BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE: जानिए कैसे बने बैंक मैनेजर

BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में सभी आरामदायक नौकरीओ में बैंक की नौकरी भी एक आराम दायक नौकरी है। जिसमे आपको केवल बैंक में ही बैठ कर अपना काम करना रहता है। इसके साथ ही, बैंक की नौकरी में आपको बहुत ही अधिक सुविधाएँ भी मिलती हैं लेकिन लोगों को यह नहीं पता की BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE.

आज के इस ब्लॉग में हम आप को बताने वाले है की BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE . इसके साथ ही, BANK KI JOB KE LIYE QUALIFICATION, BANK SECTOR JOB KE LIYE YOGYTA, BANK ME JOB KE LIYE KONSA COURSE KARE, BANK JOB KE LIYE KONSA COMPUTER COURSE KARE, BANK ME SALARY KITNI HOTI HAI जैसे कई सवालों के जवाब भी हम आपको देने वाले हैं। आपके मन में बैंक नौकरी को लेके उठ रहे सभी सवालो के जवाब हम इस ब्लॉग में देने वाले हैं, जिससे आप को पूर्ण रूप से संतुस्टी मिल जाएगी। 

BANK KI JOB KE LIYE QUALIFICATION | BANK SECTOR JOB KE LIYE YOGYTA

  • आवेदक कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास होना चाहिए । 
  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास ग्रेजुएसन/स्नातक की डिग्री में कम से कम 50 % अंक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। 
  • अच्छे पदों के लिए आवेदक के पास एक कंप्यूटर की डिग्री होनी चाहिए।  
  • आवेदक को अंग्रेजी भाषा भी पढ़ना और लिखना आना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बिच होनी चाहिए। 

ज्यादातर सरकारी बैंकों की परीक्षाएं IBPS, RBI, और SBI द्वारा नियुक्त की जाती हैं। इसलिए हर एक परीक्षा के लिए शैक्षिणिक योग्यताएं अलग-अलग होती हैं।

IAS BANNE KE LIYE KYA ZAROORI HAI: जानिए कैसे करें तगड़ी तैयारी

BANK ME JOB KAISE PAYE | BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE

  • सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास कर लें। 
  • इसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री करे लें और हो सके तो बैंकिंग से सम्बंधित डिग्री ही करें। 
  • स्नातक डिग्री होने के बाद बैंकिंग परीक्षाएं जैसे SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, और RBI के लिए तैयारी शुरू कर दें। 
  • परीक्षाओं का नोटिफिकेशन आते ही, उनके लिए फॉर्म भर दें। 
  • इसके बाद सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करें। 
  • प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा को पास करें। 
  • दोनों लिखित परीक्षाओं को पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड को पास करें। 
  • इसके बाद दस्तावेज वेरीफाई करवा लें, जिसके होते ही पोस्टिंग कर दी जाती है।

12TH KE BAAD BANK ME JOB KAISE KARE | 12th के बाद बैंक में जॉब जैसे करे

  • सबसे पहले मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक डिग्री कर लें, हो सके बैंकिंग कोर्स ही करें।
  • इसके बाद बैंकिंग परीक्षाएं जैसे SBI PO, IBPS PO, SBI Clerk, IBPS Clerk की तयारी शुरू कर दें। 
  • इसके साथ ही, नोटिफिकेशन आते ही इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भी दें। 
  • परीक्षा में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करें। 
  • इसके बाद मुख्या परीक्षा को पास करें। 
  • अब इंटरव्यू राउंड को पास करें। 
  • इसके बाद अपना दस्तावेज वेरीफाई करवा लें, जिसके बाद आपकी पोस्टिंग कर दी जाएगी।

बैंक में नौकरी के लाभ 

  • बैंक की नौकरी बिलकुल सुरक्षित रहती है, जो सायद ही कभी ख़त्म हो सकती है।
  • बैंकिंग क्षेत्र सख्त नियमों के साथ काम करता है, जिससे स्थिरता बनी रहती है और वित्तीय जोखिम (Financial Risk) कम होते हैं।
  • बैंकिंग क्षेत्र में वेतन बाकि क्षेत्र के नौकरियों के वेतन के मुकाबले ज्यादा होता है। 
  • बैंक क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा, रिटायरमेंट योजना, पेड लीव जैसी अन्य सुविधाएँ भी मिलती हैं। 
  • बैंक कर्मचारियों को समाज में ऊँचे नजरिये से भी देखा जाता है। 

बैंक में आप कौन कौन से पद होते हैं

  • IBPS PO (CWE PO/MT)
  • IBPS RRB क्लर्क
  • IBPS RRB PO
  • IBPS SO (CWE SO)
  • RBI ऑफिस असिस्टेंट
  • RBI अफसर Grade B
  • RBI ऑफीसर Grade C
  • SBI क्लर्क
  • SBI PO (Probationary Officer)
  • SBI SO (Specialist Officer)
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • कंप्लायंस अफसर
  • लोन अफसर
  • डाटा एनालिस्ट
  • बैंक कैशियर

GOVERNMENT BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE | सरकारी बैंक में जॉब के लिए क्या करें

सरकारी BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE यह जानने के लिए हमने निचे कुछ बिंदुओं को बताया है, जो की कुछ इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले 12th तक की पढाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी करे।
  • फिर उसके जिस बैंक के जिस पद के लिए तैयारी करनी है, उस पद के आधार पर डिग्री का चयन करें। 
  • हो सके तो किसी बेसिक कंप्यूटर कोर्स को कर लें। 
  • इसके बाद जिस पद पर नौकरी करनी है, उस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर दें। 
  • फॉर्म भरने के बाद परीक्षा के सभी चरणों को पास करें। 
  • इसके बाद ट्रेनिंग अवधि को पूरा करें।  
  • ट्रेनिंग अवधि ख़त्म होते ही पोस्टिंग हो जाती है।

PRIVATE BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE | प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए क्या करें

निजी बैंक में नौकरी करने के लिए आपको निचे नीचे दिए गए चरणों को ध्यान से फॉलो करना पड़ेगा, जो की कुछ इस प्रकार हैं: 

  • सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास कर लें। 
  • इसके बाद कोई भी बैंकिंग से सम्बंधित कोर्स कर लें। 
  • अब जिस बैंक में नौकरी चाहिए उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद करियर ऑप्शन में जाएँ। 
  • अब आपके सामने खाली पदों की सूचि दिखाई देगी। 
  • इसमें से जिस पद पर नौकरी करनी उस पद के लिए फॉर्म भर कर जमा कर दें। 
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा, जिसमे पास होने पर आपको नौकरी दे दी जाती है। 

BANK ME SALARY KITNI HOTI HAI | बैंक में वेतन कितना होता है

पदGovernment Bank SalaryPrivate Bank Salary
Bank Manager₹7.2 – ₹10.17 LPA₹8.6 – ₹12.5 LPA
Bank Clerk₹3 – ₹5 LPA₹4 – ₹7 LPA
Relationship Manager₹5 – ₹8 LPA₹8 – ₹15 LPA
Bank Officer₹4.5 – ₹7 LPA₹6 – ₹10 LPA

BANK ME JOB KE LIYE KONSA COURSE KARE | बैंक में जॉब के लिए कौनसा कोर्स करे 

BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE यह जानने के बाद उम्मीदवारों के मन में यह सवाल आ रहा होगा की बैंक में नौकरी के लिए कोर्स कौन सा करें? तो उसके लिए हमने कुछ कोर्स के नाम निचे दिए हैं। यह कोर्स बैंक में नौकरी लेने के लिए आपके काम आएंगे। 

  • BA in Banking and Finance
  • BA in Banking and Financial Planning
  • BCom in Banking
  • BSc in Banking and Finance
  • MCom in Banking and Finance
  • PGDM in Banking and Financial Services

BANK JOB KE LIYE KONSA COMPUTER COURSE KARE | बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स

निचे दिए गए कंप्यूटर कोर्स आपको बैंक में नौकरी पाने में काम आने वाले हैं। जो की कुछ इस प्रकार हैं:

  • DCA (Diploma in Computer Applications)
  • PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications)
  • ADCA (Advanced Diploma in Computer Applications)
  • Tally Course

BANK MANAGER KAISE BANE | बैंक में मैनेजर कैसे बने ?

आपने यह तो जान लिया की BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE लेकिन कुछ लोग सोचते हैं की वे सीधा बैंक मैनेजर बने सकते हैं। आपको बता दें, की किसी भी बैंक में कोई भी व्यक्ति सीधे मैनेजर के पद पर नियुक्त नहीं हो सकता है। आपको मैनेजर के पद पर जाने के लिए सबसे पहले बैंक पीओ के पद पर होना अनिवार्य है, क्युकी पीओ के प्रमोशन के बाद ही आप मैनेजर बन सकते है।

पीओ के पद पर 3 से 4 साल तक कार्यरत रहते हुए पूरी जिम्मेदार और ईमानदारी के साथ काम करना होता है। क्युकी किसी बैंक की पूरी जवाबदेही बैंक मैनेजर के ऊपर ही रहती है। बैंक मैनेजर बनने से पहले उम्मीदवार के पास अनुभव होना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि किसी बैंक को सुचारु रूप से चलाने के लिए बैंक मैनेजर ही पूरी तरह से जिम्मेदार होता है। इसलिए बैंक में मैनेजर के पद पर सीधे भर्ती नहीं होती है।

FAQs

बैंक में जॉब कैसे पाए ?

बैंक में जॉब करने के लिए आपको IBPS, RBI, और SBI की परीक्षाएं पास करनी होंगी।

12th के बाद बैंक में नौकरी कैसे करे ?

12th पास करने के बाद आप प्राइवेट बैंक में फील्ड अफसर के रूप में काम कर सकते है इसके लिए आपको एक बायोडाटा बनाकर किसी भी नजदीकी निजी बैंक में संपर्क करना होगा।

बैंक में सैलरी कितनी होती है ?

बैंक में सैलेरी 3 LPA से 15 LPA तक ही सकती है। 

बैंक में क्लर्क का काम क्या होता है ?

बैंक में क्लर्क का काम कस्टमर का KYC करना , डॉक्मेंट को फाइल में संभाल कर रखना, जैसे कई छोटे काम करने होते है।

प्राइवेट बैंक में क्या होता है ?

प्राइवेट बैंक वह बैंक होता है जो किसी निजी व्यक्ति या फिर निजी कम्पनी के द्वारा चलाया जाता है और जिसका संचालन निजी संस्था या व्यक्ति के द्वारा किया जाता है।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने आपको BANK ME JOB KE LIYE KYA KARE बताया है। बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको IBPS, RBI, और SBI की परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। इसके साथ ही, अगर आपको निजी बैंकों में नौकरी करनी है तो उसके लिए आप उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी बैंकों में निजी बैंको की तुलना में सैलेरी ज्यादा मिलती है, लेकिन सरकारी बैंक में नौकरी ज्यादा सुरक्षित होती है। अगर आप सच में बैंक में नौकरी पाना चाहता हैं, तो आपको मन लगा कर पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बैंक की तैयारी के लिए सब्जेक्ट

यह भी पढ़ें: बैंक में कितने पोस्ट होते हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles