Banking Ke Liye Konsa Course Kare: ये कोर्स दिलाएंगे बैंक में नौकरी

Banking Ke Liye Konsa Course Kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Banking Ke Liye Konsa Course Kare: बढ़ते करियर कम्पटीशन के इस दौर में छात्र अलग-अलग छेत्र में अपना करियर बनाने की सोचते हैं। उन्ही करियर विकल्पों में एक विकल्प है, बैंकिंग छेत्र में नौकरी। 

बैंकिंग छेत्र में भी बाकि छेत्रों की तरह कम्पटीशन अधिक है। बैंकिंग छेत्र में वही छात्र अपना करियर बनाने की सोचते हैं, जो वित्तीय और बैंकिंग में रूचि रखते हैं। लेकिन बढ़ती कम्पटीशन के इस दौर में यदि आपको बैंकिंग छेत्र में नौकरी चाहिए तो आपको बाकि सभी लोगों से आगे रहना होगा, जिसके लिए आपकी शैक्षिणक योग्यता और कौशल बाकि लोगो से अधिक होना चाहिए। 

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Banking Ke Liye Konsa Course Kare इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। हम आपको बताएँगे की Banking Course Kya Hote Hai, Banking Course Karne Ke Fayde क्या हैं, Banking Course Kitne Saal Ka Hota Hai, और Banking Course Ki Fees Kitni Hai यह भी जानेंगे। सही बैंकिंग कोर्स चुनने के लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना होगा। 

Banking Course Kya Hota Hai | बैंकिंग कोर्स क्या होता है

बैंकिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमे छात्रों को बैंकिंग, वित्तीय, और वित्तीय कौशल से सम्बंधित ज्ञान और कौशल सिखाया जाता है। इन कोर्स में बैंकिंग ऑपरेशन, वित्तीय बाजार, और एकाउंटिंग जैसे कई विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स छात्रों को बैंक मैनेजर, बैंक क्लर्क, बैंक पीओ, फाइनेंसियल एनालिस्ट, जैसे कई नौकरी की तैयारी में मदत करते हैं। इन बैंकिंग कोर्स को छात्र डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक प्रमाणन शैक्षणिक स्तरों पर कर सकते हैं। आगे हम Banking Ke Liye Konsa Course Kare इसके बारे में बताने वाले हैं। 

Banking Course Karne Ke Fayde | बैंकिंग कोर्स करने के फायदे

  • बैंकिंग कोर्स करने से छात्रों को बैंक की नौकरी की तैयारी करने में आसानी होती है। 
  • बैंकिंग कोर्स में छात्रों को बैंकिंग, वित्तीय और एकाउंटिंग क्षेत्र से सम्बंधित कई कौसल सिखाये जाते हैं। 
  • बैंकिंग कोर्स में प्लेस्मेंट दर अधिक होता है, जिससे छात्र को बैंकिंग या फाइनेंस क्षेत्र में आसानी से नौकरी मिल सकती है।
  • बैंकिंग कोर्स करने से छात्र उच्च पद की नौकरी के लिए भी योग्य हो जाते हैं। 
  • बैंकिंग कोर्स सर्टिफिकेट होने से छात्रों को नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • बैंकिंग कोर्स करने के बाद छात्र अंतर्राष्ट्रीय तौर पर भी नौकरी कर सकते हैं। 

Bank Me Job Karne Ke Liye Konsa Course Kare | Bank में Job के लिए कौनसा Course करें?

कोर्स का नामअवधिफीस
Bachelor of Commerce (B.Com) in Banking and Finance3 वर्ष₹20,000 – ₹1,00,000 प्रति वर्ष
BBA in Banking and Insurance3 वर्ष₹30,000 – ₹2,00,000 प्रति वर्ष
Certified Public Accountant (CPA)3-5 वर्ष₹2,00,000 – ₹3,50,000 (कुल)
Certified Financial Planner (CFP)6 महीने से 2 वर्ष₹50,000 – ₹1,50,000 (कुल)
BA (Hons) in International Banking and Finance1-3 वर्ष₹1,00,000 – ₹3,00,000 प्रति वर्ष
Diploma in Banking and Finance (DBF)1 वर्ष₹10,000 – ₹50,000 कुल
Post Graduate Diploma in Banking Operations (PGDBO)6 महीने से 1 वर्ष₹50,000 – ₹1,00,000 कुल 
Bachelor of Management Studies (BMS) in Banking and Finance3 वर्ष₹25,000 – ₹1,50,000 प्रति वर्ष
Bachelor of Banking and Insurance (BBI)3 वर्ष₹20,000 – ₹1,00,000 प्रति वर्ष
MBA in Banking and Finance2 वर्ष₹1,50,000 – ₹10,00,000 (कुल)

1. B.Com in Banking and Finance

B.com इन बैंकिंग और फाइनेंस एक स्नातक स्तर की डिग्री कोर्स है, जिसमे छात्रों को बैंकिंग, एकाउंटिंग और फाइनेंसिंग के बेसिक के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स कुल 3 वर्षों का होता है, जिसे करने के लिए छात्र 12th पास होना चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद छात्र बैंक क्लर्क, फाइनेंसियल एनालिस्ट, लोन अफसर, जैसी नौकरी कर सकते हैं। B.com इन बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स को करने के लिए ₹20,000 – ₹1,00,000 प्रति वर्ष तक की फीस लगती है। 

2. BBA in Banking and Insurance

BBA इन बैंकिंग और इन्शुरन्स एक ऐसा सनतक स्टार का डिग्री कोर्स है, जिसमे छात्रों को बैंकिंग और इन्शुरन्स के मैनेजमेंट पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स कुल 3 वर्षों को होता है, जिसे करने के लिए छात्र का 12th पास होना जरुरी है। इस कोर्स में छात्रों को बैंकिंग रेगुलेशन, बिमा कानून और जोखिम प्रबंधन जैसे विषयो को पढ़ाया जाता है। यह कोर्स बैंकिंग क्षेत्र में बैंक मैनेजर बनने में बहुत मदत कर सकता है। BBA इन बैंकिंग और इन्शुरन्स कोर्स की फीस ₹30,000 – ₹2,00,000 प्रति वर्ष होती है। 

3. Certified Public Accountant (CPA)

Certified Public Accountant एक सर्टिफिकेशन कोर्स है, जिसकी बैंकिंग और फाइनेंसिंग क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है। इस कोर्स में एकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, और फाइनेंसियल रिपोर्टिंग जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 3 से 5 वर्षों का होता है, जिसको करने के लिए कुल फीस ₹2,00,000 – ₹3,50,000 तक होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र फाइनेंसियल एनालिस्ट, ऑडिटर, टैक्स कंसलटेंट जैसी नौकरी कर सकते हैं। 

4. Certified Financial Planner (CFP)

Certified Financial Planner एक सर्टिफिकेशन कोर्स है, जिसकी मान्यता वैश्विक स्तर पर है। इस कोर्स में छात्रों को इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग, और एस्टेट प्लानिंग जैसे विषयो को पढ़ाया जाता है। इस कोर्स करने के लिए 6 महीने से 2 वर्ष तक लगते हैं, जिसकी कुल फीस ₹50,000 – ₹1,50,000 तक होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र वेल्थ मैनेजर, फाइनेंसियल एडवाइजर, और एस्टेट प्लानर जैसी नौकरी कर सकते हैं। 

5. BA in International Banking and Finance

BA इन इंटरनेशनल बैंकिंग और फाइनेंस एक स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय फाइनेंस मार्किट, बैंकिंग रेगुलेशन, और ग्लोबल इकनोमिक पालिसी जैसे विषय पढ़ाये जाते हैं। इस कोर्स को करने के लिए 1 से 3 वर्ष का समय लगता है, जिसकी फीस ₹1,00,000 – ₹3,00,000 प्रति वर्ष तक होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र इंटरनेशनल बैंकिंग अफसर, फाइनेंसियल एनालिस्ट, और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजर जैसी नौकरी कर सकते हैं। 

6. Diploma in Banking and Finance (DBF)

डिप्लोमा इन बैंकिंग और फाइनेंस एक शार्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स है, जिसमे जरुरी बैंकिंग अवधारणाओं के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 1 वर्ष का होता है, जिसके लिए कुल ₹10,000 – ₹50,000 तक फीस लगती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र बैंक क्लर्क, लोन अफसर, और बैंक केशियर जैसी नौकरी कर सकते हैं। 

7. Post Graduate Diploma in Banking Operations (PGDBO)

PGDBO (Post Graduate Diploma in Banking Operations) एक शार्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स है, जिसमे बैंकिंग प्रोसीजर, फाइनेंसियल सर्विसेज, और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 6 महीने से 1 वर्ष का होता है, जिसकी कुल फीस ₹50,000 – ₹1,00,000 तक होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र ब्रांच मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर और क्रेडिट अफसर जैसी नौकरी कर सकता है। 

8. Bachelor of Management Studies (BMS) in Banking and Finance

BMS इन बैंकिंग और फाइनेंस एक स्नातक स्तर का कोर्स है, जिसमे फाइनेंसियल मैनेजमेंट, बैंकिंग कानून, और बिज़नेस रडनीति जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 3 वर्षों का होता है, जिसकी फीस ₹25,000 – ₹1,50,000 प्रति वर्ष होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र ब्रांच मैनेजर, फाइनेंसियल एनालिस्ट और रिस्क मैनेजर जैसी नौकरी कर सकता है। 

9. Bachelor of Banking and Insurance (BBI)

BBI (Bachelor of Banking and Insurance) एक स्नातक स्तर का कोर्स है, जिसमे फाइनेंसियल मार्किट, इन्शुरन्स कानून, और रिस्क मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाये जाते हैं। यह कोर्स 3 वर्ष का होता है, जिसकी फीस ₹20,000 – ₹1,00,000 प्रति वर्ष तक होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र बैंक अफसर, रिस्क मैनेजर, और क्लेम्स मैनेजर जैसी नौकरी कर सकते हैं। 

10. MBA in Banking and Finance

MBA इन बैंकिंग और फाइनेंस एक स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स है, जिसमे फाइनेंस, मैनेजमेंट, और बैंकिंग ऑपरेशन्स जैसे विषयों को ऊपरी लेवल पर पढ़ाया जाता है। यह कोर्स 2 वर्षों का होता है, जिसकी कुल फीस ₹1,50,000 – ₹10,00,000 तक होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र बैंक मैनेजर, फाइनेंसियल एनालिस्ट, चीफ फाइनेंस अफसर और इन्वेस्टमेंट बैंकर जैसी नौकरियां कर सकते हैं। 

कौन सा बैंकिंग कोर्स चुने | Banking Ke Liye Konsa Course Kare

Banking Ke Liye Konsa Course Kare इसके उत्तर में हमने आपको 10 कोर्स के बारे में बता दिया है। लेकिन अब कुछ लोगो के मन में यह सवाल उठा रहा होगा की इनमे से कौन सा बैंकिंग कोर्स चुने। 

Bank Me Job Karne Ke Liye Konsa Course Kare

आपको बता दें, बैंकिंग कोर्स चुनने से पहले आपको सबसे पहले यह देखना होगा की आपको बैंकिंग के किस विषय में रूचि है और आप किस फील्ड में काम करना चाहते हैं। इसके बाद आपको उस बैंकिंग कोर्स के सिलेबस को भी देखना होगा, जिससे आपको पता लग जायेगा की इस कोर्स में आपका विषय है या नहीं।

यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी पाने के लिए करें ये कंप्यूटर कोर्स

इसके बाद आपको कोर्स की मान्यता देखनी होगा, की उस कोर्स को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है या नहीं। यह इसलिए जरुरी है, यदि भारत के आलावा आपको दूसरे देश में नौकरी करना हो तो यह कोर्स आपके काम आये। इसके बाद आपको कोर्स का फीस देख लेना चाहिए। जिस कोर्स में आपको सभी पॉइंट्स पॉजिटिव दिख रहे हैं, वह कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। 

Bank Manager Banne Ke Liye Konsa Course Kare | बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स करे

  • MBA इन बैंकिंग और फाइनेंस
  • BA इन बैंकिंग और फाइनेंस
  • BMS इन बैंकिंग और फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग और फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग सर्विस मैनेजमेंट
  • चार्टेड फाइनेंसियल एनालिस्ट

Banking Course Kitne Saal Ka Hota Hai | बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है

बैंकिंग कोर्स 6 महीने से लेकर 5 साल तक होता है। यह अवधि बैंकिंग कोर्स के प्रकार और मान्यता पर निर्भर करता है। शार्ट टर्म बैंकिंग कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक होते हैं, वही लॉन्ग टर्म बैंकिंग कोर्स 2 साल से 5 साल तक होते हैं। 

Banking Course Ki Fees Kitni Hai | बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी है

बैंकिंग कोर्स की फीस ₹10000 – ₹1000000 तक होते हैं। यह फीस बैंकिंग कोर्स के प्रकार और अवधि पर निर्भर करता है। ज्यादातर शार्ट टर्म कोर्स सस्ते में हो जाते हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म कोर्स के लिए फीस कुछ ज्यादा होती है। इसके साथ ही, जिन कोर्स की मान्यता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होती है उनकी भी फीस अधिक होती है। 

FAQs

बैंक में लगने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

बैंक में लगने के लिए आपको कम से कम स्नातक डिग्री चाहिए।

बैंकिंग कोर्स में कितनी फीस होती है?

बैंकिंग कोर्स में फीस ₹10000 – ₹1000000 तक होती है।

बैंकिंग का कोर्स कितने साल का होता है?

बैंकिंग कोर्स 6 महीने से 5 साल तक होता है।

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

बैंक में नौकरी करने के लिए स्नातक कोर्स करना पड़ता है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?

बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई विशेष एग्जाम नहीं होता है, ज्यादातर बैंक मैनेजर के एग्जाम बैंक ही कराते हैं। 

बिना ग्रेजुएशन के मैं 12वीं के बाद कौन सा बैंक का एग्जाम दे सकता हूं?

बिना ग्रेजुएशन के 12वीं के बाद छात्र IBPS पीओ, IBPS क्लर्क, IBPS एसओ, SBI पीओ, SBI क्लर्क और RBI स्पेशलिस्ट अफसर जैसे एग्जाम दे सकते हैं।

बैंक जॉब के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है?

बैंक जॉब के लिए बैंकिंग और फाइनेंस से सम्बंधित सब्जेक्ट बेस्ट होते हैं।

सबसे आसान बैंक परीक्षा कौन सी है?

सबसे आसान बैंक परीक्षा बैंक क्लर्क है।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने आपको Banking Ke Liye Konsa Course Kare इसके 10 उत्तर में कोर्स के बारे में बताया है। इन कोर्स में B.Com इन बैंकिंग और फाइनेंस, BBA इन बैंकिंग और इन्शुरन्स, CPA, CFP, BA (Hons) इन इंटरनेशनल बैंकिंग और फाइनेंस, DBF, PGDBO, BMS इन बैंकिंग और फाइनेंस, BBI, और MBA इन बैंकिंग और फाइनेंस शामिल हैं। ये कोर्स करने के बाद छात्र बहुत सी बैंकिंग नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: बैंक में कितने पोस्ट होते हैं?

यह भी पढ़ें: बैंक की तैयारी के लिए सब्जेक्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles