BANK CASHIER KAISE BANE IN HINDI: जानिए कैसे बने सरकारी बैंक में कैशियर 

Bank Cashier Kaise Bane in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Cashier Kaise Bane in Hindi: आज कल छात्र अपनी डिग्रियों को पूरा करने के लिए अपने घर से दूर रहकर पढाई करते हैं। जैसे-तैसे पढाई पूरा होने के बाद, वे जॉब ढूढ़ना चालू कर देते है। जॉब ढूढ़ते समय छात्रों के मन में यह सवाल जरूर उठता है की उन्हें किस जॉब में कितना पैसा और कितना सुविधाएँ मिलने वाली हैं। 

इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए, आज हम आपको बैंकिंग के छेत्र में मिलने वाली एक सम्मानित नौकरी, बैंक कैशियर की नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नौकरी को भी बैंक पीओ की नौकरी की तरह समाज में बहुत सम्मान मिलता है।

इस ब्लॉग में हम Bank Cashier Kaise Bane in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैंइसके साथ ही, How to Become Cashier in Bank, बैंक कैशियर क्या होता है, बैंक कैशियर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, बैंक कैशियर की सैलरी कितनी होती है, आदि जानकारियां हम इस ब्लॉग में जानने वाले है। यदि आप भी बैंक में कैशियर बनना चाहते हैं, तो आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना होगा। 

BANK CASHIER KYA HOTA HAI | बैंक कैशियर क्या होता है

बैंक कैशियर बैंक के उस कर्मचारी को कहते है, जो ग्राहकों को पैसे को जमा करने और पैसे निकालने में मदत करता है। बैंक कैशियर का काम बहुत ही जिम्मेदारिओं वाला होता है। क्युकी दिन में जितने भी पैसे बैंक से निकलते हैं और जमा होते हैं उनका एक रिपोर्ट बनाकर बैंक मैनेजर को देना पड़ता है। यदि बैंक में पैसे से सम्बंधित कोई भी गड़बड़ी होती है, तो बैंक मैनेजर सबसे पहले बैंक कैशियर को ही पकड़ता है। इसी लिए बैंक कैशियर को अपना काम बहुत ही होसियारी से करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Bank Ki Taiyari Ke Liye Subject

BANK CASHIER KE LIYE QUALIFICATION | बैंक कैशियर के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th पास किया होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार का ग्रैजुएशन भी किसी सब्जेक्ट से पास होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार कोई कंप्यूटर कोर्स किया हो, जिसमे उसको अच्छा ज्ञान हो। 
  • उम्मीदवार को अंग्रजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, क्युकी कैशियर का ज्यादातर काम इंग्लिश में ही होता है। 
  • उम्मीदवार को गणित का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए, ताकि लेनदेन में कोई दिक्कत न हो। 

Bank cashier work in Hindi | बैंक कैशियर का काम 

  • बैंक से पैसे निकालकर ग्राहकों को देना। 
  • बैंक में ग्राहकों के पैसे जमा करना। 
  • ग्राहकों के बैंक खाते का बैलेंस बताना। 
  • बैंक से रोज कितने पैसे निकले और जमा हुए हैं, उसका रिकॉर्ड बनाकर बैंक मैनेजर को देना। 
  • बैंक के ATM में पैसे हैं या नहीं इसकी जानकारी रखना। 

BANK CASHIER KAISE BANE IN HINDI | HOW TO BECOME CASHIER IN BANK

  • सबसे पहले 12th किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्राप्त करें। 
  • इसके बाद, किसी भी विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर ले। 
  • साथ ही, कोई भी कंप्यूटर कोर्स कर ले, जिससे आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो जाये । 
  • अब आप जिस बैंक में कैशियर की नौकरी करना चाहते है, उसके परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे। 
  • इसके बाद अपनी तैयारी करने के साथ परीक्षा के लिए फॉर्म भी भर दें। 
  • कैशियर बनने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करे। 
  • प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा को पास करे। 
  • सभी परीक्षाओ को पास करने के बाद अपनी ट्रेनिंग अवधि को पूरा करे। 
  • ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आपको बैंक कैशियर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है। 

BANK CASHIER KI TAIYARI KAISE KARE | बैंक कैशियर बनने के लिए तैयारी कैसे करे  

  • सबसे पहले आप जिस बैंक में नौकरी करना चाहते है, उस बैंक की परीक्षा से जुडी जानकारी प्राप्त करे। 
  • परीक्षा से सम्बंधित किताबो, प्रश्नपत्रों जैसी सभी स्टडीमटेरिअल को इकट्ठा करे। 
  • पढाई के लिए अपना एक टाईमटेबल बनाये। 
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को जुटाए, और उनको ज्यादा से ज्यादा हल करे। 
  • सामान्यज्ञान पर विशेष ध्यान दे। 
  • करंट अफ़ेयर्स के लिए डेली न्यूज़ पेपर को पढ़ें । 
  • कमजोर विषयो पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे। 
  • कठिन विषयों को समझने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करे, जैसे गूगल और यूट्यूब।  
  • यदि स्वयं पढाई करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो किसी अच्छे कोचिंग संस्थान को ज्वाइन कर लें। 
  • अपनी तैयारी को परखने के लिए मॉक टेस्ट लगाए और इससे आपकी तयारी का पता लग जायेगा। 
  • अपनी पढाई में नियमितता बनाये रखे।

BANK CASHIER KI SALARY KITNI HOTI HAI | बैंक कैशियर की सैलरी कितनी होती है

बैंक कैशियर की शुरूआती सैलरी 25,000 से लेकर 30,000 तक होता है। इसके साथ ही, बैंक कैशियर को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, विशेष मेडिकल भत्ता, पेंशन लीव (छुट्टी) की सुविधाएँ, पारिवारिक पेंशन योजना, कर्मचारी भत्ते आदि लाभ और भत्ते भी मिलते है। बैंक कैशियर पद पर काम करते-करते जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे ही बैंक कैशियर की सैलेरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है। हर बैंक में कैशियर की सैलरी अलग-अलग होती है। 

यह भी पढ़ें: बैंक में कितने पोस्ट होते हैं?

बैंक कैशियर बनने के लिए परीक्षाएं

  • IBPS क्लर्क परीक्षा 
  • RBI क्लर्क परीक्षा 
  • SBI क्लर्क परीक्षा 
  • कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा 
  • आंचलिक ग्रामीण बैंक (RRB) परीक्षाएं 

बैंक कैशियर बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस 

अभी तक हमने देखा की Bank Cashier Kaise Bane in Hindi, अब हम देखेंगे की एक बैंक कैशियर का सिलेक्शन कैसे होता है। तो आप को बता दें, बैंक कैशियर का सिलेक्शन दो चरणों में होता है। बैंक कैशियर बनने के लिए उम्मीदवार को बैंक क्लर्क की परीक्षा देनी पड़ती है। जिसमे सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करना पड़ता है और उसके बाद मुख्य परीक्षा को पास करना पड़ता है। इन परीक्षाओं के बारे में आगे हमने विस्तार से बताया है। 

प्रारंभिक परीक्षा 

बैंक कैशियर बनने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवार से जनरल नॉलेज, इंग्लिश, रिजनिंग, मैथ्स, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर, बैंकिंग, आदि विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है। यह परीक्षा कुल 100 अंको का होता है, जिसके लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय दिया जाता है। इसके साथ ही, इस परीक्षा में Negative Marking भी होता है, जिससे हर एक गलत उत्तर पर 0.25 नंबर काट लिया जाता है। प्रारम्भिक परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में बैठने दिया जाता है। 

मुख्य परीक्षा 

बैंक कैशियर के मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार से मात्रात्मक योग्यता, करंट अफेयर्स, तर्कता, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर आदि विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है और यह परीक्षा कुल 200 अंको का होता है। इस परीक्षा में भी 0.25 नंबर का Negative Marking होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार का चयन बैंक कैशियर के पद के लिए किया जाता है। बैंक कैशियर बनने के लिए किसी इंटरव्यू को नहीं देना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें: बैंक की तैयारी के लिए सब्जेक्ट

प्राइवेट बैंक में कैशियर कैसे बने

  • प्राइवेट बैंक में कैशियर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास कर लें। 
  • उसके बाद बैंक में नौकरी के लिए ग्रैजुएशन की डिग्री भी पूरा कर लें, हो सके तो ऐसा विषय चुने जो कैशियर बनने में काम आये। 
  • ग्रेजुएशन करते समय कोई बेसिक कंप्यूटर कोर्स भी कर लें।
  • सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद, जिस प्राइवेट बैंक में कैशियर बनना है उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें। 
  • जानकारी प्राप्त करने के लिए उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को देखें। 
  • इसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी जरिये से परीक्षा के लिए अप्लाई कर दें। 
  • ज्यादातर प्राइवेट बैंक में आपको परीक्षा देना पड़ता है, जिसे पास करने के बाद ही उम्मीदवार कैशियर बन सकता है। 

सरकारी बैंक में कैशियर कैसे बने 

  • सरकारी बैंक में कैशियर बनने के लिए सबसे पहले 12th किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करे। 
  • इसके बाद किसी भी विषय से अपना ग्रेजुएशन भी पूरा कर लें । 
  • इसके साथ ही, कोई भी बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर लें। 
  • तैयारी पूरी होने के बाद बैंक कैशियर बनने के लिए अलग-अलग बैंक क्लर्क परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें। 
  • आप जिस बैंक में कैशियर बनना चाहते है उस बैंक द्वारा आयोजित बैंक क्लर्क की परीक्षा को पास करे। 
  • परीक्षाओ के पास करने के बाद अपनी ट्रेनिंग अवधी को पूरा करे। 
  • ट्रेनिंग पूरा होते ही आपको बैंक कैशियर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।

FAQs

बैंक कैशियर किसे कहते है?

बैंक कैशियर उसे कहते है जो बैंक में ग्राहकों को पैसे निकालने और जमा करने में मदत करता है।

बैंक कैशियर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

बैंक कैशियर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 तक होनी चाहिए।

बैंक कैशियर की सैलरी कितनी होती है?

बैंक कैशियर की सैलरी 25,000 से 30,000 तक होती है। 

बैंक कैशियर का काम क्या होता है?

बैंक कैशियर का काम ग्राहकों को बैंक से पैसे निकालकर देना और बैंक में पैसे जमा करना होता है।

बैंक कैशियर बनने के लिए कितने परीक्षाओ को पास करना पड़ता है?

बैंक कैशियर बनने के लिए केवल दो मुख्य परीक्षाओ को पास करना पड़ता है: प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा।

क्या बैंक कैशियर बनने के लिए इंटरव्यू देना पड़ता है?

बैंक कैशियर बनने के लिए किसी इंटरव्यू को नहीं देना पड़ता है।

निष्कर्ष 

इस ब्लॉग में हमने Bank Cashier Kaise Bane in Hindi, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। बैंक कैशियर बनने के लिए आपको जिस बैंक में कैशियर बनना है, उस बैंक में परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी इकट्ठा करनी होगी। उसके बाद उस परीक्षा से सम्बंधित जरुरी पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा। यह परीक्षा पास करने पर आपको कैशियर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।

बैंक कैशियर परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन क्लास कर सकते है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्नो को ज्यादा से ज्यादा हल करने चाहिए। आशा करते है, कि आपको यह ब्लॉग पढ़कर आपको बैंक में कैशियर बनने से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles