10TH KE BAAD ITI COURSE: 8 सबसे अच्छे कोर्स कौन से हैं?

10TH KE BAAD ITI COURSE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10TH KE BAAD ITI COURSE: जो छात्र जल्दी से जल्दी काम सिख कर नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए 10TH KE BAAD ITI COURSE सबसे अच्छे विकल्प में से एक हो सकता है। जिसमे आपको अलग-अलग इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग सर्टिफिकेशन कोर्स दिए जाते हैं।

इन कोर्सेज को करने के बाद आप इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, प्लम्बर, और तकनीशियन जैसे नौकरियों के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। ये नौकरियां सरकारी और प्राइवेट दोनों ही फील्ड में मिल सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे 10TH KE BAAD ITI COURSE के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हे करने के बाद आपको एक अच्छी सैलेरी वाली नौकरी जल्द से जल्द मिल सकती है। इसके साथ हम उन नौकरियों की पात्रता, फीस और कितनी सैलेरी मिल सकती है, उसके बारे में भी बताएँगे।

Kya 10th Ke Baad Iti Kar Sakte Hain | क्या 10th के बाद आईटीआई कर सकते हैं

हां, 10वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं। आईटीआई एक व्यावसायिक कोर्स है जो आपको तकनीकी और प्रैक्टिकल कौशल सिखाता है। 10वीं पास होने के बाद आप आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड्स जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, प्लंबर, मशीनिस्ट, और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे कोर्स चुन सकते हैं।

TOP 8 10TH KE BAAD ITI COURSE | 10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स

10TH KE BAAD ITI COURSE बहुत से हैं, जिनमे से हम आपको टॉप 8 कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं। इन कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलेरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं।

कोर्स अवधिसैलेरी
फिटर2 वर्ष2.5 LPA से 5 LPA
इलेक्ट्रीशियन2 वर्ष2.5 LPA से 4 LPA
वेल्डर2 वर्ष1.5 LPA से 3 LPA
मैकेनिक मोटर व्हीकल2 वर्ष1.5 LPA से 3 LPA
मैकेनिक-डीजल1 वर्ष1.2 LPA से 4 LPA
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट1 वर्ष1.5 LPA से 4 LPA
सिविल ड्राफ्ट्समैन2 वर्ष2.5 LPA से 5 LPA
प्लम्बर1 वर्ष1.5 LPA से 3 LPA

फिटर (Fitter)

10TH KE BAAD ITI COURSE की लिस्ट में आईटीआई फिटर कोर्स एक ऐसा इंजीनियरिंग वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमे आपको मैकेनिकल सिस्टम को इनस्टॉल करना, जोड़ना और मेंटेनन्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही आपको ड्रिलिंग, वेल्डिंग और फिटिंग टेक्निक जैसे टॉपिक के बारे में भी पढ़ाया जाता है।

फिटर कोर्स 2 वर्षों का होता है जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होता है। यह कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों ही सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं।

फिटर कोर्स करने के बाद आप मशीन फिटर, पाइप फिटर, मैकेनिकल फिटर जैसी नौकरियां कर सकते हैं। जिसमे आपके 2.5 LPA से लेकर 5 LPA तक की सैलेरी मिल सकती है।

इलेक्ट्रीशियन (Electrician)

इलेक्ट्रीशियन आईटीआई एक ऐसा इंजीनियरिंग वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमे आपको वायरिंग, लाइटिंग, सोल्डरिंग, होम एप्लायंस, और इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स जैसे टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इलेक्ट्रीशियन कोर्स में आपको टेक्निकल नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल स्किल्स भी सिखने मिलता है।

इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के लिए भी आपको 2 वर्षों का समय लगेगा, जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्र वायरमैन, लाइनमैन, और तकनीशियन जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही फील्ड में नौकरी कर सकते हैं। जिसमे आपको 2.5 LPA से 4 LPA तक की सैलेरी मिल सकती है। इसके आलावा आप खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं।

वेल्डर (Welder)

वेल्डर आईटीआई का ऐसा इंजीनियरिंग वोकेशनल प्रोग्राम है, जिसमे आपको वेल्डिंग करने के टेक्निक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को लोहे के ढांचों को जोड़ना और बनाना सिखाया जाता है, जो की मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्किल है।

वेल्डर कोर्स को करने के लिए आपको 1 वर्ष का समय लगेगा जिमसे कुल 2 सेमेस्टर होते हैं। वेल्डर कोर्स को करने के बाद आप पाइप वेल्डर, आर्क वेल्डर, और मरीन वेल्डर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

ये नौकरिया पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही फील्ड में मिल सकती हैं। जिसमे आपको 1.5 LPA से लेकर 3 LPA तक की सैलेरी मिल सकती है। इसके साथ ही, वेल्डर कोर्स करने के बाद आप खुदका दुकान खोल सकते हैं।

मैकेनिक मोटर व्हीकल (Mechanic Motor Vehicle)

10TH KE BAAD ITI COURSE की लिस्ट में फिटर आईटीआई कोर्स ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमे छात्रों को गाड़ियों के इंजन, ब्रेक, पिस्टन और ट्रांसमिशन जैसे टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही, छात्रों को मोटर व्हीकल बनाना, और सर्विस करना भी सिखाया जाता है।

मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड करने के लिए आपको 2 वर्षों का समय लगता है, जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्र मोटर मैकेनिक, तकनीशियन, और सुपरवाइजर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

ये नौकरिया प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में मिल सकती हैं। जिसमे आपको 1.5 LPA से 3 LPA तक की सैलेरी मिल सकती है। इसके साथ ही आप खुद मैकेनिक बिज़नेस कर सकते हैं।

ITI MACHINIST COURSE DETAILS IN HINDI: फायदे, पात्रता, जॉब्स और सैलेरी

मैकेनिक-डीजल (Mechanic Diesel)

मैकेनिक (डीजल) आईटीआई का ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमे आपको डीजल इंजन को बनाने, उसमे उपयोग किये जाने वाले पार्ट्स, और मैंटेनेंस जैसे टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही आपको प्रैक्टिकल स्किल्स भी सिखने मिलता है।

डीजल मैकेनिक कोर्स करने के लिए 1 वर्ष का समय लगता है, जिसमे कुल 2 सेमेस्टर होते हैं। डीजल मैकेनिक कोर्स को पूरा करने पर आप ऑटो तकनीशियन, मैकेनिक, और स्पेयर पार्ट्स सेल्स असिस्टेंट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

ये नौकरियां आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में मिल सकती हैं। जिसमे आपको 1.2 LPA से 4 LPA तक की सैलेरी मिल सकती है।

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट आईटीआई का ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमे आपको कम्प्यूटर ऑपरेशन और बेसिक प्रोग्रामिंग के टॉपिक्स पढ़ाये जाते हैं। जिसमे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मिनी और माइक्रो नेटवर्क्स शामिल हैं।

10TH KE BAAD ITI COURSE लिस्ट के COPA कोर्स को करने के लिए 1 वर्ष का समय लगता है, जिसमे कुल 2 सेमेस्टर होते हैं। COPA कोर्स पूरा करने के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री, डाटा कैप्चर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

COPA कोर्स करने पर आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों ही सेक्टर में नौकरियां मिल सकती हैं। जिसमे आपको 2 LPA से 5 LPA तक की सैलेरी मिल सकती है।

सिविल ड्राफ्ट्समैन (Civil Draughtsman)

सिविल ड्राफ्ट्समैन आईटीआई का ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जसिमे छात्रों को बिल्डिंग प्लान और ड्राइंग से सम्बंधित टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इन ड्रॉइंग्स को मैन्युअली बनाने के लिए छात्र स्केल, हैंडबुक, और ड्राफ्टिंग टेबल जैसे सामान का उपयोग करते हैं। लेकिन आजकल यह काम CAD सॉफ्टवेयर में किया जाता है।

सिविल ड्राफ्ट्समैन का कोर्स करने के लिए 2 वर्षों का समय लगता है, जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्र आर्किटेक्चर असिस्टेंट और पाइपिंग ड्राफ्ट्समैन जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

यह कोर्स करने पर आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों ही टाइप की नौकरियां मिल सकती हैं। जिसमे आपको 2.5 LPA से 5 LPA तक की सैलेरी मिल सकती है।

प्लम्बर (Plumber)

प्लम्बर आईटीआई का ऐसा नॉन इंजीनियरिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमे प्लंबिंग के अलग-अलग सिस्टम्स के बारे में पढ़ाया जाता है। जिनमे एयर कंडीशनिंग यूनिट्स, बाथरूम फिटिंग और उन्हें रिपेयर करना शामिल हैं।

प्लम्बर कोर्स करने के लिए 1 वर्ष का समय लगता है, जिसमे कुल 2 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स को करने पर छात्र ड्रेनर, प्लम्बर, और पाइप फिटर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।

10TH KE BAAD ITI COURSE लिस्ट के प्लम्बर का कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।

10th Ke Baad Iti Karne Ke Fayde | 10th के बाद आईटीआई करने के फायदे

  • आईटीआई कोर्स आपको कम समय में रोजगार के लिए तैयार करता है।
  • आईटीआई में विभिन्न ट्रेड्स में प्रैक्टिकल और तकनीकी ज्ञान मिलता है।
  • आईटीआई कोर्स की फीस बाकी कोर्स की तुलना में कम होती है।
  • आईटीआई कोर्स करने से रेलवे, बिजली विभाग और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के लिए पात्रता।
  • आईटीआई करने से मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और अन्य इंडस्ट्री में नौकरी के अवसर।
  • आईटीआई करने के बाद खुद का काम शुरू कर सकते हैं, जैसे इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर या प्लंबर।
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
  • आईटीआई में अलग-अलग फील्ड वाले कोर्स जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फैशन डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध हैं।
  • आईटीआई करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10,000 से ₹20,000 के बीच होती है।

12th के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट

  • इलेक्ट्रिशियन
  • फिटर
  • वेल्डर
  • मैकेनिक
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
  • स्टेनोग्राफी 
  • ड्राफ्ट्समैन 
  • सर्वेयर
  • रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
  • प्लंबर
  • टर्नर
  • मशीनिस्ट
  • पेंटर
  • ड्रेस मेकिंग
  • फैशन डिजाइनिंग
  • टूल एंड डाई मेकिंग
  • फाउंड्रीमैन
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
  • हाउसकीपिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  • हेल्थकेयर असिस्टेंट
  • लैब असिस्टेंट 
  • फूड प्रोसेसिंग
  • कुकरी 
  • ब्यूटी एंड वेलनेस
  • कारपेंटर
  • इंटीरियर डिजाइनिंग
  • ऑटोमोबाइल मैकेनिक
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • टूरिज्म और ट्रैवल असिस्टेंट

ये आईटीआई कोर्स 12वीं के बाद तकनीकी और व्यावसायिक कौशल प्रदान करते हैं और रोजगार के बेहतर अवसर देते हैं।

ITI Girl Course List In Hindi | लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट

  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
  • स्टेनोग्राफी
  • फैशन डिजाइनिंग
  • सिलाई
  • ब्यूटी एंड वेलनेस
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • हेल्थकेयर और नर्सिंग असिस्टेंट
  • लैब असिस्टेंट
  • फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट
  • फूड प्रोसेसिंग
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
  • ड्रेस मेकिंग
  • इंटीरियर डिजाइनिंग
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट
  • फोटोग्राफी
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • बैकिंग और कन्फेक्शनरी
  • टूरिज्म एंड ट्रैवल असिस्टेंट
  • हाउसकीपिंग
  • मल्टीमीडिया और एनिमेशन
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
  • कॉल सेंटर असिस्टेंट
  • कुकरी
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव
  • केमिस्ट्री लैब असिस्टेंट
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग
  • ऑफिस असिस्टेंट
  • इवेंट मैनेजमेंट असिस्टेंट
  • पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट
  • फाइनेंशियल एडवाइजर

ये सभी आईटीआई कोर्स लड़कियां कर सकती हैं, जो उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करेंगे और आधुनिक कौशल सिखाएंगे।

10TH KE BAAD ITI COURSE के लिए पात्रता

10TH KE BAAD ITI COURSE करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरुरी है, जो की कुछ इस प्रकार हैं:

  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास करना होगा।
  • इसके साथ ही कुछ कोर्स करने के लिए आपके 10th में 50% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • इन कोर्स में एडमिशन लेते वक़्त आपकी उम्र 14 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

10TH KE BAAD ITI KAISE KARE | AFTER 10TH ITI COURSE

  • सबसे पहले अपने कोर्स के लिए कॉलेज ढूंढे।
  • इसके बाद ऑफलाइन या ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरें।
  • अड्मिशन फॉर्म भरने के बाद एंट्रेंस एग्जाम दें।
  • एंट्रेंस एग्जाम में पास होने पर, अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाएं।

ITI KE BAAD JOB KAISE KARE

अलग-अलग ट्रेड से पढ़कर छात्र अलग-अलग नौकरियां कर सकते हैं।

  • आईटीआई करने के बाद आप बहुत से प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आईटीआई करने के बाद आप इंडियन आर्मी की नौकरी कर सकते हैं।
  • आईटीआई करने के बाद आप BHEL में SAIL में नौकरियां कर सकते हैं।
  • आईटीआई करने के बाद आप DRDO के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • आईटीआई करने के बाद आप CRPF की भी नौकरी कर सकते हैं।

Conclusion

आशा है, Vidyasanchaar के इस ब्लॉग को पढ़कर आपको 10TH Ke Baad Iti Course के बारे में पता चल गया होगा। 10th के बाद आप आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, प्लंबर, मशीनिस्ट, और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे ट्रेड कर सकते हैं। आपको अपने रूचि और फ्यूचर स्कोप के आधार पर कोर्स करना चाहिए। 

FAQs

10th के बाद आईटीआई कितने साल का होता है?

10th के बाद आईटीआई 6 महीने से लेकर 2 साल तक का हो सकता है।

10वीं के बाद कौन सा आईटीआई कोर्स सबसे अच्छा है?

10वीं के बाद फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और COPA सबसे अच्छा कोर्स हो सकता है।

दसवीं के बाद आईटीआई करने से क्या होता है?

दसवीं के बाद आईटीआई करने से आप प्रोफेशनल स्किल्स जल्दी सिख सकते हैं।

सरकारी आईटीआई की फीस कितनी है?

सरकारी आईटीआई की फीस 1000 से 5000 तक हो सकती है।

क्या मैं 10वीं के बाद आईटीआई में शामिल हो सकता हूँ?

हां, आप 10वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं। इसमें कई ट्रेड्स उपलब्ध हैं जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, और कंप्यूटर ऑपरेटर।

10 वीं आईटीआई या डिप्लोमा के बाद सबसे अच्छा कौन सा है?

10 वीं के बाद अगर आप जल्दी नौकरी चाहते हैं, तो आईटीआई बेहतर है और अगर आप उच्च शिक्षा और तकनीकी ज्ञान चाहते हैं, तो डिप्लोमा अच्छा विकल्प है।

आईटीआई करने के लिए कक्षा 10 में कितने परसेंट चाहिए?

आईटीआई करने के लिए कक्षा 10 में 40 से 50 परसेंट चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of Sarvesh

Sarvesh

A blogger specializing in education, tech, finance, and gaming. So far, I have worked on multiple blogs related to my specialties, sharing insights and information to help my readers navigate these dynamic fields. My passion for education, technology, finance trends, and gaming culture drives me to create engaging content that informs and entertains.

Related Articles