25000 LPA से 200000 LPA तक सैलेरी मिलती है। यह सैलेरी छात्र के पद और अनुभव पर निर्भर करता है। इसके साथ ही, डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी करने वालों को कई भत्ते भी मिलते हैं।
पब्लिक सेक्टर बैंक में नौकरी
BCA करने के बाद बैंकिंग छेत्र में मिलने वाली नौकरियाँ, बैंक पीओ, बैंक क्लर्क, स्पेस्लिस्ट अफसर (SO), बैंक कैशियर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, क्रेडिट अफसर, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ग्रेड B अधिकारी, ग्रामीण बैंक अधिकारी (RBI), नाबार्ड अधिकारी, IBPS RRB क्लर्क आदि हैं।
बैंक नौकरिये के लिए परीक्षाएं
BCA के बाद बैंक नौकरी के लिए छात्र IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, SBI PO, SBI CLERK, IBPS RRB CLERK, RBI PO, RBI CLERK, नाबार्ड ग्रेड A व B जैसी परीक्षाये दे सकते हैं।
बैंक नौकरी के लिए योग्यताये
- बैंक में नौकरी के लिए आवेदक 12th मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
- बैंक में नौकरी के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
- बैंक में नौकरी के लिए आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
- बैंक में नौकरी के लिए आवेदक की उम्र 20 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
सैलेरी
BCA के बाद बैंक में काम करने वाले व्यक्ति की सैलरी 20000 से 100000 लाख तक होती है। लेकिन बैंक के हर पद की सैलरी अलग-अलग होती है।
शिक्षा में नौकरी
BCA के बाद छात्र शिक्षा विभाग में शिक्षक, प्रोफेसर/लेखक, शिक्षा अधिकारी, शिक्षक निदेशक,लाइब्रेरियन, प्रशासनिक पद, शिक्षा अनुसंधान, चपरासी जैसी नोकरिया कर सकते हैं।
शिक्षा नौकरीओ के लिए परीक्षाएं
BCA के बाद शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा, UPSSSC PET, राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा, और UPSC शिक्षक भर्ती परीक्षाएँ जैसी परीक्षाएं देनी पड़ती है।
शिक्षा नौकरी के लिए योग्यताये
- शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए।
- शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
- शिक्षा विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदक के पास (PGT-Post Graduate Teacher)- B.EDI, M.ED की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदक के पास प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए- D.ELED या B.ELED की डिग्री होनी चाहिए।
- शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए आवेदक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए।
सैलेरी
BCA के बाद शिक्षक विभाग में 10000 से 80000 हजार तक सैलरी मिल मिल सकती है। ये सैलरी शिक्षक के पद और अनुभव के आधार पर मिलती है।
SSC नौकरियाँ
BCA के बाद SSC के अंतर्गत मिलने वाली नौकरियाँ, इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट,ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क, पोस्टल अस्सिस्टेंट, कोर्ट क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ, जूनियर इंजीनियर, जनरल ड्यूटी कांस्टेबल, ग्रेड C और D स्टेनोग्राफर हैं।
Ssc नौकरी के लिए परीक्षाएं
BCA के बाद SSC नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाएं SSC CGL (Combined Graduate Level Examination), SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Examination), SSC JE (Junior Engineer), SSC MTS (Multi-Tasking Staff), SSC GD Constable (General Duty), और SSC Stenographer है।
Ssc नौकरी के लिए योग्यताये
- SSC नौकरी के लिए आवेदक 10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास किया होना चाहिए।
- SSC नौकरी के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- SSC JE के लिए आवेदक के पास कोई इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
- SSC नौकरी के लिए आवेदक उम्र 18 से 23 वर्ष होना चाहिए।
सैलेरी
BCA करने के बाद SSC की नौकरी में 210000 से 150000 तक की सैलरी मिलती है। ये सैलरी SSC के हर पद के हिसाब से अलग-अलग होती है।
स्टेट गवर्नमेंट में नौकरियाँ
BCA के बाद स्टेट में मिलने वाली सरकारी नौकरीओ में लोक सभा आयोग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, चिकत्सा विभाग, राजस्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरपालिका और शहरी विकास, परिवहन विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, और कृषि विभाग शामिल हैं।
स्टेट नौकरीओ के लिए परीक्षाएं
BCA के बाद स्टेट नौकरीओ के लिए UPSC, UPPSC, राजस्थान PSC, UP पुलिस, राजस्थान पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, UP टेट, महाराष्ट्र टेट, सहकारी बैंक परीक्षा, बैंक अधिकारी परीक्षा, चिकत्सा भर्ती, नर्स स्टाफ भर्ती, वन रक्षा भर्ती, और रेल कॉर्पोरेशन भर्ती परीक्षा देनी पड़ती है।
स्टेट नौकरी के लिए योग्यताये
- स्टेट नौकरीओ के लिए आवेदक 10TH+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
- स्टेट नौकरीओ के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन मान्यता प्राप्त कॉलेज से होना चाहिए।
- स्टेट नौकरीओ के लिए आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष होना चाहिए।
सैलेरी
BCA के बाद स्टेट नौकरी में 20000 हजार से 150000 तक की सैलरी मिलती है, ये सैलरी व्यक्ति के पद और अनुभव के हिसाब से दी जाती है।
रेलवे में नौकरियाँ
BCA के बाद रेलवे में रेल पायलट, रेल नेविगेटर, रेवेनुए सेक्टर, स्टेशन मास्टर, फायरमैन, इंजीनियरिंग सेक्टर, गुड्स गार्ड, इंडियन इंडियन रेलवे पर्सनेल सर्विस, रेलवे मेडिकल अफसर, कंडक्टर आदि होती है।
रेलवे नौकरिये के लिए परीक्षाएं
BCA के बाद रेलवे नौकरीओ के लिए RRB Group D, RRB JE(जूनियर इंजीनियर), RRB NTPC(नॉन-टेक पॉपुलर काटेगोरिएस, RRB ALP(असिस्टेंट लोको पायलट ), RRB Paramedical categories, RPF(रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स), RPSF(रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फाॅर्स ), रेलवे अप्प्रेन्टिक्स, और RRB SSE(सीनियर सेक्शन इंजीनियर) जैसी परीक्षायने देनी पड़ती हैं।
रेलवे नौकरी के लिए योग्यताये
- रेलवे में नौकरी के लिए आवेदक 10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास किया होना चाहिए।
- रेलवे में नौकरी के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन मान्यता प्राप्त कॉलेज से किया होना चाहिए।
- रेलवे में नौकरी के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त कॉलेज से ITI किया होना चाहिए।
- रेलवे में नौकरी के आवेदक की उम्र 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।
सैलेरी
BCA के बाद रेलवे नौकरी में 10000 से 50000 हजार तक की सैलरी मिलती है। ये सैलरी रेलवे के पद के हिसाब से अलग-अलग होती है।
पुलिस विभाग में नौकरी
BCA के बाद पुलिस विभाग में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डीएसपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीबीई, बॉर्डर सेक्योरिटी फ़ोर्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंविस्टिगेशन, इंटेलिजेंस ब्यूरो, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, और इंस्पेक्टर जनरल जैसी नौकरी कर सकते हैं।
पुलिस नौकरी के लिए परीक्षाएं
BCA के बाद पुलिस भर्ती के लिए राज्य पुलिस भर्ती परीक्षा, एसएससी सीजीएल परीक्षा, एसएससी सीपीओ (Central Police Organisation), यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा, लोक आयोग सेवा आयोग (State Public Service Commission PSC), आरपीएफ परीक्षा, सीआरपीएफ परीक्षा, बीसएफ, और आईटीबीपी परीक्षा जैसी परीक्षा देनी पड़ती है।
पुलिस नौकरी के लिए योग्यताये
- पुलिस विभाग में नौकरी के लिए आवेदक 10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
- पुलिस विभाग में नौकरी के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष होना चाहिए।
- डीएसपी के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष तक उम्र होनी चाहिए।
सैलेरी
पुलिस विभाग में 21000 से 150000 तक सैलरी मिलती है, ये सैलरी पुलिस कर्मचारीओ के पद के हिसाब से अलग-अलग होती है।
सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें | BCA KE BAAD SARKARI NAUKRI
- सबसे पहले आवेदक को जिस नौकरी की तैयारी करनी है उसके बारे में जानकारी इक्कठा करें।
- उसके बाद सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करे।
- अब सभी अध्ययन सामग्री को इकट्ठा करे।
- कमजोर विषयो पर अधिक समय दे, सामान्यज्ञान और करंट अफ़ेयर्स से प्रतिदिन अपडेटेड रहे।
- सेल्फ स्टडी नहीं कर पाने पर कोचिंग जॉइन कर ले।
- जितना हो सके मॉक टेस्ट लगाए और ऑनलाइन इंटरव्यू देते है।
FAQs
सिविल सर्विस में कितनी नौकरियाँ होती है ?
सिविल सर्विस के अंतर्गत लगभग 24 प्रकार की नौकरियां होती है।
सिविल सर्विस में नौकरी के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?
सिविल सर्विस में नौकरी के लिए उम्र 21 से 32 वर्ष होना चाहिए।
पुलिस विभाग के किस पद पर सबसे अधिक सैलरी मिलती है ?
पुलिस विभाग के आईजी के पद पर सबसे अधिक सैलेरी मिलती है, जो की लगभग 17 लाख प्रति वर्ष है।
BCA के बाद रेलवे में कौन-कौन से नौकरी मिलती है ?
BCA के बाद रेलवे में सिस्टम एडमिनिस्टर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर डेवलपर,रेलवे IT अफसर, डाटा एनालिस्ट, क्लर्क या प्रशासनिक,आदि नौकरी मिलती है।
शिक्षा विभाग में कौन-कौन सी नौकरियाँ मिलती है ?
शिक्षा विभाग में शिक्षक, प्रोफेसर/लेखक, शिक्षा अधिकारी, शिक्षक निदेशक,लाइब्रेरियन, प्रशासनिक पद, शिक्षा अनुसंधान और चपरासी, आदि नोकरिया मिलती है।
शिक्षा विभाग में नौकरी करने के लिए कौन से परीक्षा देनी पड़ती है ?
शिक्षा विभाग में नौकरी करने के लिए BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा, UPSSSC PET, राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा, UPSC भर्ती परीक्षाएँ आदि परीक्षाएं होती है।
BCA करने के बाद किस-किस क्षेत्र में नौकरी मिलती है ?
BCA करने के बाद सिविल सर्विसेस, डिफेंस क्षेत्र, पब्लिक सेक्टर बैंक, PSUs कंपनी, शिक्षा, SSC, स्टेट गवर्नमेंट, रेलवे, पुलिस आदि छेत्रो में नौकरी मिल सकती है।
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग में बने आपको BCA कोर्स करने के बाद मिलने वाली बहुत से नौकरीओ के बारे में बताया है। जो आपको BCA Ke Baad Sarkari Naukri दिलाने में मदत करेंगे। इन नौकरीओ में आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगी। आप सिविल सर्विसेस, डिफेंस क्षेत्र, पब्लिक सेक्टर बैंक, PSUs कंपनी, शिक्षा, SSC, स्टेट गवर्नमेंट, रेलवे, और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी कर सकते हैं। इन सरकारी नौकरीओ में अंतर्गत बहुत से नोकरिया है जिन्हे आप BCA के बाद कर सकते है। आशा करते है, इस ब्लॉग में BCA Ke Baad Sarkari Naukri से जुड़े सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे।