Bank Clerk Kaise Bane: अपनी डिग्रीओं को पूरा करने के बाद, छात्र अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं। उन्ही में से कुछ छात्र बैंक मे नौकरी करने में रूचि रखते है और अपना करियर बैंकिंग क्षेत्र में बनाना चाहते है।
किसी बैंक को सुचारु और कुशलता पूर्वक चलाने के लिए बैंक, कर्मचारियों की एक टीम तैयार करती है। जिसमे बैंक मैनेजर, बैंक पीओ, बैंक क्लर्क जैसे कई और भी कर्मचारी शामिल होते है, ये सभी एक साथ मिलकर किसी बैंक को विकसित करने में सहायता करते है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको Bank Clerk Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है। इसके साथ ही, हम बैंक क्लर्क क्या होता है, बैंक क्लर्क का काम क्या होता है, बैंक क्लर्क बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिये, बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है, जैसी बहुत सी जानकारी देने वाले है। यदि आपको भी जानना है की, Bank Clerk Kaise Bane तो आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना होगा।
Table of Contents
BANK CLERK KYA HOTA HAI IN HINDI | बैंक क्लर्क क्या होता है?
बैंक क्लर्क बैंक का वह कर्मचारी होता है जो बैंक द्वारा दिए गए बेसिक कार्यो जैसे- फाइल रजिस्टर करना, कंप्यूटर पर कार्य करना, ग्राहकों से सम्बंधित कार्यो को देखना, बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट करना, और बाकि बैंक गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है। क्लर्क का पद सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंको में होता है। बैंक क्लर्क को बैंक का ‘बाबू‘ भी कहा है।
यह भी पढ़ें: Bank Ki Taiyari Ke Liye Subject
Bank Clerk Qualification in Hindi | बैंक क्लर्क बनने के लिए क्वालिफिकेशन
- उम्मीदवार 12th मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास ग्रेजुशन के डिग्री होना चाहिए और ग्रेजुशन में कम से कम 50% प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की मूल जानकारी होनी चाहिए ।
- उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
BANK CLERK KAISE BANE | बैंक क्लर्क कैसे बने
- बैंक क्लर्क बनने के लिए सबसे पहले 12th किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास कर लें ।
- इसके बाद बैंक की नौकरी के लिए ग्रेजुएशन डिग्री पूरी कर लें, जो उम्मीदवार किसी भी विषय से कर सकता है।
- डिग्री करने के साथ बेसिक कंप्यूटर कोर्स भी कर लें।
- तैयारी पूरी होने के बाद आपको को जिस बैंक में क्लर्क बनना है, उस बैंक के लिए परीक्षा फॉर्म भर दें।
- इसके बाद बैंक क्लर्क के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा पास करें।
- प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन्स परीक्षा पास कर लें।
- इसके बाद अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लें।
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद ट्रेनिंग अवधि को पूरा करें।
- ट्रेनिंग अवधि पूरा होने के बाद उम्मीदवार को क्लर्क का पद मिलता है।
IBPS CLERK SELECTION PROCESS IN HINDI | IBPS Clerk सिलेक्शन प्रोसेस
अभी तक हमने यह जान लिया की Bank Clerk Kaise Bane, अब हम देखेंगे की IBPS क्लर्क बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?
IBPS Clerk बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा को पास करना होता है। उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा को पास करना पड़ता है। IBPS Clerk बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं देना पड़ता है। आगे हमने इस प्रारंभिक और मुख्या परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया है।
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
IBPS Clerk की प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं, जो कुल 100 अंक के होता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास 1 घंटे का समय होता है। जिसमे रिजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते है। इसके साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार मुख्या परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाता है।
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
IBPS Clerk की मुख्य परीक्षा में 190 प्रश्न होते हैं, जो कुल 200 अंक का होता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 2 घंटों का समय दिया जाता है। इस में परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आते है। जिसमे सामान्य वित्तीय जागरूकता, अंग्रजी, संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक छमता और कंप्यूटर से प्रश्न आते है। इसके साथ ही, इसमें करंट अफेयर और कंप्यूटर ज्ञान से सम्भंदित प्रश्न भी पूछा जाता है। प्रारंभिक परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग होता है।
BANK CLERK KE LIYE KAUN SA EXAM DENA PADTA HAI | बैंक क्लर्क के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है
- SBI Clerk
- IBPS Clerk
- Federal Bank Clerk
- Karnataka Bank Clerk
- National Bank Clerk
- Karur Vysya Bank Clerk
ये कुछ प्रसिद्द परीक्षाएं हैं, जिसेमें उत्तीर्ण होकर आप बैंक क्लर्क बन सकते हैं।
BANK CLERK KA KAAM KYA HOTA HAI | बैंक क्लर्क के काम
- ग्राहक का चेक जमा करना करवाना।
- ग्राहकों के नगद पैसे जमा करना एवं नगद पैसे निकलवाना।
- ग्राहकों के नए खाते को बैंक में प्रवेश दिलवाना।
- फाइलों के रख -रखाव देखना
- कार्यलय में ग्राहकों और सीनियर की मदद करना।
- बैंक प्रतिदिन कामों के रिकॉर्ड को सुरक्षित करना।
- खाता धारको के शिकायतो और समस्याओं को सुनना।
- नयी स्कीम आने पर ग्राहकों को बताना।
- ग्राहकों के खाते का KYC करना।
बैंक क्लर्क के प्रकार | Bank Clerk Kaise Bane
आपने यह तो जान लिया Bank Clerk Kaise Bane। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की, बैंक क्लर्क कई प्रकार के होते हैं, और उनके कार्य भी अलग -अलग होते है, जैसे –
- कस्टमर सर्विस क्लर्क: ग्राहकों की शिकायतों का निपटारा करना, बैंकिंग सेवाओं की जानकारी प्रदान करना, नए अकाउंट खोलने में सहायता करना, जैसे काम करने वाले बैंक क्लर्क को कस्टमर सर्विस क्लर्क कहते है।
- लोन क्लर्क: लोन एप्लिकेशन प्रोसेस करना, लोन के लिए पात्रता की जांच करना, लोन दस्तावेज़ तैयार करना, आदि कार्यो को पूरा करने वाले बैंक क्लर्क को लोन क्लर्क कहते है।
- डेटा एंट्री क्लर्क: बैंकिंग डेटा को सिस्टम में एंटर करना, अकाउंट्स और लेन-देन के रिकॉर्ड को अपडेट करना, विभिन्न रिपोर्ट तैयार करना, आदि कार्यो को करने वाले बैंक क्लर्क को डाटा एंर्टी क्लर्क कहते हैं।
- आईटी क्लर्क: बैंकिंग सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर को मैनेज करना, तकनीकी समस्याओं का समाधान करना, बैंकिंग सिस्टम के सुरक्षा उपायों को लागू करते है, जिससे बैंक में कोई साईबर अटैक ना हो सके, जैसे कामो को करने बैंक क्लर्क को आईटी क्लर्क कहते हैं।
- क्लियरिंग क्लर्क: चेक और ड्राफ्ट क्लियरिंग के लिए प्रोसेस करना, इंटरबैंक लेन-देन को संभालना, क्लियरिंग हाउस के साथ समन्वय करना, जैसे कार्यो को करने वाले बैंक क्लर्क को क्लीयरिंग क्लर्क कहते हैं।
- ऑडिट क्लर्क: बैंक के विभिन्न खातों का ऑडिट करना, रिपोर्ट की जाँच करना, बैंकिंग नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करना, जैसे कामो को करने वाले बैंक क्लर्क को ऑडिट क्लर्क कहते हैं।
- टेलर क्लर्क: ग्राहकों की नकदी रकम जमा करना और निकालना, चेक कैश करना, अकाउंट बैलेंस जांचना और अपडेट करने में ग्राहकों की मदद करना, जैसे काम करने वाले बैंक क्लर्क को टेलर क्लर्क कहते हैं। टेलर क्लर्क को बैंक केशियर भी कहा जाता है।
- फॉरेक्स क्लर्क: विदेशी मुद्रा विनिमय करना, अंतरराष्ट्रीय लेन-देन संभालना, विदेशी मुद्रा खातों को बनाए रखना, जैसे कार्यों को करने वाले बैंक क्लर्क को फोरेक्स क्लर्क कहते हैं।
ये सभी बैंक क्लर्क मिलकर बैंक सुचारु रूप से चलाने और बैंक को ऊचाई तक ले जाने में मदद करे है।
BANK CLERK KE LIYE TAIYARI KAISE KARE | बैंक क्लर्क बनने के लिए तैयारी कैसे करे
- सबसे पहले आपको जिस बैंक में क्लर्क बनना है, उस बैंक में क्लर्क बनने के लिए परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे।
- बैंक क्लर्क बनने के लिए जरुरी स्टडी मटेरियल इकठ्ठा कर लें।
- अब इसके पढाई करने के लिए एक टाइम टेबल बना लें।
- यदि स्वाध्ययन नहीं कर पा रहे है तो आप कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन करे।
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रो को हल करे।
- कंप्यूटर के ज्ञान पर विशेष ध्यान दे।
- अंग्रजी, गणित और कमजोर विषयो पर अधिक टाइम दे।
- इसके साथ ही, करंट अफेयर्स के लिए रोजाना मैगजीन और अख़बार पढ़ें और न्यूज़ देखा करें।
- अपनी तैयारी को परखने के लिए मॉक टेस्ट और इंटरव्यू दें। दिन के कम से कम 2 मॉक टेस्ट लगाए।
- जितना हो सके रिवीजन करते रहें।
- स्वाध्ययन करे, और सामान्यज्ञान पर ज्यादा ध्यान दे क्युकी उससे ज्यादातर प्रश्न पूछे जा सकते है।
- पढाई में नियमितता बनाये रखे।
BANK CLERK KI SALARY KITNI HOTI HAI | बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है
बैंक क्लर्क की शुरूआती सैलरी 11,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए तक होती है। बैंक पीओ की सैलरी बैंक के आधार पर अलग -अलग होती है। जैसे-जैसे बैंक क्लर्क के पद पर उम्मीदवार का अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे उम्मदीवार की सैलेरी भी बढ़ा दी जाती है । इसके साथ ही, बैंक क्लर्क को मिलने वाले कुछ भत्तों को मिलाकर इनकी सैलरी 31,000 रूपए तक हो जाती है।
यह भी पढ़ें: बैंक में कितने पोस्ट होते हैं?
किस बैंक क्लर्क की सैलरी सबसे ज्यादा है?
SBI में बैंक क्लर्क की सैलरी सबसे ज्यादा होती है, जो लगभग 23,000 से 30,000 रुपये तक हो सकती है।
BANK CLERK SE BANK PO KAISE BANE | बैंक क्लर्क से बैंक पीओ कैसे बने ?
- बैंक क्लर्क से बैंक पीओ बनने के लिए, सबसे पहले बैंक पीओ के लिए जरुरी पात्रता मानदंडों को पूरा करें।
- जिस बैंक में आपको बैंक पीओ बनना है, उस बैंक से जुडी परीक्षा की जानकारी प्राप्त करे।
- बैंक क्लर्क के पद पर काम करते हुए बैंक पीओ के पद के लिए तैयारी करनी शुरू कर दें।
- तैयारी हो जाने के बाद बैंक पीओ के लिए होने वाली परीक्षाओ जैसे SBI PO, IBPS PO के लिए फॉर्म भर दें।
- फॉर्म भरने के बाद परीक्षा को पास करें।
- परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू पास करे।
- इंटरव्यू पास करने के बाद, बैंक पीओ के पद पर काम करने के लिए ट्रेनिंग पूरी करें।
- ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आपको बैंक पीओ के पद पर नियुक्त कर दिया जायेगा।
BANK CLERK SE BANK MANAGER KAISE BANE | बैंक क्लर्क से बैंक मैनेजर कैसे बने ?
बैंक क्लर्क से बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको बैंक पीओ की परीक्षा को पास करना होगा। उसके बाद आपको बैंक पीओ के पद पर 3 से 4 साल तक काम कर अनुभव प्राप्त करना होगा। अनुभव मिलने के बाद जिस बैंक में आप काम कर रहे हैं, उसी बैंक में आपको बैंक मैनेजर के पद पर प्रोमोट कर दिया जायेगा।
बैंक क्लर्क के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स चाहिए?
बैंक क्लर्क के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स जैसे MS Word, MS Excel, Internet, Tally, और CCC कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में, हमने आपको Bank Clerk Kaise Bane विस्तार पूर्वक बताया है। उम्मीदवार को सबसे पहले क्लर्क बनने के लिए जरुरी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है। उसके बाद उम्मीदवार को IBPS, SSC, राज्य बैंक द्वारा निकले गए क्लर्क पद के लिए आवेदन करना होता है। इन परीक्षाओ को पास करने के बाद उम्मीदवार को क्लर्क के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है। बैंक क्लर्क की तैयारी के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रो को हल करे, रोजाना मॉक टेस्ट लगाए, और ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने की कोसिस करे। आशा है, की इस ब्लॉग को पढ़कर आपको बैंक क्लर्क से जुड़े सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे।
FAQs
बैंक क्लर्क किसे कहते है?
बैंक क्लर्क बैंक के उस कर्मचारी को कहते हैं, जो बैंक में वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड बनाकर रखना, सीनियर कर्मचारीओ की मदद करना, ग्राहकों की मदद करना आदि जैसे कार्यो को करता है।
बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?
बैंक क्लर्क की सैलरी 11,000 रूपए से 30,000 रूपए तक होती है।
बैंक क्लर्क बनने के लिए कितना उम्र होना चाहिए?
बैंक क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 साल तक होनी चाहिए।
क्या क्लर्क बनने के लिए गणित का ज्ञान होना आवश्यक है?
हाँ, बैंक क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार को गणित का ज्ञान होना आवश्यक है।
बैंक क्लर्क का काम क्या होता है?
बैंक क्लर्क का काम बैंक से ग्राहक के पैसे निकलवाना, जमा करवाना ग्राहक का kyc करवाना और उनकी सम्याओं का समाधान करना है।
क्या 12वीं पास बैंक क्लर्क के लिए आवेदन कर सकते हैं?
जी हां, 12वीं पास उम्मीदवार बैंक क्लर्क की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनकी आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंड बैंक परीक्षा के लिए पूरे होने चाहिए।
क्या मैं 12वीं के बाद बैंक क्लर्क का एग्जाम दे सकता हूं?
जी हां, 12वीं के बाद आप बैंक क्लर्क का एग्जाम दे सकते हैं।
मैं 12वीं के बाद अपनी बैंक की तैयारी कैसे शुरू कर सकता हूँ?
हाँ, आप 12वीं के बाद बैंक क्लर्क की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
बैंक क्लर्क में कितने एग्जाम होते हैं?
बैंक क्लर्क के लिए आमतौर पर दो चरणों में परीक्षा होती है: प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains)।
क्लर्क के लिए कितने अंक चाहिए?
बैंक क्लर्क बनने के लिए बैंक की प्रारंभिक परीक्षा में 50% अंक और मुख्य परीक्षा में लगभग 60-65% अंक लाना जरूरी होता है, लेकिन कट-ऑफ अंक हर वर्ष बदल सकते हैं।
प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?
प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी लगभग 20,000 से 25,000 रुपये प्रति महीने होती है।