BANK PO KAISE BANE: योग्यता, परीक्षा, लाभ, सैलेरी और जानिए कैसे करें तैयारी 

Bank PO Kaise Bane
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank PO Kaise Bane: आज इस बेरोजगारी के दौर में हर कोई जॉब के पीछे भाग रहा है। उन्ही में से कुछ लोग बैंक में नौकरी करना चाहते हैं। बैंक में नौकरी करने वाले लोगो को बहुत ही इज्जत दी जाती है। इनमे बैंक पीओ, बैंक क्लर्क, बैंक कैशियर और बैंक मैनेजर जैसे नौकरियां शामिल हैं। 

आज के इस ब्लॉग में हम आपको बैंक पीओ के बारे में बताने वाले हैं। इस ब्लॉग में हम बैंक पीओ बनने के लिए जरुरी योग्यताएं, परीक्षा की तैयारी कैसे करे, बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है, जैसे कई सवालो के जवाब विस्तार पूर्वक देने वाले है। यदि आप को भी जानना है की Bank PO Kaise Bane तो इस ब्लॉग में अंत तक बने रहना होगा। 

BANK PO KYA HOTA HAI | बैंक पीओ क्या होता है

बैंक पीओ जिसे Probationary Officer कहा जाता है, बैंक में एक ऐसा पद है जो Junior Manager या Assistant Manager की तरह होता है। यह बैंक में अधिकारी स्तर की शुरुआती नौकरी होती है। बैंक पीओ का मुख्य काम बैंक की रोजमर्रा की गतिविधियों को देखना और ग्राहकों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना होता है। इस पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवार को कुछ समय के लिए Training दिया जाता है, जिसमें उसे बैंकिंग प्रक्रिया, प्रबंधन कौशल, और ग्राहकों से संबंधित कार्यों की जानकारी दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Bank Ki Taiyari Ke Liye Subject 

BANK PO KYA KAAM KARTA HAI | बैंक पीओ क्या काम करता है

  • बैंक पीओ का काम बैंक के सभी छेत्रो में हो रहे कार्यो का देख -भाल करना होता है।
  • लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करना और उसकी जांच करना। 
  • नए खाते खोलना, खाते बंद करना, और अन्य बैंकिंग लेन-देन की प्रक्रिया करना।
  • वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना। 
  • विभिन्न खातों की देखरेख करना।
  • बैंक की वित्तीय स्थिति की निगरानी करना। 
  • बैंक के लाभ और हानि का मूल्यांकन करना।
  • ग्राहकों उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं जैसे- ATM Card, Check Book, Passbook तथा ग्राहकों की समस्याओं आदि के बारे में जानकारी रखना और उनका समाधान करना होता है। 
  • कर्मचारियों और उनकी गतिविधियों की निगरानी करना। 
  • बैंक की नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करना।

BANK PO KE LIYE QUALIFICATION IN HINDI बैंक पीओ के लिए क्वालिफिकेशन 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th किसी भी विषय से पास होना चाहिए।  
  • उम्मीदवार का ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से हुआ होना चाहिए।   
  • उम्मीदवार को अंग्रजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 के बीच में होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवरा के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। 

BANK PO KAISE BANE | बैंक पीओ कैसे बने

  • Bank PO बनने के लिए सबसे पहले 12th किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करे। 
  • उसके बाद बैंक नौकरी के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करे। 
  • डिग्री करने के साथ कोई भी कंप्यूटर कोर्स भी कर ले। 
  • सब IBPS PO और SBI PO जैसे बैंक परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दें। 
  • नोटिफिकेशन आते ही, परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें। 
  • अब IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा को पास करें। 
  • प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद मुख्य परीक्षा को पास करें। 
  • मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड को पास करें। 
  • इसके बाद ट्रेनिंग अवधि को पूरा करें, जिसके बाद पोस्टिंग कर दी जाती है। 

IBPS PO SELECTION PROCESS IN HINDI | BANK PO KAISE BANE

बैंक पीओ बनने के लिए आपको IBPS की परीक्षा देनी होती है, जिसमे कुल तीन चरण में परीक्षा ली जाती है। आगे इस ब्लॉग में हमने उन चरणों को विस्तार से समझाया है। इस परीक्षा को देने के उम्मीदवार का पात्रता मानदंड पूरा करना आवश्यक है। 

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी ,रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड जैसे विषय शामिल हैं, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित होता है। इस परीक्षा के लिए उम्मदीवार हो 1 घंटे का समय दिया जाता है। जिसमे Negative marking भी होता है। जिससे प्रत्येक गलत जवाब पर आपका 1/4 अंक काट लिया जाता है। 

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ सकता है। मुख्य परीक्षा में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिस्ट एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल इकॉनमी एंड बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, जैसे विषय शामिल हैं। यह पेपर 200 अंक का होता है। जिसके लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में भी प्रारंभिक परीक्षा की तरह Negative marking होता है। प्रारंभिक और मुख्या परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

साक्षात्कार (Interview )

इंटरव्यू में उम्मीदवार का योग्यता, शारीरिक, मानसिक और तत्परता की जांच किया जाता है। इसमें उम्मीदवार से कुछ सवाल किये जाते है, जिसका उनको सटीक जवाब देना होता है। इन सभी परीक्षाओ में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार को बैंक पीओ के पद पर पोस्टिंग दिया जाता है। 

बैंक पीओ के प्रकार

अभी तक हमने देखा की Bank PO Kaise Bane अब हम ये भी जान लेते हैं की, बैंक पीओ कितने प्रकार के होते है। इससे उम्मीदवार अपना बैंक पीओ का छेत्र चुन सकते हैं।  

  1. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पीओ: जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कार्यरत होते हैं, उन्हें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पीओ कहते है। ये ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते हैं। 
  2. निजी क्षेत्र के बैंक पीओ: जो छेत्र के निजी बैंको में कार्यरत होते हैं, उन्हें निजी क्षेत्र के बैंक पीओ कहते है। जिनमे ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक आदि शामिल हैं। 
  3. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीओ: जो सरकारी बैंकों में कार्यरत होते हैं, उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीओ कहते है। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) आदि शामिल हैं।
  4. विकास बैंक पीओ: जो विकास बैंकों में कार्यरत होते हैं, उन्हें विकास बैंक पीओ कहते है। इनमें नाबार्ड (NABARD), एक्सिम बैंक (EXIM Bank) और SIDBI शामिल हैं। 
  5. विशेषज्ञ पीओ: जो विशेष क्षेत्रों में कुशल होते हैं, उन्हें विशेषज्ञ पीओ कहते है। जैसे आईटी, मार्केटिंग, एचआर, कृषि आदि। 

इतने प्रकार के बैंक पीओ होते है जो बैंक को सुचारु रूप से चलने में मदद करते है।  

बैंक पीओ को मिलने वाले लाभ

  • बैंक की नौकरी करने से एक स्थिरता बनी रहती है। 
  • इसमें नौकरी छूटने के चांस कम रहते है। 
  • इसमें खतरे का भी कोई डर नहीं रहता। 
  • सैलरी भी अच्छी मिलती है, और कुछ समय बाद सैलरी में बढ़ोतरी भी होता है। 
  • बैंक में नौकरी करने से आपको समाज में भी बहुत सम्मान मिलता है। 
  • बैंक पीओ की नौकरी करने से आपका प्रमोशन भी बहुत जल्दी होता है। 
  • आगे चलकर उम्मीदवार बैंक मैनेजर भी बन सकते हैं। 
  • बैंक पीओ को विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे – एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) डीए (महंगाई भत्ता), और अन्य भत्ते मिलते हैं।
  • बैंक पीओ को लोन में छूट, चिकित्सा में छूट और अन्य सुविधाएं भी मिलती है। 
  • सरकारी बैंको में पेंशन भी मिलता है, जिससे आर्थिक रूप से बहुत लाभ मिलता है। 

BANK PO KI TAIYARI KAISE KARE | बैंक पीओ बनने के लिए तैयारी कैसे करे 

  • सबसे पहले आप जिस बैंक में पीओ बनना चाहते हैं, उस बैंक की परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे।
  • ज्यादातर बैंक में पीओ बनने के लिए उम्मीदवार को IBPS PO की परीक्षा देनी होती है, इसलिए IBPS PO के सिलेबस को समझें। 
  • सिलेबस समझने के बाद आवश्यक किताबो, नोट्स, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को इक्कठा करें।  
  • इसके बाद एक टाइम टेबल बनायें। 
  • करंट अफेयर्स के लिए रोज मैगजीन, अख़बार और न्यूज़ पढ़ें और सुनें।
  • यदि आप किसी विषय में कमजोर हैं तो उसके लिए ऑनलाइन लर्निंग या किसी अध्यापक का सहारा लें। 
  • पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र अधिक से अधिक हल करें, जिससे आपको एक आईडिया लग जायेगा की कैसे  प्रश्न परीक्षा में आते है। 
  • पढाई में नियमितता बनाये रखे। 
  • कमजोर विषयों के लिए एक्स्ट्रा टाइम निकालें।
  • अपनी तैयारी को परखने के लिए समय-समय पर मॉक टेस्ट और इंटरव्यू दें। 
  • जितना हो सके रिवीजन करते रहें। 

बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है?

बैंक पीओ की सैलरी 23000 से 45000 तक होती है। इसके साथ ही उन्हें कुछ भत्ते मिलते हैं। यह सैलरी सरकारी और प्राइवेट बैंक के आधार पर कम-ज्यादा होती है। 

सरकारी बैंक में बैंक पीओ की शुरुआती सैलरी लगभग 23,000 से 27,000 रुपये तक होती है, लेकिन इसमें विभिन्न भत्ते और लाभ जोड़ने के बाद यह सैलरी बढ़कर 42,000 से 45,000 रुपये तक पहुंच जाती है

प्राइवेट बैंक में बैंक पीओ की शुरुआत सैलरी 23,000 से 30,000 रुपये प्रति महीने के बीच होती है। हालांकि, महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), स्पेशल अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे विभिन्न भत्ते मिलाकर प्राइवेट बैंक पीओ की कुल सैलरी 40,000 से 60,000 रुपये तक हो सकती है।

बैंक पीओ से बैंक मैनेजर कैसे बने

अभी तक हमने जाना की  Bank PO Kaise Bane अब हम जानते है की बैंक पीओ से बैंक मैनेजर कैसे बने। 

  • बैंक पीओ से बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको बैंक पीओ के पद पर कुछ साल तक अनुभव प्राप्त करना होगा। 
  • उसके बाद बैंक द्वारा आयोजित किये जाने वाले आंतरिक परीक्षाओ में भाग लें।   
  • जिनको पास करने के बाद आपको मैनेजर के पद पर प्रमोट किया जाता है। 
  • मैनेजर बनने के बाद अच्छे अनुभव के लिए बैंकिंग के छेत्र में दिन प्रतिदिन हो रहे बदलाव के अनुसार खुद को उप टु डेट करते रहे। 
  • बैंक के नए नियमो ,नीतिओ और तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे, जिससे आपको बैंक मैनेजर बनने में और आसानी होगी। 

निष्कर्ष 

इस ब्लॉग में हमने आपको Bank PO Kaise Bane विस्तार से समझाया है। बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है। जिसके बाद उन्हें IBPS PO परीक्षा देनी पड़ती है। उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात उन्हें बैंक पीओ के पद पर नियुक्त किया जाता है। बैंक पीओ की तैयारी  के लिए उम्मीदवार को लिजिट स्टडी मटेरियल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही, समय-समय पर उम्मीदवार को मॉक टेस्ट और इंटरव्यू देते रहना चाहिए। आशा है, इस ब्लॉग को पढ़कर आपको बैंक पीओ से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे।

यह भी पढ़ें: बैंक में कितने पोस्ट होते हैं?

FAQs

बैंक में पीओ बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

बैंक पीओ बनने के लिए आपको स्नातक (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में पास होना चाहिए, जैसे कि BA., Bcom, Bsc

बैंक पीओ बनने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

बैंक पीओ बनने के लिए न्यूनतम उम्र 18 होनी चाहिए।

बैंक पीओ बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

बैंक पीओ के लिए किसी भी सब्जेक्ट से पढाई कर सकते है। लेकिन बैंकिंग के लिए कॉमर्स से पढाई करना ज्यादा अच्छा होता है।

बैंक PO का एग्जाम कैसे होता है?

बैंक पीओ की परीक्षा तीन चरणों में होती है: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार

बैंक पीओ की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

बैंक पीओ की शुरुआती सैलरी लगभग 23,000 से 27,000 रुपये होती है, लेकिन भत्तों और लाभों के साथ यह 42,000 से 45,000 रुपये तक बढ़ जाती है।

SBI PO बनने के लिए मुझे क्या करना होगा?

SBI PO बनने के लिए आपको SBI PO परीक्षा में पास होना पड़ेगा।

क्या बैंक पीओ सेफ जॉब है?

जी हां, बैंक पीओ एक स्थिर और सेफ नौकरी है, क्योंकि यह सरकारी नौकरी के अंतर्गत आती है।

PO का फुल फॉर्म क्या है?

PO का फुल फॉर्म है Probationary Officer

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles